अति आदि किला कृषि खिला छिला छवि तिल दिल रवि पिता जिला गति चित्र चिप टिंडा दिन दिला पति पिन बिल मिल मित्र रिया रीति रूचि लिख विधा विष शिक्षा शिव सिर सिल हिल हानि जिला अतिथि अधिक अनिल कविता कितना किताब किनारा किरण किराया किसान किसका ख़िताब किरण खिलाड़ी गणित गिनती गिरना गिलास चरित्र चिड़िया चिमटा चिराग टिकट टिकिया तकिया तितली तिनका दक्षिण दिमाग दिवस धनिया नाविक निकट नियम निराश निवास निशान पवित्र पहिया बारिश बिजली बिटिया डाकिया डिबिया डलिया तकिया माचिस मिठाई विमान सितार सियार हिरण हिसाब इतिहास किशमिश गिरगिट छिपकली झिलमिल दिसंबर नागरिक परिवार पिकनिक मिलावट रिमझिम विद्यालय साइकिल
इ की मात्रा वाले वाक्य
कविता पढ़ । सितार बजा । बारिश आई । किसमिस खा । नारियल ला । हिसाब लिख । दिन निकल आया । माचिस मत जला । साइकिल पर बाजार जा । विमल गाना गा ।
शनिवार का दिन था । रिमझिम बारिश हुई । रविवार तक शिखा आई । रवि कविता लिख रहा था । पिकनिक पर चल । नितिन गिटार बजा । हिल मिल कर रह ।
विशाल दिसंबर तक आ रहा है । निशा किताब निकाल कर पढ़ । विमल गणित पढ़ता था । नदी जा कर अपना दिल बहला । डाकिया निशा का डाक लाया ।
पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.
दो अक्षर
के अमात्रिक शब्द, तीन
अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार
अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ
की मात्रा, इ की
मात्रा, ई की
मात्रा, उ की
मात्रा , ऊ
की मात्रा, ऋ
की मात्रा,
ए
की मात्रा, ऐ
की मात्रा, ओ की
मात्रा, औ की
मात्रा, अं
की मात्रा, अः
की मात्रा
No comments:
Post a Comment