Wednesday 26 September 2018

संख्या ज्ञान,गिनती एवं जोड़ घटाना गुणा भाग हेतु टीएलएम (Multi Mathematical Intelligence Stick Toy)

प्राथमिक स्तर पर संख्या ज्ञान, जोड़, घटाना, गुणा और भाग का प्रारंभिक ज्ञान देने के लिए "Multi Mathematical Intelligence Stick Toy" अत्यंत ही उपयोगी TLM  है।
इसको आप स्वयं बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए आप
बेंत/बांस/कोई अन्य लकड़ी की पतली पतली डंडी ,चार अलग अलग रंग, रंगीन टेप और दफ़्ती की आवश्यक्ता है। लकड़ी के छोटे डंडी के जगह पर आप पेंसिल का उपयोग भी कर सकते हैं।
इन छोटी डंडियों अथवा पेंसिल को 10 10 के समूह में बना कर 4 रंगों से रंग ले। दफ़्ती की सहायता से ➕ ➖ ✖ ➗ और = का चिन्ह बना कर उसे विभिन्न रंगों से रंग दें या रंगीन टेप लगा दें। दफ़्ती के ही छोटे छोटे टुकड़े काटकर उसपर रंगीन टेप से 0 से 9 तक की गिनती लिख लें।
छात्र को कुछ डंडियां देकर गिनने को कहे और जब वो उसे संख्या रूप अर्थात 3 डंडी, 4 डंडी बताता है तो उसे उस समय 3 अथवा 4 संख्या की पहचान कराएं एवं कॉपी पर लिखने का प्रयास करने को कहें।  दो छात्रों को आप कुछ डंडियां देकर, उन्हें एकसाथ मिलाकर एक साथ गिनने को कहें। जब छात्र सही सही गिनने लगे तो ➕  की संक्रिया चिन्ह समेत समझा सकते हैं। इसी प्रकार घटाना  ➖  गुणा  ✖  और भाग ➗ को भी क्रमिक रूप से समझाया जा सकता है।
जो अध्यापक अध्यापिका इसे बनाने में समय/संसाधन नही दे पा रहे वो इसे AMAZON SHOPPING से मंगा सकते हैं। यह वहां भी उपलब्ध है।

धन्यवाद
आशुतोष नाथ तिवारी
शिक्षक सम्प्रेषण मंच

Sunday 23 September 2018

जनतांत्रिक पद्धति से हुआ प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में छात्र प्रतिनिधियों का चुनाव.

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत ,ब्लाक बैतालपुर, जनपद देवरिया में दिनांक 20 सितंबर 2018 को जनतांत्रिक पद्धति से विद्यालय एवं कक्षा के विभिन्न पदों  ( पाँचो कक्षाओं के मॉनिटर, मानिट्रेस,विभिन्न खेलो हेतु स्पोर्ट्स हेडस,सैनिटेशन हेड, हेड ब्वाय और हेडगर्ल)  हेतु छात्रों का चुनाव सम्पन्न हुआ। कक्षा एक से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों ने विभिन्न पदों पर, मतपत्र पर अपने पसंद के उम्मीदवार का नाम लिखकर मतपेटिका में डाले।जिन छात्रों को लिखने में समस्या थी उनका सहयोग सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह ने किया। 
    मतदान के बाद ग्रामसभा बोडिया अनंत के ग्रामप्रधान श्री संजय राव, शिक्षक प्रतिनिधि श्री संजय मिश्रा,श्री जय प्रकाशमणि त्रिपाठी ,के उपस्थिति में छात्रों के मतों की गणना हुई,और निर्वाचित छात्रों के नाम की घोषणा हुई। इसके पश्चात छात्रों का बैज अलंकरण समारोह हुआ जिसमें तीनो अतिथिगण,प्रधानाध्यापिका श्री मृदुला मिश्रा और ब्लाक व्यायाम शिक्षक श्री श्रीराम यादव ने छात्रों को बैज पहनाकर उन्हें  उनके कर्तव्यों को बताते हुए विद्यालय में नियमित रहकर ,विद्यालय की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने मे अपना योगदान देने की बात कही।बैज अलंकरण समारोह के बाद विज्ञान प्रतियोगिता में सम्मानित छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।इसके बाद तीनों प्रतिनिधियों ने छात्रों को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित कर और मेहनत करके नायें कीर्तिमान स्थापित करने का आशीर्वाद दिया..निर्वाचित छात्रों के नाम हैं।

हेड़ गर्ल और हेड ब्वाय -  शिवांगी विश्वकर्मा और प्रियांशु
मॉनिटर कक्षा 1 से 5 तक क्रमश-  नितिन, रेहान, कृष्णा,अभय,दीपक
मॉनिट्रेस कक्षा 1 से 5 तक क्रमशः  निधि,नफीसा,निभी,अलीशा,नाजिश
गेम्स हेड- सूमा,आदित्य,नरगिस, आरुही
सैनिटेशन हेड-फरहान और शमीम
जूनियर हेड ब्वाय-सागर और रणबीर
जूनियर हेड गर्ल- आरुषि

आशुतोष नाथ तिवारी
प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत
बैतालपुर, देवरिया