Thursday 6 December 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर मिजेल्स रूबेला टीकाकरण अभियान संपन्न


आज प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर मिजेल्स रुबैला टीकाकरण का कार्यक्रम प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा  के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । टीकाकरण से संबंधित भ्रान्तियों के निवारण हेतु सबसे पहले सहयक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी ने अपने पुत्र वेदांश तिवारी का टीकाकरण उसी बूथ पर कराया । छात्रोँ का उत्साह देख गांव के अन्य बच्चे भी टीकाकरण में सम्मलित हुए। इस अवसर पर सहायक अध्यापक श्री आशुतोष भूषण सिंह, श्रीमती प्रियंका यादव समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे ।आप सभी अपने नजदीकी बूथ पर अपने बच्चों का मिजेल्स और रुबैला का टीका जरूर लगवाएं ।

Monday 26 November 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत- मिजेल्स रुबैला टीकाकरण अभियान की जनजागरूकता रैली

आज दिनांक 27/11/2018 को प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त में मिजेल्स रुबैला के टीकाकरण अभियान के लिए जनजागरूकता रैली निकाली गई. छात्रों एवं अध्यापको ने पूरे गाँव में भ्रमण करके ग्रामवासियों को मिजेल्स और रूबेला के संभावित खतरे के बारे में आगाह किया और सबको टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया. रैली का नेतृत्व कक्षा 5 के छात्र एवं हेड ब्वाय दीपक तथा विद्यालय की हेड गर्ल  शिवांगी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा, सहायक अध्यापिका श्रीमती प्रियंका यादव, श्री आशुतोष भूषण सिंह ,नीलम सिंह, अंजू यादव, सरोज यादव , आशुतोष नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Saturday 3 November 2018

अध्यापको के घर जलाए जायेंगे छात्रों के बनाये दीपक (Skill development at PS Bodiya Ananat)


दीपावली के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने खेत से मिट्टी एकत्रित कर परिसर में 251 मिट्टी के दीपक बनाये। इन दीपको को उन्होंने अध्यापकगण की सहायता से एक अस्थाई आग की भट्ठी बना कर पकाया और फिर पके हुए दीप पर चित्रकारी करके अपने हुनर का प्रदर्शन किया । इन दियों को उस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका,अध्यापको एवं स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में शामिल अन्य विद्यालय के अध्यापकों ने खरीद लिया इस प्रकार 251 दिए अध्यापकों को भेंट करके छात्रों ने लगभग ₹1000 एकत्रित किए जिससे वह अपने पसंद के कुछ खिलौने ले आएंगे।।
इस प्रोफेशनल वातावरण में हर स्किल डेवलपमेंट या एक्टिविटी का अंतिम लक्ष्य बच्चों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना ही है और मुझे खुशी है कि आज मेरे छात्रों ने अपने स्किल को दिखाते हुए स्वावलंबी बनने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।


आशुतोष नाथ तिवारी 
सहायक अध्यापक 
 


Monday 29 October 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के छात्रों ने मंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

आज मंडल स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में प्राथमिकविद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा और सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी के साथ "Your weight in Universe" नाम के विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन नक्षत्रशाला गोरखपुर में किया। प्रतियोगिता 6 से 12 के छात्रों के स्तर की थी परंतु कक्षा 5 के छात्रों ने विशेष अनुमति से अपने माडल का प्रदर्शन किया।

Friday 19 October 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत और बड़कागांव प्रथम बरहज में हुआ Children Skill Development Program का प्रारंभ।

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत और बड़कागांव प्रथम बरहज में हुआ Children Skill Development Program का प्रारंभ।

बच्चों में परिवेश के माध्यम से तकनीकी ज्ञान के अवधारणा की स्थापना हेतु एक प्रयास हेतु पायलट

 प्रोजेक्ट के रूप में दो विद्यालयों पर सप्ताह मे एक दिन छात्रों के कौशल विकास का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। यदि तकनीकी रूप से विकसित देशों की शिक्षा व्यवस्था  को देखें तो छोटी कक्षाओं से ही उनको विभिन्न कौशलों में प्रयोगात्मक रूप से दक्ष करने के प्रयास किया जाता हैं। परंतु यहां की व्यवस्था में प्राथमिक शिक्षा में, अब तक यह औपचारिक रूप से नही हो पाया है। इसके विकल्प के रूप में आप शनिवार या अन्य किसी दिन बालको को किसी विभिन्न स्किल में पारंगत बनाने हेतु कार्यक्रम चला सकते हैं । इसी क्रम में देवरिया जनपद के प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत बैतालपुर और बड़कागांव प्रथम बरहज में स्किल डेवेलपमेंट कार्यक्रम के तहत LED लाइट से परिचय,बैटरी से परिचय,बैटरी को जोड़ना और बैटरी की सहायता से LED की टेस्टिंग बताया गया। दोनो ही विद्यालयों में छात्र इन कार्यक्रमो को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस प्रकार के साप्ताहिक आयोजनों से छात्रों की नवान्वेषण और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी। इन कौशलों का उपयोग छात्र आगे के जीवन में जीविकोपार्जन आदि के लिए भी कर सकता है।
                                   
https://goo.gl/aRHrJg
आप सभी गुरुजन के सुझाव अपेक्षित।

धन्यवाद
आशुतोष नाथ तिवारी
शिक्षक सम्प्रेषण मंच

Wednesday 10 October 2018

बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने किया नवाचार प्रोजेक्ट एवं ICT सेटअप का निरीक्षण

आज 7 अक्तूबर 2018 को जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया रामपुर कारखाना में बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल की उपस्थिति में समेकित शिक्षा के अंतर्गत संचालित एक्सिलरेटेड लर्निंग कैम्प का आयोजन हुआ। कैम्प में बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न विद्यालयों ने अपने अपने अपने नवचार एवं मॉडल की प्रस्तुति दी।कैम्प में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत बैतालपुर, देवरिया के छात्रों ने विभिन्न शैक्षिक मॉडलों के साथ स्टाल लगाया। 
 

प्राथमिक विद्यालय बड़कागांव के अध्यापक श्री शिखर शिवम् त्रिपाठी एवं प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी ने आईसीटी( इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) संबंधित स्टाल लगाया तथा QR कोड,आडियो वीडियो रिकार्डिंग संबंधी उपकरणों और उनके शैक्षिक प्रयोग का प्रदर्शन किया।
माननीय मंत्री महोदया ने स्टाल का निरीक्षण कर प्राथमिक शिक्षा के लिए विकसित की जा रही, नवीन शिक्षण सामग्रियों के बारे मे जानकारी ली एवं अपने सुझाव दिये। ये मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय की विभाग की मुखिया ने हमारे प्रयासों को सकारात्मक रूप से लेते हुए छात्रों एवं अध्यापको द्वारा बनाये गए मॉडल एवं नवाचार की प्रशंसा की।
इस अवसर पर जनपद देवरिया के बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री माधव जी तिवारी,मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी, जिला समन्वयक श्री ज्ञानेंद्र जी ,विभिन्न ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी महोदय, जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया के प्राचार्य एवं प्रवक्तागण समेत विभिन्न माननीय विधायकगण समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आशुतोष नाथ तिवारी

Wednesday 26 September 2018

संख्या ज्ञान,गिनती एवं जोड़ घटाना गुणा भाग हेतु टीएलएम (Multi Mathematical Intelligence Stick Toy)

प्राथमिक स्तर पर संख्या ज्ञान, जोड़, घटाना, गुणा और भाग का प्रारंभिक ज्ञान देने के लिए "Multi Mathematical Intelligence Stick Toy" अत्यंत ही उपयोगी TLM  है।
इसको आप स्वयं बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए आप
बेंत/बांस/कोई अन्य लकड़ी की पतली पतली डंडी ,चार अलग अलग रंग, रंगीन टेप और दफ़्ती की आवश्यक्ता है। लकड़ी के छोटे डंडी के जगह पर आप पेंसिल का उपयोग भी कर सकते हैं।
इन छोटी डंडियों अथवा पेंसिल को 10 10 के समूह में बना कर 4 रंगों से रंग ले। दफ़्ती की सहायता से ➕ ➖ ✖ ➗ और = का चिन्ह बना कर उसे विभिन्न रंगों से रंग दें या रंगीन टेप लगा दें। दफ़्ती के ही छोटे छोटे टुकड़े काटकर उसपर रंगीन टेप से 0 से 9 तक की गिनती लिख लें।
छात्र को कुछ डंडियां देकर गिनने को कहे और जब वो उसे संख्या रूप अर्थात 3 डंडी, 4 डंडी बताता है तो उसे उस समय 3 अथवा 4 संख्या की पहचान कराएं एवं कॉपी पर लिखने का प्रयास करने को कहें।  दो छात्रों को आप कुछ डंडियां देकर, उन्हें एकसाथ मिलाकर एक साथ गिनने को कहें। जब छात्र सही सही गिनने लगे तो ➕  की संक्रिया चिन्ह समेत समझा सकते हैं। इसी प्रकार घटाना  ➖  गुणा  ✖  और भाग ➗ को भी क्रमिक रूप से समझाया जा सकता है।
जो अध्यापक अध्यापिका इसे बनाने में समय/संसाधन नही दे पा रहे वो इसे AMAZON SHOPPING से मंगा सकते हैं। यह वहां भी उपलब्ध है।

धन्यवाद
आशुतोष नाथ तिवारी
शिक्षक सम्प्रेषण मंच

Sunday 23 September 2018

जनतांत्रिक पद्धति से हुआ प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में छात्र प्रतिनिधियों का चुनाव.

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत ,ब्लाक बैतालपुर, जनपद देवरिया में दिनांक 20 सितंबर 2018 को जनतांत्रिक पद्धति से विद्यालय एवं कक्षा के विभिन्न पदों  ( पाँचो कक्षाओं के मॉनिटर, मानिट्रेस,विभिन्न खेलो हेतु स्पोर्ट्स हेडस,सैनिटेशन हेड, हेड ब्वाय और हेडगर्ल)  हेतु छात्रों का चुनाव सम्पन्न हुआ। कक्षा एक से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों ने विभिन्न पदों पर, मतपत्र पर अपने पसंद के उम्मीदवार का नाम लिखकर मतपेटिका में डाले।जिन छात्रों को लिखने में समस्या थी उनका सहयोग सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह ने किया। 
    मतदान के बाद ग्रामसभा बोडिया अनंत के ग्रामप्रधान श्री संजय राव, शिक्षक प्रतिनिधि श्री संजय मिश्रा,श्री जय प्रकाशमणि त्रिपाठी ,के उपस्थिति में छात्रों के मतों की गणना हुई,और निर्वाचित छात्रों के नाम की घोषणा हुई। इसके पश्चात छात्रों का बैज अलंकरण समारोह हुआ जिसमें तीनो अतिथिगण,प्रधानाध्यापिका श्री मृदुला मिश्रा और ब्लाक व्यायाम शिक्षक श्री श्रीराम यादव ने छात्रों को बैज पहनाकर उन्हें  उनके कर्तव्यों को बताते हुए विद्यालय में नियमित रहकर ,विद्यालय की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने मे अपना योगदान देने की बात कही।बैज अलंकरण समारोह के बाद विज्ञान प्रतियोगिता में सम्मानित छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।इसके बाद तीनों प्रतिनिधियों ने छात्रों को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित कर और मेहनत करके नायें कीर्तिमान स्थापित करने का आशीर्वाद दिया..निर्वाचित छात्रों के नाम हैं।

हेड़ गर्ल और हेड ब्वाय -  शिवांगी विश्वकर्मा और प्रियांशु
मॉनिटर कक्षा 1 से 5 तक क्रमश-  नितिन, रेहान, कृष्णा,अभय,दीपक
मॉनिट्रेस कक्षा 1 से 5 तक क्रमशः  निधि,नफीसा,निभी,अलीशा,नाजिश
गेम्स हेड- सूमा,आदित्य,नरगिस, आरुही
सैनिटेशन हेड-फरहान और शमीम
जूनियर हेड ब्वाय-सागर और रणबीर
जूनियर हेड गर्ल- आरुषि

आशुतोष नाथ तिवारी
प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत
बैतालपुर, देवरिया 

Thursday 20 September 2018

Download Related to Kayakalp (Pratham Module Graded Learning)




नवोदय विद्यालय देवरिया के प्रधानाचार्य ने किया प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों से संवाद

आज दिनांक 20/09/2018 को नवोदय विद्यालय देवरिया के प्रधानाचार्य श्री बीपी मिश्रा जी एवं विकास खंड बैतालपुर के सह समन्वयक श्री संजय तिवारी जी ने प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त,बैतालपुर देवरिया का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से संवाद किया। श्री संजय तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा एवं अन्य अध्यापको की उपस्थिति में छात्रों से संवाद कर उनके अधिगम स्तर को और उत्कृष्ट बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। प्रधानाचार्य श्री बीपी मिश्रा ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित विज्ञान मेले में पुरस्कृत छात्र छात्रों के मॉडल को देखा और उसका डेमो छात्रों से लिया। छात्रों के डेमो से संतुष्ट श्री मिश्रा ने छात्रों को अन्य विज्ञान संबंधी नवान्वेषण एवं विज्ञान मॉडल में हर प्रकार का सहयोग एवं मार्गदर्शन की बात कही और आशीर्वाद दिया। छात्रों के सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी ज्ञान की परख के लिए श्री मिश्रा ने राज्यों के नाम,राजधानी,जनप्रतिनिधियों के नाम समेत छात्र छात्राओं से  आंग्लभाषा में परिचय एवं अन्य प्रश्न पूछे। छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी गीत समेत अन्य गीत,कविता,कहानी आदि विधाओं में अपना प्रदर्शन दिखाया। तत्पश्चात श्री मिश्रा ने छात्रों से संवाद में उनको माता पिता के सम्मान करने,अनुशासित रहने एवं मन लगाकर पढाने की बात कही। छात्रों के निवेदन पर प्रधानाचार्य महोदय ने छात्रों को एक प्रेरणादायक कविता  "लहरों से डरकर नौका पार नही होती" सुनाई जिसे छात्रों ने बहुत पसंद किया। इसके पश्चात छात्रों को जूते का वितरण किया। विद्यालय के संरक्षक श्री महेंद्र मल्ल ने प्रधानाचार्य और सह समन्वयक महोदय को विद्यालय आने एवं एवं छात्रों तथा अध्यापको को मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य महोदय छात्रों के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे और  छात्रों एवं अध्यापको को भविष्य में किसी भी प्रकार के शिक्षण संबंधी सहयोग के लिए सर्वदा उपलब्ध रहने की बात कही।

आशुतोष नाथ तिवारी
प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत

विकास खंड -बैतालपुर
जनपद- देवरिया 

नवप्रवर्तन एवं नवान्वेषण प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्र दीपक नाजिश और शिवांगी हुए पुरस्कृत

नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने हेतु आज राजकीय इंटरमीडिएट कालेज देवरिया में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ के तत्वावधान में  तोड़ फोड़ जोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर) द्वारा किया गया और इसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ द्वारा प्रायोजित किया गया।प्रतियोगिता में नवप्रवर्तको,नवान्वेषी छात्रों को प्रस्तुति देनी थी। हालांकि ज्यादातर छात्र और मॉडल 6 से 12 के स्तर के थे। प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत,बैतालपुर देवरिया के कक्षा 4 एवम कक्षा 5 के छात्रों ने अपने मॉडल को प्रस्तुत करने की अनुमति मांगी। छात्रों ने नंबर काउंटिंग मशीन बाई वुडेन स्क्रैप, मैथेमेटिकल शेप्स बाई वुडेन स्क्रैप  और कैलेंडर द्वारा गिनती के मॉडल प्रस्तुत किये। देवरिया के जिलाधिकारी श्री अमित किशोर और वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडेय जी ने छात्रों के स्टाल का निरीक्षण कर उनका उत्साहवर्धन किया और  प्रमाणपत्र एवं मेमेंटो देकर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इन छात्र छात्राओं के नाम शिवांगी विश्वकर्मानाजिश खातून दीपक सिंह हैं.प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा,सहायक अध्यापक श्री आशुतोष भूषण सिंह,सहायक अध्यापिका श्रीमती प्रियंका यादव ने छात्रों को बधाइयाँ प्रेषित की।
 इन छात्र छात्राओं के अध्यापक के रूप में मेरे लिए यह प्रसन्नता और संतुष्टि का विषय है कि छात्रों ने अपने से बड़े आयुवर्ग के लिए आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का उत्साह और आत्मविश्वास दिखाया और एक दिन में खुद को तैयार किया। कार्यक्रम के पश्चात छात्र छात्राओं ने अपना प्रमाणपत्र और मेमेंटो माता पिता एवं परिवारजनों को देकर आशीर्वाद लिए। आशा है आगे भी छात्र इसी प्रकार का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रस्तुतिकरण में और उत्कृष्टता ले आएंगे।
विशेष आभार- श्री शिखर शिवम त्रिपाठी जी जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर बच्चों के मॉडल बनाने के कांसेप्ट को क्लियर किया।  श्री विजय श्रीवास्तव एवं श्री जय शिवचंद सर जिन्होंने छात्रों को कुछ परिवर्तनों के साथ नये मॉडल को बनाने एवं नवान्वेषण करने की प्रेरणा दी।
धन्यवाद 
आशुतोष नाथ तिवारी 
प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत 
विकास खंड - बैतालपुर,जनपद देवरिया।






Tuesday 18 September 2018

एक प्रयास

परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक कक्षाओं (विशेषकर 1 और 2) में अध्यापको के सामने अलग अलग अधिगम स्तर के छात्रों को पढ़ाना पड़ता है। कोई बच्चा अभी पेंसिल पर सही से ग्रिप नही बना पाता तो कोई 1,2,3 तक लिख लेता है, कोई ABCD तो लिख लेता है मगर F के आगे नही लिख पाता। ऐसी स्थिति में मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि ब्लैकबोर्ड/व्हाइटबोर्ड की उपयोगिता सीमित रह जाती है क्योंकि यदि कक्षा में 30 छात्र हैं तो ब्लैकबोर्ड पर सबको एक साथ नही पढा सकते, जबकि सबका मानसिक और अधिगम का स्तर अभी अलग अलग है।
ऐसी स्थिति में अध्यापक से अपेक्षित है कि वो प्रत्येक बच्चे को प्रत्येक विषय में उसकी कॉपी पर उसके स्तर के अनुसार कक्षा कार्य और गृह कार्य दे। ऐसी स्थिति में परिषदीय विद्यालय के अध्यापक दो प्रमुख समस्याएं पाते हैं।

1- बच्चा 6 कार्यदिवस में तीन चार अलग अलग कापियां ले आता है। कभी नई ले आएगा, कभी फटी हुई कोई कॉपी,कभी अपने बड़े भाई बहन की कॉपी...

2- जो बच्चे नियमित नही आते( इसके कारणों पर विमर्श बाद में करेंगे)  वो जब 5-7 दिन बाद अचानक स्कूल आते हैं तो उनकी कापियाँ वो नही होती जिसपर आप ने पढ़ाया है, वो अलग होती हैं जिससे अध्यापक को याद नही रहता की पिछली बार क्या पढ़ाया था और ऐसे बच्चे पूरे साल  क ख ग घ और ABCD से आगे बढ़ नही पाते।

          मैंने अपने विद्यालय पर इस समस्या का एक निदान निकाला और अप्लाई किया यह काफी सफल रहा,अतः आप सब से साझा कर रहा हूँ। विद्यालय में एक और दो के छात्रों की संख्या जोड़कर लगभग 60 बच्चे हैं, जहां इससे ज्यादा है वो किसी एक क्लास से इसे शुरू कर सकते हैं।
मैने 60 बच्चों के 60 लिए थ्री इन वन  कापियाँ खरीदी। थ्री इन वन कापियाँ मतलब हिंदी,गणित,अंग्रेजी तीनो एक ही कॉपी में।  शुरू के कुछ पन्ने हिंदी, फिर अंग्रेजी फ़िर गणित। इन कापियों पर आकर्षक बच्चों लायक सुंदर कवर चढ़ाया और सब पर नेम स्टिकर लगाकर बच्चों का नाम लिख दिया। चित्र में देखें ।
क्लास में प्रत्येक बच्चे की अधिगम क्षमता के अनुसार उसे हिंदी,अंग्रेजी,गणित ( या जो विषय आप पढ़ाते हैं)  में कक्षा का कार्य दिया। घंटी के बाद उसकी कॉपी जमा करा ली और उसके द्वारा घर से लाई गई कॉपी पर गृह कार्य दिया। इसके बाद विद्यालय में (या समय न मिले तो घर ले जाकर) छात्र का कक्षा कार्य  चेक कीजिये और अगले पन्ने पर अगले दिन का क्लास वर्क लिख दीजिये। कृपया ध्यान दें कि कॉपी पर अगले दिन की डेट न डालें। अगले दिन उन कापियों को(जिनमें आप पहले ही कक्षा कार्य लिख चुके हैं) बच्चे को बुलाकर,दिनांक डालकर बाट दें और पुरानी गलतियों(यदि हो तो) उसके बारे में सुधार करने को कहें। जो छात्र नही आया है उसकी कॉपी पर दिया कार्य अगले उपस्थिति वाले दिन उपयोग हो जाएगा। तत्पश्चात बाद पुनः वही प्रक्रिया दोहराएं कॉपी जमा करके गृहकार्य उसके द्वारा घर से लाई कॉपी पर दें।    इससे यदि बच्चा 15 दिन बाद भी सामने आएगा तो आप उसकी कक्षाकार्य की कॉपी देखकर जान जाएंगे कि वो कितना जानता है। और अगले कार्य उससे आगे का देंगे। बच्चा यदि यदि गृहकार्य की कॉपी गायब कर दे या कॉपी फट जाए फिर भी आपके पास उसके प्रत्येक विषय का डेटवाईज रिकार्ड रहेगा। वह कॉपी ही आपको उसकी उपस्थिति और कार्य करने की क्षमता के बारे में बता देगी। अभिभावक या अधिकारीगण आये तो आप प्रत्येक बच्चे का प्रत्येक विषय में स्तर,कमियाँ और सुधार तुरंत बता सकेंगे। और सबसे महत्त्वपूर्ण इसप्रकार बच्चे को ज्यादा जल्दी और आसानी से सिखाया जा सकेगा। 
       इस प्रकार के कॉपी की कीमत 10 रुपये से 25 रुपये तक है। सुझाव ये है कि 10 रुपये वाली कॉपी खरीदे जिससे यदि कापियाँ जांचने हेतु घर ले जानी पड़े तो वजन कम रहे और आप के बैग/बाईक आदि में आसानी से आ जाये।

धन्यवाद

आशुतोष नाथ तिवारी
शिक्षक सम्प्रेषण मंच
जनपद- देवरिया

Tuesday 11 September 2018

नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित हुईं मृदुला

दिनांक 10/09/2018 को रोटरी क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त ,बैतालपुर देवरिया की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए नेशन बिल्डर अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह ने दिया.नगरपालिका अध्यक्ष ने श्रीमती मृदुला मिश्रा के शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए उनके भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित किया.
     प्राथमिक शिक्षक संघ बैतालपुर के अध्यक्ष श्री संजय मिश्रा ,ब्लाक मंत्री एवं जिला कोषाध्यक्ष श्री जयप्रकाश मणि त्रिपाठी ने दिनांक 11/09/2018 को  का भ्रमण करके शिक्षा में 
उल्लेखनीय योगदान हेतु पुरस्कृत होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से श्रीमती मृदुला मिश्रा को बधाईयाँ प्रेषित करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वान  दिया. संघ के दोनों पदाधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों से वार्तालाप के बाद, उनके प्रोत्साहन हेतु ,जल्द से जल्द शिक्षण अधिगम सामग्री को उपलब्ध कराने की बात कही ..

Saturday 8 September 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में नवनियुक्त शिक्षिका का कार्यभार ग्रहण



आज दिनांक 9/8/2018 को प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में नवन्युक्त शिक्षिका श्रीमती प्रियंका यादव ने कार्यभार ग्रहण कर शिक्षण कार्य प्रारंभ किया . प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण कराया. उन्होंने  नवन्युक्त शिक्षिका को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें देते हुए समर्पण और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यपालन हेतु  सर्वदा तत्पर रहने को कहा. इस अवसर पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक श्री श्रीराम यादव, सहायक अध्यापक श्री आशुतोष भूषण सिंह , श्री आशुतोष नाथ तिवारी उपस्थित रहे .
ग्राम सभा बोडिया अनंत के ग्राम प्रधान श्री संजय राव ने विद्यालय का निरीक्षण कर नवन्युक्त अध्यापिका को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की अध्यापकों की संख्या बढ़ने से विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और अधिक बढ़ेगी. ग्राम प्रधान श्री संजय राव ने विद्यालय के जर्जर भवन एवं फर्श आदि के हो रहे मरम्मत आदि के कार्य को जल्द से जल्द ग्राम सभा के माध्यम से पूरा कराने का निर्देश दिया . 

Tuesday 4 September 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के प्रतिनिधि का भ्रमण

आज दिनांक 04/09/2018 को प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में  प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के प्रतिनिधि का श्री रंजीत कुमार वर्मा ने भ्रमण कर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन  और बेसिक  शिक्षा परिषद् की सहायता से चलाये जा रहे ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के DRP द्वारा की जा रही 20 दिवसीय प्रेक्टिस क्लास सम्बन्धी गतिविधियों का अवलोकन किया और जिला ट्रेनर आशुतोष नाथ तिवारी को आवश्यक परामर्श दिया..

Friday 31 August 2018

महान विभूतियों की कहानी सुनायेंगे खुर्शीद और आशुतोष

महान विभूतियों की कहानी सुनायेंगे खुर्शीद और आशुतोष नाथ तिवारी
विषय - बेसिक शिक्षा परिषद् के पाठ्यक्रम में आशुतोष नाथ तिवारी और खुर्शीद अहमद के आवाज को QR कोड पाठ को QR कोड के माध्यम से शामिल करने के सम्बन्ध में
31 august 2018
                           
                          SCERT लखनऊ में कहानी की रिकार्डिंग करते शिक्षक आशुतोष 

Wednesday 29 August 2018

न्याय पंचायत जंगल सहजौली बैतालपुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का आयोजन

दिनांक 29/08/2018 को न्याय पंचायत जंगल सह्जौली बैतालपुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ एनपीआरसी श्रीमती गीता देवी  ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया.
तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की छात्राओं ने सरस्वती वंदना... हे शारदे माँ  की प्रस्तुती दी. इसके पश्चात क्रमशः प्राथमिक विद्यालय औराचौरी  और प्राथमिक विद्यालय जंगल सह्जौली के छात्रों ने अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इसके पश्चात् खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ .
प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की टीम डम्बल एवं लेजिम पीटी की प्रतियोगिता में प्राथमिक  औरचौरी के साथ संयुक्त रूप से विजेता घोषित हुई.

सुलेख प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम 

प्रथम स्थान- कुमारी  शिवांगी प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत, कक्षा -5
द्वितीय स्थान-  कृष्णा    प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत,कक्षा -3तृतीय स्थान- कुमारी अलीशा प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत,कक्षा-4



Wednesday 15 August 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त , बैतालपुर देवरिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त , बैतालपुर देवरिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया .प्रातः काल छात्रों ने गांव में, भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के गगनभेदी नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली. तत्पश्चात झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जनपद अध्यक्ष श्री महेंद्र यादव जी थे. झंडारोहण एवं तिरंगे को सलामी के पश्चात छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि समेत सभी सम्मानित अतिथियों का ग्राम प्रधान श्री संजय राव एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने बैज लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया .कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीगणेश वंदना से हुआ. कार्यक्रम में कक्षा 3 के छात्रों ने नन्हा मुन्ना राही गाने की प्रस्तुती एवं कक्ष 5 की छात्राओं द्वारा देश रंगीला गाने पर नृत्य उत्कृष्ट रहा . मुख्य अतिथि महोदय ने प्रस्तुति देने वाले छात्रों 1000 रूपये का पारितोषिक दिया . इसके बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ .कार्यक्रम पश्चात अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने छात्रों को परिश्रम के साथ पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्र की स्वच्छता जैसे योजनाओं में अपना योगदान देने हेतु  प्रेरित किया. ग्राम प्रधान श्री संजय राव के धन्यवाद ज्ञापन के बाद मिष्ठान्न वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ.  कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह जी , मंडल अध्यक्ष देवरिया देहात श्री अभिषेक राय अंकुर जी, अधिवक्ता श्री राजेश मिश्र जी , भाजपा के जिला मीडिया संपर्क प्रमुख श्री अम्बिकेश समेत ब्लाक व्यायाम शिक्षक श्री श्रीराम यादव , विद्यालय के अध्यापक श्री आशुतोष भूषण सिंह ,श्री आशुतोष नाथ तिवारी, श्रीमती नीलम सिंह ,श्रीमती अंजू  यादव ,श्रीमती सरोज यादव समेत ग्राम के गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे.





Wednesday 25 July 2018

Uniform distribution Program

Uniform distribution Program was held at Primary School Bodiya Anant, block-Baitalpur, District Deoria on Dtd-25/07/2018, in the honorable presence of  Deoria Sadar MLA Mr. Janmejay Singh and Gram Pradan Mr. Sanjay Rao. School Principal Mrs Mridula Mishra , Asst Teacher  Ashutosh Nath Tiwari, Ashutosh Bhushan Singh, Neelam Singh, Saroj Yadav, Anju yadav was also present in the program. Children were happy after getting New uniforms. 




Thursday 21 June 2018

विश्व योग दिवस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी और डाईट प्राचार्य ने किया मृदुला मिश्रा को सम्मानित

विश्व योग दिवस के दिन प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत बैतालपुर,देवरिया  की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने आयोजित प्रतिभागियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद में सातवा स्थान प्राप्त किया. डाईट प्राचार्य श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार ने श्रीमती मृदुला मिश्रा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की..

Saturday 19 May 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में नवीन अध्यापको ने किया कार्यभार ग्रहण

दिनांक 18/05/208 और 19/05/2018 को प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त ,बैतालपुर देवरिया में दो अध्यापको ने कार्यभार ग्रहण किया जिनका विवरण निम्नवत है .
1 आशुतोष नाथ तिवारी 
 पूर्व का विद्यालय- प्राथमिक विद्यालय सोनबह ,रुद्रपुर देवरिया
  18/05/2018 से प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त ,बैतालपुर देवरिया

2  आशुतोष भूषण सिंह 
 पूर्व का विद्यालय- प्राथमिक विद्यालय जंगल सहजौली ,बैतालपुर देवरिया
  19/05/2018 से प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त ,बैतालपुर देवरिया

प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने दोनों ओ को कार्यभार ग्रहण कराने के बाद मिठाई खिलाकर का स्वागत करते हुए  उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी.

Sunday 8 April 2018

अंग्रेजी माध्यम हेतु चयनित,प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने प्रधानध्यापक प्रशिक्षण में किया प्रतिभाग


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में 03/04/2018 से 07 /04/2018 तक आयोजितअंग्रेजी माध्यम हेतु चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की प्रधानध्यापिका श्रीमती मृदला मिश्रा ने अपना सक्रीय योगदान दिया .डाईट प्राचार्य रामपुर कारखाना ने समस्त प्रधानाध्यापको को शुभकामना प्रेषित कहते हुए कहा की उनसे अपेक्षित है की वो अपने विद्यालय को क्षेत्र के आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करें.

Thursday 29 March 2018

राज्य स्तर पर जिले का नाम ऊँचा करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी आशुतोष को बधाईयाँ


आज दिंनाक 29 मार्च को,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया ने  राज्य स्तर पर देवरिया जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले एवं कहानी प्रतियोगिता के विजेता,श्री आशुतोष नाथ तिवारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार ने अपने कार्यालय बुलाकर बधाईयाँ देते हुए भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की . श्री उपेन्द्र कुमार ने श्री आशुतोष नाथ तिवारी की इस उपलब्धिको पुरे जिले के लिए सम्मान का क्षण  बताते हुए कहा की आशा है की भविष्य में भी आशुतोष इसी प्रकार जिले का नाम रोशन करते रहेंगे.

Wednesday 28 March 2018

बीआरसी रुद्रपुर में सम्मानित किया गए आशुतोष नाथ तिवारी


आज दिनांक 28 मार्च 2018 को बीआरसी रुद्रपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यस्तर पर सम्मानित अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी का सम्मान समारोह किया गया . इस अवसर पर सह समन्वयक श्री सत्यवान यादव, श्री अनुज श्रीवास्तव समेत श्री नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, श्री रविन्द्र सिंह ,सही एसपी सिंह .श्री शिवानन्द तिवारी आदि उपस्थित रहे .
अध्यापको ने श्री आशुतोष नाथ तिवारी को रुद्रपुर और देवरिया जिले का प्रदेश स्तर पर समान बढ़ाने के लिए बधाईयाँ प्रेषित की और भविष्य के लिए शुभकामनायें दी. श्री आशुतोष नाथ तिवारी  प्राथमिक विद्यालय सोनबह पर कार्यरत हैं और शिक्षा में अपने नवाचार और ICT के प्रयोगों के लिए प्रदेश स्तर पर जाने जाते हैं.

Tuesday 27 March 2018

लखनऊ में सम्मानित किये गए प्राथमिक विद्यालय सोनबह के अध्यापक आशुतोष


कहानी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी 
प्राथमिक विद्यालय सोनबह,रुद्रपुर देवरिया के अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी को राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्(SCERT)द्वारा आयोजित  समारोह में कहानी प्रतियोगिता के राज्यस्तर के अन्य विजेता प्रतिभागियों के साथ सम्मानित किया गया .देवरिया जिले के एक अन्य प्रतिभागी श्री खुर्शीद अहमद भी पुरस्कृत किये गए . यह पुरस्कार 31 वी बाल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह के समापन के बाद किये गए कार्यक्रम में वितरित किये गए .

Monday 26 March 2018

लखनऊ में सम्मानित होंगे दो शिक्षक

लखनऊ में सम्मानित होंगे दो शिक्षक
विषय - कहानी प्रतियोगिता में विजेता आशुतोष नाथ तिवारी और खुर्शीद अहमद का लखनऊ में सम्मान ..
26 March 2018 अमर उजाला




Friday 16 March 2018

डाईट रामपुर कारखाना के कार्यक्रम बुलन्दी मे सम्मानित किये गए आशुतोष

आज दिनांक 16 मार्च 2018 को डाईट रामपुर कारखाना,देवरिया  में आयजित वार्षिक शैक्षिक मेले बुलन्दी-2018 में श्री आशुतोष नाथ तिवारी को उत्कृष्ट शिक्षक के अवार्ड से डाईट प्राचार्य ने सम्मानित किया और अपनी शुभकामनायें प्रेषित की . मंच  संचालनकर्ता और डाईट के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री धर्मेन्द्र पाण्डेय ने श्री आशुतोष नाथ तिवारी के आईसीटी और शिक्षण में किये जा रहे नवीन प्रयोगों की सराहना करते हुए कहा की डाईट पर प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षु अध्यापको को श्री तिवारी के किये जाने प्रयोगों से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं . 


Thursday 1 March 2018

आशुतोष नाथ तिवारी राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में विजेता

प्राथमिक विद्यालय सोनबह विकास खंड रुद्रपुर के अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में विजेता घोषित- लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के विजेताओं की लिस्ट जारी हो गई है . देवरिया जिले से श्री आशुतोष नाथ तिवारी और श्री खुर्शीद अहमद ने प्रतियोगिता के विजेताओं में अपनी जगह बनाई है . श्री आशुतोष नाथ तिवारी की कहानी लोमड़ी और मेमना और उससे सम्बंधित TLM ने निर्णायक मंडल को काफी प्रभावित किया. दोनों प्रतिभागियों का कहानी सुनाने की शैली और प्रस्तुतीकरण उत्कृष्ट रहा. राज्य स्तर पर सुनाइ गई कहानी को आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सुन सकते हैं. 




Monday 19 February 2018

श्रीमती मृदुला मिश्रा ने डाईट पर आयोजित योग कार्यशाला में दिखाया अपना हुनर

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में 16/02/2018 से 19/02/2018 तक आयोजित योग कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत ,बैतालपुर देवरिया की प्रधानध्यापिका श्रीमती मृदला मिश्रा ने योग कार्यशाला में प्रतिभाग करके अपन सक्रीय योगदान दिया . डाईट प्राचार्य रामपुर कारखाना ने उनके सक्रीय प्रतिभाग की सराहना करते हुए भविष्य हेतु शुभकामनायें दी.


Friday 26 January 2018

कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा सम्मानित किये गए शिक्षक आशुतोष

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2018) के अवसर पर शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु,श्री आशुतोष नाथ तिवारी को कृषि मत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा, जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री राकेश शंकर  की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया ..
माननीय कृषि मंत्री ने श्री आशुतोष नाथ तिवारी को  उनके द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों पर जानकारी ली और आगे के लिए शासन द्वारा हर 
संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार और  पुलिस अधीक्षक श्री राकेश शंकर ने श्री तिवारी को बधाई देते हुए,उनके शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की.
                                                       


Thursday 11 January 2018

शिक्षक ने यू ट्यूब पर बनाया प्राइमरी शिक्षकों का स्मार्ट कोना- हिंदुस्तान

शिक्षक ने यू ट्यूब पर बनाया प्राइमरी शिक्षकों का स्मार्ट कोना- हिंदुस्तान 11 जनवरी 2018
विषय - अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी के नवाचार ICT प्रयोग