Thursday 29 March 2018

राज्य स्तर पर जिले का नाम ऊँचा करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी आशुतोष को बधाईयाँ


आज दिंनाक 29 मार्च को,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया ने  राज्य स्तर पर देवरिया जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले एवं कहानी प्रतियोगिता के विजेता,श्री आशुतोष नाथ तिवारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार ने अपने कार्यालय बुलाकर बधाईयाँ देते हुए भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की . श्री उपेन्द्र कुमार ने श्री आशुतोष नाथ तिवारी की इस उपलब्धिको पुरे जिले के लिए सम्मान का क्षण  बताते हुए कहा की आशा है की भविष्य में भी आशुतोष इसी प्रकार जिले का नाम रोशन करते रहेंगे.

Wednesday 28 March 2018

बीआरसी रुद्रपुर में सम्मानित किया गए आशुतोष नाथ तिवारी


आज दिनांक 28 मार्च 2018 को बीआरसी रुद्रपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यस्तर पर सम्मानित अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी का सम्मान समारोह किया गया . इस अवसर पर सह समन्वयक श्री सत्यवान यादव, श्री अनुज श्रीवास्तव समेत श्री नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, श्री रविन्द्र सिंह ,सही एसपी सिंह .श्री शिवानन्द तिवारी आदि उपस्थित रहे .
अध्यापको ने श्री आशुतोष नाथ तिवारी को रुद्रपुर और देवरिया जिले का प्रदेश स्तर पर समान बढ़ाने के लिए बधाईयाँ प्रेषित की और भविष्य के लिए शुभकामनायें दी. श्री आशुतोष नाथ तिवारी  प्राथमिक विद्यालय सोनबह पर कार्यरत हैं और शिक्षा में अपने नवाचार और ICT के प्रयोगों के लिए प्रदेश स्तर पर जाने जाते हैं.

Tuesday 27 March 2018

लखनऊ में सम्मानित किये गए प्राथमिक विद्यालय सोनबह के अध्यापक आशुतोष


कहानी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी 
प्राथमिक विद्यालय सोनबह,रुद्रपुर देवरिया के अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी को राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्(SCERT)द्वारा आयोजित  समारोह में कहानी प्रतियोगिता के राज्यस्तर के अन्य विजेता प्रतिभागियों के साथ सम्मानित किया गया .देवरिया जिले के एक अन्य प्रतिभागी श्री खुर्शीद अहमद भी पुरस्कृत किये गए . यह पुरस्कार 31 वी बाल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह के समापन के बाद किये गए कार्यक्रम में वितरित किये गए .

Monday 26 March 2018

लखनऊ में सम्मानित होंगे दो शिक्षक

लखनऊ में सम्मानित होंगे दो शिक्षक
विषय - कहानी प्रतियोगिता में विजेता आशुतोष नाथ तिवारी और खुर्शीद अहमद का लखनऊ में सम्मान ..
26 March 2018 अमर उजाला