Friday, 2 April 2021

शिक्षक सम्प्रेषण मंच

About us 

Books & TLM  Download

Worksheet Download

General Information for Basic Shiksha Parishad Teachers

Educational software and Games for kids

Contact us


औ की मात्रा वाले शब्द (au ki matra wale shabd)

 औ की मात्रा वाले शब्द

और कौआ कौन गौरी चौक चौका दौड़ दौर नौका पौधा फौज फौजी बौना मौका मौजमौजी मौसा मौसी लौकी लौटा शौक सौदा सौर हौज हौले कचौड़ी कौरव कौशल खिलौना गौरव चौकठ चौपाल चौधरी चौराहा जौहर तौलिया दौड़ना दौलत नौकर पकौड़ी फौरन बिछौना भगौना मौसाजी हथौड़ी कचौड़ीवाला  गौरीनाथ जौनपुर दौलतबेग बैठकर  शौचालय सौदागर  खिलौनाघर

औ की मात्रा वाले अनुच्छेद

कौशल और सौरभ भाई हैं । मौसा जी जौनपुर से खिलौना ले आये । सौरभ खिलौने से खेल रहा था । कौशल खिलौना ले कर भागा । मौसी ने कहा बिछौने पर बैठ कर खिलौने से खेल ।

गौरीनाथ गौतम चौधरी का नौकर था । गौरीनाथ बाजार से सौदा खरीदता था । उसने ठेले से पकौड़ी और बरतन की दुकान से भगौना खरीदा । लोहार से हथौड़ा लेकर गौरीनाथ घर लौट आया ।


पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.

दो अक्षर के अमात्रिक शब्द, तीन अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ की मात्रा, इ की मात्रा, ई की मात्रा, उ की मात्रा , ऊ की मात्रा, ऋ की मात्रा,
ए की मात्रा, ऐ की मात्रा, ओ की मात्रा,  औ की मात्रा, अं की मात्रा, अः की मात्रा

विसर्ग (अः) की मात्रा वाले शब्द (ah_visarg ki matra wale shabd)

विसर्ग (अः) की मात्रा वाले शब्द
 अतः छः दुःख नमः नमः प्रायः पुनः प्रातः प्रातः शनै : अन्तः अंततः क्रमशः फलत : मूलतः दुःशासन निःस्वार्थ निःसंदेह निःसहाय निःस्वार्थ निःसंकोच निःशुल्क


विसर्ग (अः) की मात्रा वाले वाक्य 

ॐ नम: शिवाय।
महेश प्रातः उठ ।
शनै : शनै : पाठ याद कर ।
पुनः पाठ पढ़ ।
दुःखी मत हो ।
निःसंकोच बात करो ।
निःस्वार्थ बनो ।
निःसहाय लोगों की मदद करो ।
होली की शुभेच्छा: ।
अंततः सफलता मिली ।

अं(अनुस्वार) मात्रा वाले शब्द ( an-anuswar ki matra wale shabd)

अं मात्रा वाले शब्द-

अंक अंग अंडा अंडा अंत अंबा कंघी कंठ कंधा कंधा कांति कुंभ खंड खंभा खूंटी गंगा गंजा
गंदा गंदी गंध गांठ गांव गांव गूंगा घंटा घंटा घंटी चंडी
  चंद चंदा चंपा चिंता छंद जंग झंडा टंकी ठंड ठंडा डंका डंडा तंग तंत्र तंबू दंग ढंग नंदी पंख पंखा पंखी पंच पंजा पंत पंथ पंथी प्रांत फंदा बंता बंद बंदा भंग मंच मंच मंजू मंत्र मंत्री मंद मांग मांजा रंग रांझा रांझा लंका लंबा लंबू वंश शंका शंख संग संघ संजू संज्ञा संत सांप सांस हंस   

अंकुर अंगूर अंजना बसंत संकट अंजलि अंतिम अंदर अनंत आंकड़ा आनंद इंजन इंडिया उमंग कंगन कंचन कंपन कंपनी कलंक खूंखार गंदगी चंचल चंदन चंपक चांदनी चिंतन जंगल जयंती तरंग नारंगी पंचांग पंजाब पतंग पलंग पांडव प्रचंड बंगाल बंजर बंदर बंधन भंडार मंगल मंचन मंजन मंजर मंदिर मलंग महंगा मोसंबी रंजन लंगूर लंदन लहंगा वंदन  शंकर शिकंजी संकट संतरा संदेश संबंध संसार संहार शिकंजा सुंदर सुरंग अंधकार अलंकार अहंकार इंटरनेट इंतजार कंप्यूटर गंगाधर गंगाराम चंपारण घंटाघर भयंकर मंगलवार संस्कार सरपंच

अं मात्रा वाले वाक्य- 

चंचल मंगलवार को आया। आज बसंत पंचमी है। चंचल और चन्दन गंगा किनारे पतंग उड़ा रहे हैं।  गंगा किनारे एक मंदिर है। चंचल ने मंदिर में शंख बजाया। चन्दन ने घंटी बजाया। मंदिर के पास मोर बैठा था। मोर के पंख सुंदर थे। पेड़ पर बन्दर बैठा था । बन्दर अंगूर खा रहा था । चंचल और चन्दन घंटाघर गए ।


पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.


दो अक्षर के अमात्रिक शब्द, तीन अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ की मात्रा, इ की मात्रा, ई की मात्रा, उ की मात्रा , ऊ की मात्रा, ऋ की मात्रा,
ए की मात्रा, ऐ की मात्रा, ओ की मात्रा,  औ की मात्रा, अं की मात्रा, अः की मात्रा

ओ की मात्रा वाले शब्द( o ki matra wale shabd)

 ओ की मात्रा वाले शब्द


आओ ओम ओला ओस किलो कोई कोटा कोड़ा कोटी कोठी कोष खेलो खोज खोट खोल गाओ गोपी गोभी गोरा गोल गोला गोली गोलू गोवा घोड़ा घोर चलो चोट चोटी चोर छात्रो छोटा छोटी छोर छोरी छोला जोड़ा जोर टोक टोपी टोल टोलू डोर डोसा ढोल ढोली तोड़ तोता तोल थोड़ा दोनों दोष धोखा धोती धोबी नाचो नोक नोट पोता पोल फोड़ फोन बढ़ो बोध बोना बोल बोल बोली भोग भोज भोला मिलो मोक्ष मोच मोटा मोती मोदी मोन मोना मोर नोट शोभा उसको ऑडियो ओजोन कचोरी कटोरी कठोर कॉलोनी मोटर कोयल कोयला कोरोना खोखला खोपड़ी  गोपाल चकोर जोकर झोपड़ी ढोकला तुझको पकोड़ा पोखर पोटली भोपाल भोजन मोहन मुझको  मोटर योजन सोहन 
अखरोट कमजोर खरगोश गोलमोल घोड़ागाड़ी टेरीकोट टेलीफोन दालमोठ दोपहर मनोहर योगासन

ओ की मात्रा वाले अनुच्छेद
सोहन रोहन उठो ।भोर हो गई । आज सोमवार है। सोहन और रोहन शोलापुर मेले में गए । देखो मोर नाच रहा है। चोर मोती लेकर भागा । शोर सुनकर घोड़ा लेकर भोलू आया । चोर को लोगों ने पकड़ लिया ।

आई होली,आई होली,आई होली रे ।
झूमो नाचो ढोल बजाओ,आई होली रे ।
गुझिया खाओ,रंग लगाओ,आई होली रे ।
सबको मिलकर गले लगाओ, आई होली रे ।


पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.


दो अक्षर के अमात्रिक शब्द, तीन अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ की मात्रा, इ की मात्रा, ई की मात्रा, उ की मात्रा , ऊ की मात्रा, ऋ की मात्रा,
ए की मात्रा, ऐ की मात्रा, ओ की मात्रा,  औ की मात्रा, अं की मात्रा, अः की मात्रा

ई की मात्रा वाले शब्द(ee ki matra wale shabd)

 ई की मात्रा वाले शब्द

अभी आंधी कभी कली काकी काली कीड़ा कैची कैदी कैसी खादी खाली खीर खीरा खुशी गली गीत गीता गोली घड़ी घोड़ी चली  चाँदी चाची चाभी चीज चीनी चील चोटी चोटी छड़ी छोटी जीत जीभ जीरा जीव झील झील टीका टीवी ठंडी डाली डोली ढोंगी ताली तीन तीर तीस थाली दरी दही दादी दुखी देवी धोती धोबी नदी नानी नींबू नीचा नीम नीर नीला नीली पक्षी परी पानी पीड़ा पीना पीला पीली पुड़ी पुत्री फली बली बड़ी बिंदी बीज बीज बीबी बेटी भाभी भारी भिंडी भीख भीम भेदी भोगी मंत्री मामी माली मीठा मीना मीना मीरा मूली मोची मोटी मोती योगी राखी रानी रोटी लोभी वीणा वीर शादी शीला शीशा सदी सही साड़ी साथी सादी सीख सीता सीमा सुखी सूची  स्त्री हाथी हिंदी हीरा होली अच्छी अटैची अमीर अरबी असली आदमी आरती कचोरी कमीज करीब कहानी खिड़की खिलाड़ी गन्दी गरीबी गुलाबी चरबी जमीन जमीर जलेबी जिंदगी जीवन ताजगी तितली तुलसी त्यागी दिल्ली दीपक दीमक दीवार धरती नंदनी नकली नारंगी नौकरी पत्नी पनीर पपीता परीक्षा पसीना पहेली पीपल पुरानी पृथ्वी प्रतीक प्राचीन फारसी बकरी बगीचा बाल्टी बिजली बिल्ली बीमारी भिखारी मकड़ी मछली मम्मी मराठी मशीन महीना मालिक मिट्टी मुरली रंगीन रंजीत लकड़ी लक्ष्मी लड़की लालची लोमड़ी वजीर विदेशी विलम्ब वीडियो वीरान शरीर  संगीन सहेली सादगी हथेली अभिनेत्री अलमारी आसमानी कम्पनी कर्मचारी गिलहरी छिपकली जानकारी तकलीफ दीपावली नमकीन प्रदर्शनी बढ़ोतरी राजधानी सरकारी

ई की मात्रा वाले वाक्य

मछली जल की रानी है ।

मछली पानी में तैरती है ।
बकरी रसीली बेरी खा गई ।
सुनीता रबड़ी खाई ।
चाची पीली छतरी ले आई ।
हाथी पानी पीता है ।

गीता जलेबी खाती है ।
दादी इडली लाई ।
सीता ताली बजाती है ।
बकरी बैठी है ।


पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.

दो अक्षर के अमात्रिक शब्द, तीन अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ की मात्रा, इ की मात्रा, ई की मात्रा, उ की मात्रा , ऊ की मात्रा, ऋ की मात्रा,
ए की मात्रा, ऐ की मात्रा, ओ की मात्रा,  औ की मात्रा, अं की मात्रा, अः की मात्रा


ए की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य

 ए की मात्रा वाले शब्द-

आगे काले केला खाते खेत खेल घेर ढेर चेत्र चेला छेद जेठ जेब जेल ठेला ताले तेज तेरा
तेल देख देर देवी देश देश नये नारे नीचे नेता नेत्र नेहा पीछे पेट पेड़ प्रेम बड़े बेच बेटा बेटी बेर बेल भेज भेड़ भेद भेष मेज मेघ मेरा मेरा मेल मेला मेवा रेखा रेत रेल रोने लेख लेट वाले शेर शेष सेठ सेना सेब सेल सेवा सोने होने अपने कपड़े कलेश करेला  केवल केसर गड्ढ़े गहने गहने चेहरा चमेली चेतक चेहरा जलेबी ठठेरा तेईस दिनेश देवर पहले पहेली बेलन बेसन बसेरा भेजना महेश मेवाड़ मेहनत रमेश रहने राजेश रूपये रेशम विवेक विशेष वेतन सफेद संकेत सपने सपेरा सवेरा सहने सहेली सुरेश हथेली हवेली हमेशा कमलेश कूड़ेदान जेवरात परदेश बहेलिया बेरहम भेलपुरी मलेरिया महादेव मेहनत मेहमान रेलगाड़ी लालटेन सहदेव

ए की मात्रा वाले अनुच्छेद-

आओ खेलें रेल का खेल । तेज चलेगी हमारी गाडी ।
रेनू महेश करते सवारी । सुरेश बनेगा इंजन इसका ।
पहले स्टेशन आया किसका
?

सुरेश नेहा के साथ मेला जा । मेले में जलेबी खा ।
झूले पर खेल खेल । सुरेश जलेबी खा ।
खा के ठेले से केले ले आ । रेलगाड़ी से वापस आ ।

महेश नाम का एक बहेलिया था। वह अनेकों जानवरों का शिकार करता था । एक बार उसने बेर के पेड़ के नीचे जाल लगाया । कबूतर का समूह गेंहूँ के दाने देख जाल में फंस गया । बूढ़े कबूतर ने उपाय बताया । वे एक साथ जाल लेकर उड़े । अपने मित्र चूहे के पास गये । चूहे ने जाल काट दिया । सारे के सारे कबूतर उड़ते हुए चले गए ।


पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.


दो अक्षर के अमात्रिक शब्द, तीन अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ की मात्रा, इ की मात्रा, ई की मात्रा, उ की मात्रा , ऊ की मात्रा, ऋ की मात्रा,
ए की मात्रा, ऐ की मात्रा, ओ की मात्रा,  औ की मात्रा, अं की मात्रा, अः की मात्रा

ऐ की मात्रा वाले शब्द(ae ki matra wale shabd)

 ऐ की मात्रा वाले शब्द

कैदी कैसा कैंची गैया गैर गैस चैन छैला जैसा थैला नैनी नैया पैदा पैर पैसा फैला बैठी बैठो
बैल भैया भैसा मैदा मैना मैया मैला रैना वैसा शैली हैजा सैर कैमरा कैलाश डकैत गवैया शैतान डकैती तैयार तैराक दैनिक पैदल फैलाव ततैया फैसला बैटरी बैठक तैयार बैठक बैठाया बैसाख बैसाखी भैरव मैदान लठैत वैशाली शैतान शैतानी शैलजा सैनिक हैरान कैदखाना खपरैल नैनीताल पैदावार पैराशूट बैजनाथ बैलगाड़ी मटमैला मैनपुरी सैरगाह नैनादेवी


ऐ की मात्रा वाले अनुच्छेद
शैतानी मत कर । सैर के लिए निकल । पैदल चल । तैराक तैरता है । शैलजा नैनीताल से आई है । थैला बनकर तैयार है ।बैलगाड़ी से कैलाश आता है । कैलाश सैर कराता है ।
शैला एक तैराक है । वह सैर करके तैरने गई थी । मैदान में शैतान लडका बैठा था । वह भी तैरने गया । वह तैर नही पाया । उसका पैर लडखडाया ।  शैला ने उसे बचाया ।
बैजू एक गवैया है । बैठक में वह गाता है । कैलाश उसका गाना सुनने, सैरगाह से आता है ।

पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.

दो अक्षर के अमात्रिक शब्द, तीन अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ की मात्रा, इ की मात्रा, ई की मात्रा, उ की मात्रा , ऊ की मात्रा, ऋ की मात्रा,
ए की मात्रा, ऐ की मात्रा, ओ की मात्रा,  औ की मात्रा, अं की मात्रा, अः की मात्रा

ऋ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य

ऋ की मात्रा वाले शब्द

ऋण ऋषि कृत कृति कृपा कृमि कृषि कृष्णा गृह घृणा घृत तृण तृप्त तृषा दृग दृढ दृशा नृत नृप पितृ भृगु मातृ मृदा मृदु वृथा वृक्ष वृत्ति अमृत ऋषभ कृतघ्न कृतज्ञ कृत्रिम कृपाण कृपालु कृषक गृहणी तृतीय दृश्य नृत्य पृथक पृथ्वी बृजेश भृकुटी मृदुल मृदंग वृतांत दृढ़ता वृष्टि श्रृंगाल श्रृंखला सृजन सदृश हृदय ऋग्वेद अतिथिगृह कृपापात्र कृष्णकांत मृणालिनी मृगनयनी वृक्षावली सहृदय सृजनशील

ऋ की मात्रा वाले अनुच्छेद

भृगु ऋषि का आगमन हुआ । मृग चल रहा था । पृथक पृथक मत चल। तृण तृण चुन कर रख । वृक्ष की छाया शीतल थी । गृह का सृजन कर । घृणा मत कर । पृथ्वी का चित्र बना ।
कृष्णलाल नाम का एक कृषक था । वह मृदुल तथा सहृदय था । कृष्णलाल कृषि करता था । वह वृषभ रखता था । वह मृदा पर हल चलाता था । मृग फल खाता था । 



ऊ की मात्रा वाले शब्द( uu KI MATRA WALE SHABD )

 ऊ की मात्रा वाले शब्द

आलू ऊँचा ऊट ऊन कालू काजू कूचा कूड़ा खून खूब गुरु घूम चाकू चालू चीकू चूजा चूड़ी चूना चूहा जूट जूता जूस जूही झूठ झूला झूला टापू टूटा टूटी तोरू दूत दूर दूध सूई सूखा सूजी धूल धूप पूजा पूड़ी पूरा पूरी फूटा फूफा फूल बहू बूझ बूट बूटा भालू भालू भूख भूत भूमि भूरा भूल भूसा मूली मोटू दूजा रुक रुखा रूट रूप लूट शूल सूली सूप सूत सूती सूत्र सूर्य अंगूर अरुण कपूर कपूर कानून कूलर खजूर खुशबू गुरुर जरूर जरूरी जुगनू जुनून डमरु तराजू तरुण तूफान दूषित नाखून पतलू पालतू पूजन पूनम पूरब फालतू भूतल भूषण मयूर मूरत मसूर रुझान रुमाल लंगूर लट्टू लड्डू सबूत समूह सूचना सूरज स्कूल अमरुद कबूतर कूड़ादान खरबूज खुबसूरत जादूगर तरबूज दूधवाला नलकूप पतलून फूलदान बुलबुल मजदूर मजबूत शहतूत सूरदास

ऊ की मात्रा वाले अनुच्छेद

पूनम पूजा कर । फूल चढ़ा । धूपबत्ती जला । चूहा मत भगा । खून मत बहा । तरबूज ला । झूठ मत बोल । राजू झूला झूल । शहतूत खा । सरजू  दूध पी । अनूप खजूर खा । 

पूजा धूल मत उड़ा । बाजार जाकर अमरुद ला ।
भालू को झूमझूम कर नचा । तरबूज तथा खरबूजा काट कर खा ।
झाड़ू लगा कर चबूतरा साफ कर ।

राजू भालूवाला आया ।
साथ में एक कबूतर लाया ।
भालू उसका काला काला ।
भालू झूमकर नाच दिखाता । कबूतर उसका दाना खाता ।


पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.


दो अक्षर के अमात्रिक शब्द, तीन अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ की मात्रा, इ की मात्रा, ई की मात्रा, उ की मात्रा , ऊ की मात्रा, ऋ की मात्रा,
ए की मात्रा, ऐ की मात्रा, ओ की मात्रा,  औ की मात्रा, अं की मात्रा, अः की मात्रा

उ की मात्रा वाले शब्द (u ki matra ke shabd )

 उ की मात्रा वाले शब्द

अणु कुछ कुत्ता कुर्ता कुल खुला खुश खुर गुड़ गुण गुणी गुम  गुरु चुना चुप छुप तुम दुआ दुम धुँआ धुन धातु पशु पुत्रमुँह तनु तुला  युवा रुप वायु शत्रु शुभ शुरु सुख सुधा सुन सुर सुला साधु अंकुर अतुल उजाला कछुआ काबुल कुटिया कुमार खुजली गुड़िया गुलाब गुलाम घुटना चतुर चाबुकजुखाम टुकड़ा तुलसी दुलारी दूकान धनुष पुडिया पुलिया पुजारी पुरुष पुराना पुलिस पुस्तक बगुला बटुआ बांसुरी बुखार बुजुर्ग बुढ़िया भावुक मथुरा मधुर मुकाम जामुन मुकुट मुनीम यमुना युवक रुपया साबुन सुंदर सुगम सुधार सुपारी सुबोध सुरक्षा सुलभ सुविधा सुषमा अनुभव अनुमति अनुसार कुमकुम गुजरात गुदगुदा, गुनगुना गुलकंद चुटकुलाचुटकुला फुटकर झुनझुना नुकसान फुलवारी बुलबुल मधुमक्खी मुलायम मुसीबत मुसाफिर मुहावरा सचमुच सुनहरी सुवरण सुहावना सुनयना

उ की मात्रा वाले अनुच्छेद

भावुक मत बन । मुरली गाना गा । कुसुम बुआ आई । बुआ जामुन लाई । पुनीत बटुआ ला । बुरा मत सुन । फुलवारी का गुलाब सुन्दर था । चुनमुन गुमसुम मत रह ।  चुहिया पुडिया खाकर भागी ।

सुनील उठ सुबह हुई । साबुन लगा कर नहा । कुसुम बुआ आई । बुआ जामुन लाई । जामुन मीठा था । बुआ के साथ चुलबुली गुडिया भी आई । सुनील जामुन खा । गाना गुनगुना ।
मुनिया गुनगुनाती थी । शुभम मधुर गाना गा । सुमन पुलिया पार कर जामुन लाई । सुनीता गुडिया पा कर खुश हुई । साधु को गुलाब की माला पहना ।


पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.

दो अक्षर के अमात्रिक शब्द, तीन अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ की मात्रा, इ की मात्रा, ई की मात्रा, उ की मात्रा , ऊ की मात्रा, ऋ की मात्रा,
ए की मात्रा, ऐ की मात्रा, ओ की मात्रा,  औ की मात्रा, अं की मात्रा, अः की मात्रा