Saturday 7 January 2017

गणित शिक्षण

सवाल: त्रिभुजो की समरुपता को किस विधि से बच्चों को पढाए की वे इसे आसानी से समझ सके 
जवाब: त्रिभुजो कि समरुपता में दो बाते महत्वपूर्ण होती है : 
(1) 
दोनो त्रिभुजो के संगत कोण समान हो | 
(2) 
उनकी भुजाएं समानुपाती हो । चाहे उनका आकार व माप असमान हो। त्रिभुजो कि समरुपता के तीन नियम है- 
(
१). AAA का नियम -इस नियम को हम छात्रों को दो त्रिभुजो की आकृतियो को जिनका आकार समान हो को गत्ते पर काट कर डी की सहायता से नाप कर समझा सकते है की इनके संगत कोण आपस मे समान है। अतः यह त्रिभुज आपस मे समरुप है। 
(
२). (२). SSS का नियम - इस नियम के अनुसार जब हम दो समान आकार एवं असमान माप वाली त्रिभुजों को काट कर 'डी' की सहायता से नापते हैं तो इन दोनों त्रिभुजो की भुजाए आपस मे समरुप होती है। 
(
३). SAS का नियम- इस नियम के अनुसार दो त्रिभुज जिनकी दोनो भुजाए समान व उनके बीच का कोण भी बराबर हो एसा त्रिभुज काट कर डी की सहायता से बता सकते है कि ये त्रिभुज आपस मे समरुप है। दो त्रिभुजो के मध्य समरुपता को सिद्ध करने के किए उन दोनो त्रिभुजो के अलग-अलग कोणो को लेकर उनमे समानता के बारें में छात्रों को बता सकते है। इसमे तीनों कोण या भुजाओ को समान होना जरुरी है ये बात बच्चो को बार बार याद करवानी चाहिए । 

सवाल: प्राथमिक स्तर पर गणित विषय में पहाड़े याद करवाने की सरलतम विधि बताईये ? 
जवाब: प्राथमिक स्तर पर गणित विषय में पहाड़े याद करवाने की सरलतम विधि के रुप मे हम छात्रों को पहाड़े लिखकर याद करने को कह सकते है एवं निम्न विधि द्वारा जैसे - २ के पहाडे के लिए हम वस्तुओं की सहायता लेकर जैसे २ वस्तुएं एक बार रख कर २ बताया जाये ,२ वस्तुओं को २ बार रखकर ४ बताया जाए, २ वस्तुओं को ३ बार रखकर ६ बताया जाये इसी प्रकार अन्य पहाड़े याद करवाएँ जा सकते है । इसके अतिरिक्त हम चार्ट द्वारा एवं बालको को गणित के खेल खिलाकर पहाड़े याद करवा सकते है । सवाल: गणित मे गणित किट का प्रयोग कैसे किया जाता है ? जवाब: रेखाणित को समझने के लिए गणित किट का प्रयोग किया जाता है। इस किट मे प्रकार, डि, स्केल आदि उपकरण होते है। इनकी सहायता से रेखागणित मे प्रायोगिक कार्य जैसे -कोण बनाना, त्रिभूज बनाना, आयत ,वर्ग आदि ज्यामितीय आकृति को ब्लेकबोर्ड पर बच्चो को आसानी से समझाया जा सकता है।

मानसिक रुप से अक्षम बच्चों को कैसे पढाया जाए

सवाल: मानसिक रुप से अक्षम बच्चों को कैसे पढाया जाए ?
जवाब: इस प्रकार के बालकों के लिए -
(
1)  शिक्षक योजना विधि द्वारा पाठन कार्य सम्पन्न कराए |  (2) रूचि को ध्यान में रखकर शिक्षण कार्य कराना चाहिए |
(3) 
शिक्षक प्रयोगात्मक कार्यों में इस प्रकार के बालकों को लगाए |
(4) 
व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना चाहिए |
(5) 
इस प्रकार के बालकों के लिए विशिष्ट पाठ्यक्रमशिक्षण विधियों तथा विशिष्ट प्रशिक्षित अध्यापकों की व्यवस्था करें ऐसे बालको के लिए विशिष्ट विद्यालय होते है ।

शिक्षण अधिगम सामग्री सम्बंधित प्रश्न

सवाल: उच्च प्राथमिक स्तर पर Playing Cards का उपयोग किस प्रकार से कर सकते है ?
जवाब: उच्च प्राथमिक स्तर पर Playing Cards का उपयोग चित्रों के माध्यम से तथा अंको के माध्यम से विज्ञानसामाजिक विज्ञानभाषा एवं गणित विषय को पढ़ाने के लिए कर  सकते हैगतिविधि आधारित शिक्षण में Playing Cards का उपयोग किया जा सकता है । रासायनिक विज्ञान के रसायनिक तत्व जैसे पाठ पढ़ाने में Playing Cards का उपयोग कर सकते हैइसके लिये कला शिक्षा से अधिकतम जानकारी ली जा सकती है ।
सवाल: यदि विद्यालय में चार्टमॉडल आदि शिक्षण सामग्री उपलब्ध नहीं हैंतो कक्षा-१ व कक्षा-२ के विद्यार्थियों को कैसे पढ़ायें जिससे उन्हें अच्छी तरह से समझ में आ जाए ?
जवाब: कक्षा-१ व कक्षा-२ के बच्चों को Playing by Doing विधि से पढ़ाया जाना चाहिएइस विधि में विभिन्न प्रकार की  शिक्षण विधियों का प्रयोग करके जैसे – कहानी के माध्यम से उच्चारण व सुनने की क्षमता विकसित करनानाटकीय प्रकरण के द्वारा विभिन्न उच्चारण व व्यक्त करवाना सिखानापहेली आदि के द्वारा बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है । इसके अतिरिक्त हम विद्यार्थियों को ग्रुप सिस्टम द्वारा अध्ययन करा सकते है । हम उनके साथ समूह  में बैठकर कहानीकविता आदि के द्वारा विषय को सरल बना सकते है ।

संस्कृत शिक्षण सम्बन्धी प्रश्न

सवाल: संस्कृत श्लोकों का हिन्दी में सरलतम तरीके से अनुवाद कैसे किया जा सकता है ?
जवाब: सर्वप्रथम श्लोक के बड़े शब्दों का सन्धि विच्छेद करवाए तथा सामासिक शब्दों का समास विग्रह करवाए । तत्त्पश्चात् श्लोक का अन्वय करवाए
, शब्दार्थ ज्ञात करवा के फिर श्लोक का अनुवाद करवाए ।विद्यार्थियों को इस प्रकिया का निरंतर अभ्यास करवाइए जिससे बच्चे स्वंय अनुवाद करना सीख जायेंगे | सवाल: बच्चों को धातु रुप सिखाने के लिए किस विधा का प्रयोग किया जाना चाहिए ? जवाब: संस्कृत में बच्चों को धातु रुप सिखाने की सरलतम विधा यह है कि सबसे पहले हम बच्चों को तिङ् प्रत्यय सिखाएंगे जो सभी लकारों में लगाए जाते है | उदाहरणतया- लट् लकार में अति, अतः, अन्ति । असि, अथः, अथ । आमि, आव, आमः और साथ ही तीनों पुरुषों में जो धातु रुपों में समानताएं रहती है, उसके बारें में विद्यार्थियों को बता देना चाहिए । जिससे विद्यार्थियों को संस्कृत में धातु रुप याद करने मे आसानी होगी ।

प्राथमिक हिंदी शिक्षण सम्बन्धी प्रश्न

सवाल: कक्षा-१ व कक्षा-२ के बच्चों को प्रभावी तरीके से कैसे पढ़ायें ? प्राथमिक स्तर के बच्चो को हिन्दी भाषा में मात्राओ का सही ज्ञान कैसे कराया जाये ?

जवाब: पहली कक्षा में हिन्दी पढ़ाने के लिए बच्चों को स्वर व व्यंजन सिखाया जाना जरुरी है जैसे प्रायमर की आकृतियों की सहायता से, चार्ट, चित्र और मॉडल की सहायता से, छोटे-छोटे वाक्यों को मात्राओं के साथ लिख कर, स्वयं स्वर व व्यंजन की ध्वनियों का उच्चारण करते हुए एवं उनका सस्वर वाचन करते हुए तथा छात्रों को कविताओं व बाल गीतों के माध्यम से अक्षर बोध व शब्द बोध आदि द्वारा सिखाया जा सकता है।
प्राथमिक स्तर के बालको को हिन्दी में मात्राओ को सिखाने के लिए सबसे पहले उन्हें मात्राओं को ब्लेकबोर्ड पर लिख कर छोटी व बडी मात्राओ जैसे- अ,,,ई का भेद कराना चाहिए। उन्हें बोल कर बताना चाहियें की किस मात्रा से कौन सी ध्वनि निकलती है जैसे-किताब को बोलने में 'कि' पर कम और जीवन को बोलने में 'जी' पर थोडा ज्यादा जोर पडता है। इसी तरह के कई अक्षरों एवं मात्राओं से बने वाक्यों को बच्चों को करके लाने के लिए कहना चाहिए ताकि वे स्वयं मात्राओं को समझ सके। एक चार्ट पर सभी मात्राओं के चार-पाँच उदहारण लिखकर रोज कक्षा में उन्हें बच्चों से दोहराए तथा उन्हें वाक्यों में प्रयोग करके बताना चाहिए ।

सवाल: पहली तथा दूसरी कक्षा के बच्चों की लिखने की गति कितनी होनी चाहियें और उनकी लेखन की गति कैसे बढ़ाए
?
जवाब: पहली तथा दूसरी कक्षा के बच्चों की लेखन की गति बढ़ाने के लिए आप उन्हें श्रुति लेख लिखायें। इस वर्ग के बच्चों से एक मिनट में
5-10 शब्द लिखने के लिए और तीसरी चौथी कक्षा के बालकों से एक मिनट में 10 से अधिक शब्द लिखने के लिए कहें | कक्षा ६ के विद्यार्थियों को सामान्य वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग कर एवं उसी के समानार्थ मुहावरों का उदाहरण दे कर सरलतापूर्वक समझा सकते है ।


Tuesday 3 January 2017

बच्चों हेतु देशभक्ति गीत एवं कवितायेँ (Download Hindi Patriotic Songs and poems for kids)

1 नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ(Animated version)
वीडियोदेखने हेतु यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 

2  माँ मुझे बन्दुक दिला दो
3 आओ बच्चों तुम्हे दिखाएँ
4 सारे जहाँ से अच्छा (Animated version)
5 भारत मेरा प्यारा देश (Animated version)
6 भारत माता के पुत्र महान एक जवान एक किसान (Animated version)
वीडियोदेखने हेतु यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 
7 भारत माँ के बच्चे हम (Animated version)वीडियोदेखने हेतु यहाँ क्लिक करें
8 आओ बच्चों तुम्हे दिखाएँ
9 नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ(Movie version)
10 छोडो कल की बातें
वीडियोदेखने हेतु  यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 
11दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल
12 आओ बच्चों तुम्हे दिखाएँ
13 हम होंगे कामयाब एक दिन
14 कौन करेगा देश की सेवा हम भाई हम
15 राष्ट्रीय एकता नाटिका

Sunday 1 January 2017

हिंदी बालगीत/कविता

1 आलू कचालू : 
वीडियोदेखने हेतु  लिए यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 

2 बन्दर मामा 
वीडियोदेखने हेतु  लिए यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें
 

3 चंदा मामा : 

वीडियोदेखने हेतु  लिए यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 

4 हाथी राजा 
वीडियोदेखने हेतु  लिए यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 
5 मछली जल की रानी :
वीडियोदेखने हेतु  लिए यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 

6 आलू कचालू (New) : 
वीडियोदेखने हेतु  लिए यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 

7 प्राथमिक विo सोनबह:
वीडियोदेखने हेतु  लिए यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 

8 ऊपर चंदा गोल : 
वीडियोदेखने हेतु  लिए यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 

9 एक कौवा प्यासा था: 
वीडियोदेखने हेतु  लिए यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 
10 वर्णमाला गीत स्वर 
वीडियोदेखने हेतु  लिए यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 

11 रोज सवेरे उठना अच्छा 
वीडियोदेखने हेतु  लिए यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें

12 वर्णमाला गीत व्यंजन 
वीडियोदेखने हेतु  लिए यहाँ क्लिक करें
वीडियो डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें