Saturday, 7 January 2017

मानसिक रुप से अक्षम बच्चों को कैसे पढाया जाए

सवाल: मानसिक रुप से अक्षम बच्चों को कैसे पढाया जाए ?
जवाब: इस प्रकार के बालकों के लिए -
(
1)  शिक्षक योजना विधि द्वारा पाठन कार्य सम्पन्न कराए |  (2) रूचि को ध्यान में रखकर शिक्षण कार्य कराना चाहिए |
(3) 
शिक्षक प्रयोगात्मक कार्यों में इस प्रकार के बालकों को लगाए |
(4) 
व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना चाहिए |
(5) 
इस प्रकार के बालकों के लिए विशिष्ट पाठ्यक्रमशिक्षण विधियों तथा विशिष्ट प्रशिक्षित अध्यापकों की व्यवस्था करें ऐसे बालको के लिए विशिष्ट विद्यालय होते है ।

No comments:

Post a Comment