Saturday, 8 September 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में नवनियुक्त शिक्षिका का कार्यभार ग्रहण



आज दिनांक 9/8/2018 को प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में नवन्युक्त शिक्षिका श्रीमती प्रियंका यादव ने कार्यभार ग्रहण कर शिक्षण कार्य प्रारंभ किया . प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण कराया. उन्होंने  नवन्युक्त शिक्षिका को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें देते हुए समर्पण और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यपालन हेतु  सर्वदा तत्पर रहने को कहा. इस अवसर पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक श्री श्रीराम यादव, सहायक अध्यापक श्री आशुतोष भूषण सिंह , श्री आशुतोष नाथ तिवारी उपस्थित रहे .
ग्राम सभा बोडिया अनंत के ग्राम प्रधान श्री संजय राव ने विद्यालय का निरीक्षण कर नवन्युक्त अध्यापिका को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की अध्यापकों की संख्या बढ़ने से विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और अधिक बढ़ेगी. ग्राम प्रधान श्री संजय राव ने विद्यालय के जर्जर भवन एवं फर्श आदि के हो रहे मरम्मत आदि के कार्य को जल्द से जल्द ग्राम सभा के माध्यम से पूरा कराने का निर्देश दिया . 

Tuesday, 4 September 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के प्रतिनिधि का भ्रमण

आज दिनांक 04/09/2018 को प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में  प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के प्रतिनिधि का श्री रंजीत कुमार वर्मा ने भ्रमण कर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन  और बेसिक  शिक्षा परिषद् की सहायता से चलाये जा रहे ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के DRP द्वारा की जा रही 20 दिवसीय प्रेक्टिस क्लास सम्बन्धी गतिविधियों का अवलोकन किया और जिला ट्रेनर आशुतोष नाथ तिवारी को आवश्यक परामर्श दिया..