मुर्ग़ा और लोमड़ी
1 - उत्तर लिखो -
(क) पेड़ की डाल पर बैठे मुर्गे से लोमड़ी ने क्या कहा ?
पर चलते फिरते रहना चाहिए. नीचे उतर आओ.
(ख) लोमड़ी की बात सुनकर मुर्गे ने -
क्या कहा ? ----------- उत्तर- यह तो दुनिया का सबसे अच्छा समाचार है ।
क्या किया ? ............. उत्तर- मुर्गे ने अपनी गर्दन उठाकर
ऐसे देखा जैसे दूर की कोई चीज देख रहा हो ।
2 - किसने, किससे क्या कहा ?
(क) सभी पशु - पक्षियों में समझौता हो गया है - लोमड़ी ने मुर्गे से कहा
(ख) कुछ शिकारी कुत्ते तेजी से इस ओर दौड़े चले जा रहे हैं - मुर्गे ने लोमड़ी से कहा
(ग) लगता है शिकारी कुत्तों ने अभी यह समाचार नहीं सुना - लोमड़ी से मुर्गे से कहा
3 - लोमड़ी के जाने के बाद मुर्गा पेड़ से नीचे उतरा । उसने
पूरी घटना अपने मित्रों को बताई । सोचों और लिखो - मित्रों ने मुर्गे से क्या-क्या सवाल किए होंगे -
उत्तर –
बच्चों की सृजनशीलता ,कल्पनाशीलता को बढाने के लिए बच्चों से बात करें की मुर्गे के दोस्तों ने क्या क्या बात
की होगी?
4 - कहानी का नाम मुर्गा और लोमड़ी है तुम इस कहानी क्या नाम दोगे ?
उत्तर -
इस कहानी के कई नाम हो सकते हैं – जैसे- समझदार मुर्गा , धूर्त लोमड़ी, जैसे को तैसा ।
5 - हमें किन किन माध्यमों से समाचार प्राप्त होते हैं ?
उत्तर - हमें समाचार अखबार
(समाचार पत्र),टेलीविजन, रेडियो एवं मोबाइल के माध्यम से से प्राप्त होते हैं ।
6- कहानी पर कक्षा में अभिनय करो -
उत्तर -बच्चों के समूह
बनाकर मुर्गा और लोमड़ी कहानी का अभिनय कराया जायेगा
7 - लोमड़ी और मुर्गे का चित्र बनाओ -
उत्तर - अध्यापक छात्रों से मुर्गे और लोमड़ी का चित्र बनाने को कहेंगे।
8- बनाओ अपना अख़बार - अपने गाँव, स्कूल
और आस-पास की खबरें साफ़-साफ़ काग़ज़ पर लिख लो । खबरें चार्ट पेपर पर चिपका दो ।
कुछ चित्र भी बनाओ । अपने अख़बार का एक नाम भी रखो । अख़बार को कक्षा की दीवार पर
चिपका दो ।
उत्तर - शिक्षक अपने निर्देशन में एक चार्ट पेपर पर यह गतिविधि
करायेंगे.