Friday 13 December 2019

मिशन मुस्कान के अंतर्गत भिक्षावृत्ति और बाल यौन शोषण के खिलाफ प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के छात्रों को किया गया जागरूक


परमात्मा सेवा संस्थान गोरखपुर के तत्वावधान में चलाये जा रहे 
मिशन मुस्कान भिखारी मुक्त भारत आन्दोलन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के छात्र छात्राओं को बाल भिक्षावृत्ति और बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूक किया गया. संस्थान की प्रतिनिधि एवं संचालिका चेतना पाण्डेय/ कंचन ने बच्चों से वार्तालाप करते हुए उन्हें गुड टच एवं बैड टच के बारे में जागरूक किया. दो घंटे के संवाद सत्र को संस्थान के दो प्रतिनिधियों चेतना पाण्डेय एवं पिंकी पाण्डेय ने संबोधित किया. संस्थान प्रतिनिधियों ने छात्र छात्राओं को  उनके लक्ष्य से भटकाने वाले विभिन्न नकारात्मक स्थितियों एवं तत्वों के बारे में अवगत कराया तथा बच्चों को इनसे सावधान रहने के लिए बताया. वर्तमान परिवेश में तकनीकी एवं संचार के साधनों जैसे मोबाइल आदि का सही एवं सकारात्मक उपयोग करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया.. भिक्षावृत्ति पर बच्चों को जागरूक करते हुए यह बताया गया की आज से बच्चे किसी को भी भीख देने की जगह उन्हें पेंसिल, कापी,किताब,खाने का सामान देंगे एवं अपने आस पास के लोगो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे. बच्चों ने यह शपथ ली की आगे से भीख मांगते बच्चों,कबाड़ बीनते बच्चों को इससे बाहर निकालेंगे एवं उनके कटोरे में भीख देना बंद करेंगे तथा उसकी जगह कापी किताब पेन्सिल अदि देंगे . प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की प्रधानाध्यापिका ने मिशन मुस्कान की समस्त टीम को शुभकामनायें देते हुए कहा की भिक्षावृत्ति समाज का एक कोढ़ है एवं सरकार के साथ साथ समाज के स्तर पर भी सहभागिता की आवश्यकता है .एक शिक्षित समाज के माध्यम से एवं शिक्षित बच्चों के माध्यम से हम समाज की इस बुराई से मुक्ति पा सकते हैं.कार्यक्रम के अंत में छात्रों से एक प्रश्नावली के माध्यम से उनके जीवन के लक्ष्य तथा किसी भी प्रकार से होने वाली समस्या  के बारे में जानने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के सहायक अध्यापक श्री आशुतोष भूषण सिंह, श्रीमती प्रियंका यादव,श्री आशुतोष नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे..


Wednesday 25 September 2019

ग्राम प्रधान संजय राव ने किया प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में बैग वितरण

बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा पुस्तकों के साथ साथ छात्रों को जूता,मोजा,गणवेश के साथ साथ बैग और स्वेटर भी निःशुल्क उपलब्ध कराता है. पूर्व में छात्रों को शासन के निर्देशानुसार  जूता,मोजा और गणवेश वितरित किया जा चुका है. इसी क्रम में दिनांक 25/09/2019 को छात्रों को स्कूल बैग वितरित किया . ग्राम सभा बोडिया अनन्त के ग्राम प्रधान श्री संजय राव ने छात्रों को बैग वितरित किया और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की सभी छात्र  नियमित विद्यालय आने का प्राण लें जिससे उनके सीखने की प्रक्रिया सरल होगी . इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मृदला मिश्रा ,सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह . श्रीमती प्रियंका यादव और आशुतोष नाथ तिवारी उपस्थित रहे. 

Thursday 15 August 2019

धूमधाम से मनाया गया प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त में स्वतंत्रता दिवस समारोह

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन
धूमधाम से किया गया . सुबह सुबह छात्रों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली .विद्यालय पर कार्यक्रम के प्रारंभ में  ग्राम प्रधान श्री संजय राव एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने झंडा  झंडारोहण के बाद महापुरुषों को पुष्प अर्पित किया इसके पश्चात विद्या की देवी  माता सरस्वती की प्रार्थना के बाद छात्र छात्राओं के द्वारा तैयार किये गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विजय दुबे (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा देवरिया) ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं छात्रों की उत्कृष्ट प्रस्तुति देखकर उन्हें पुरस्कार दिया.  ग्राम प्रधान श्री संजय राव ने कार्यक्रम में बोलते हुए छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रांतिकारियों के जीवन पर प्रकाश डाला  .इसके पश्चात् पुरस्कार वितरण तथा मिष्ठान्न वितरण के
बाद कार्यक्रम का समापन किया गया . कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा,सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह,श्रीमती प्रियंका यादव, आशुतोष नाथ तिवारी समेत ग्राम के समस्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Saturday 10 August 2019

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में हुआ यूनिफार्म वितरण

आज दिनांक 10/08/2019 को प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में विद्यालय यूनिफार्म  का वितरण हुआ. ग्राम
प्रधान श्री संजय राव ब्लाक  व्यायाम शिक्षक श्री संजय राव एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा से यूनिफार्म प्राप्त कर समस्त  छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे. बोडिया अनंत के ग्राम प्रधान श्री संजय राव ने छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने को तथा घर पर भी पढाई करने हेतु कहा. इस अवसर पर बोडिया अनंत के लेखपाल , सहायक अध्यापक श्री आशुतोष भूषण सिंह, श्रीमती प्रियंका यादव, एवं श्री आशुतोष नाथ तिवारी उपस्थित रहे. 

Friday 9 August 2019

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर संपन्न हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

प्रदेश सरकार ने जल व पर्यावरण संरक्षण को  दृष्टिगत रखते हुए 22 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प किया था।  शुक्रवार को भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर 'वृक्षारोपण महाकुम्भ' के तहत प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त में ग्राम प्रधान श्री संजय राव ,प्रधानाध्यपिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने विद्यालय प्रांगण में छात्रों के साथ  पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान सुनिश्चित किया.इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री संजय राव ने कहा की बेटियां एवं पर्यावरण दोनों को सुरक्षा एक सभी समाज की जिम्मेदारी है. प्रधानाध्यपिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की पौधारोपण अभियान  की सफलता तब पूरी होगी जब आप के लगाये हुए पौधे सुरक्षित रहें अतः पौधे लगाने के साथ साथ उनकी सुरक्षा पर भी ध्यान देना आवश्यक है. कार्यक्रम में सहायक अध्यापक श्री आशुतोष भूषण सिंह ,श्रीमती प्रियंका यादव एवं श्री आशुतोष नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे.

Wednesday 29 May 2019

प्राथमिक कक्षाओं स्वर,व्यंजन,दोतीन और चार वर्णों के अमात्रिक शब्द एवं आ से अः तक की मात्रा वाले शब्द आप सुविधानुसार निम्न लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं.


दो अक्षर के अमात्रिक शब्द,
तीन अक्षर के अमात्रिक शब्द,
चार अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ की मात्रा, इ की मात्रा, ई की मात्रा, उ की मात्रा , ऊ की मात्रा, ऋ की मात्रा,ए की मात्रा, ऐ की मात्रा, ओ की मात्रा,  औ की मात्रा, अं की मात्रा, अः की मात्रा

  

Wednesday 3 April 2019

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में नवीन सत्र का प्रारम्भ, तिलक लगाकर और पठन पाठन सामग्री भेंट कर किया गया नए छात्र छात्राओं का स्वागत

आज दिनांक 1 अप्रैल 2019 को प्रा० वि० बोड़िया अनन्त विकास क्षेत्र - बैतालपुर के प्रांगण में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री संजय राव जी वारिष्ठ ए० बी० आर० सी० सी० श्री गिरीश नारायण तिवारी जी, ए०बी० आर० सी० सी० (अंग्रेजी) श्री संजय तिवारी जी एवं ब्लाक व्यायाम शिक्षक श्री श्री राम यादव जी अतिथि रुप में उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवम् दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कक्षा 5 के छात्रों को विशेष उपहार भेंट कर उन्हे पूर्ण मनोयोग से अध्ययनरत रहने की शुभकामनाएँ दी गई। विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नवीन छात्रों का स्वागत प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला  मिश्रा जी द्वारा तिलक लगाकर व पठन पाठन सामग्री भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी एवं श्री आशुतोष भूषण सिंह सहायक अध्यापिका श्रीमती प्रियंका यादव शिक्षामित्र श्रीमती नीलम सिंह श्रीमती सरोज यादव  एवं श्रीमती अन्जू यादव तथा सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों ने छात्रों तथा अध्यापको को नए शैक्षिक वर्ष की शुभकामनायें देते हुए शिक्षा एवं शिक्षण के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट देने की बात कही .

Saturday 9 March 2019

वैज्ञानिक भ्रमण पर निकले परिषद के छात्र..श्री संजय राव ने हरी झड़ी दिखाकर किया बस को रवाना


तकनीकी ज्ञान व विज्ञान की नवीन खोज से विकास की पहल के लिए विज्ञान की प्रयोगशालाओं तथा औद्योगिक इकाइयों के भ्रमण पर परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी. आज दिनाँक 9 मार्च 2019 को जिला विज्ञान क्लब देवरिया और क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र,नक्षत्रशाला गोरखपुर के तत्वावधान में जनपद देवरिया से प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने नक्षत्रशाला गोरखपुर और बौद्ध संग्रहालय,सांइस गैलरी का भ्रमण किया। इससे पूर्व बीआरसी औरा चौरी से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और बोडिया अनंत के ग्राम प्रधान श्री संजय राववरिष्ठ सह समन्वय श्री गिरीश तिवारी की उपस्थिति में छात्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से कार्यक्रम के संयोजक के रूप में श्री आशुतोष नाथ तिवारी एवं श्री शिखर शिवम् त्रिपाठी थे। छात्रों ने नक्षत्रशाला गोरखपुर में विज्ञान गैलरी एवं नक्षत्रशाला का भ्रमण किया। नक्षत्रशाला में चलने वाले दैनिक शो के माध्यम से छात्रों ने खगोलीय घटनाओं को और बेहतर तरीके से समझा। साइंस गैलरी के भ्रमण के बाद छात्रों का कहना था कि वे अब ग्रहों के बारे में स्पष्टता से समझ सकते हैं। विज्ञान गैलरी में उनको नए मॉडलों को देखने समझने का अवसर प्राप्त हुआ।इस अवसर पर नक्षत्रशाला गोरखपुर के वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडे ने छात्रों में विज्ञान के प्रति जागरुकता तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को नियमित
आयोजन की बात कही ।नक्षत्रशाला में छात्रों की विज्ञान प्रश्नोतरी  प्रतियोगिता हुई औरपुरस्कार वितरण किया गया। भ्रमण करने वाले प्रत्येक छात्र को क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा प्रतिभागिता का प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ श्री जयप्रकाश मणि त्रिपाठी, श्रीमती हेमा त्रिपाठी, श्रीमती संगीता गुप्ता,श्रीमती संदल मणि,श्रीमती चंद्रप्रभा सिंह,श्रीमती नीलम त्रिपाठी,श्रीमती नूर फातिमा,श्री संजय दुबे,श्रीमती मृदुला मिश्रा,श्री देवेंद्र कुमार दुबे,श्री वेद प्रकाश पांडे, श्री सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे। भ्रमण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय औराचौरी,प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत,प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर,पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोपरी बुजुर्ग,प्राथमिक विद्यालय सोपरी बुजुर्ग,प्राथमिक विद्यालय औरा चौरी,प्राथमिक विद्यालय महुअवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरवा मेहडॉ के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडेय एवं संयोजक आशुतोष नाथ तिवारी,शिखर शिवम त्रिपाठी ने समस्त अध्यापको एवं छात्रों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।





Monday 4 March 2019

विज्ञान मेले में विजेता बना पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवरा चौरी


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में दिनाँक 2 मार्च 2019 को बैतालपुरब्लाक में यूपीएस औराचौरी बीआरसी अवरा चौरी के प्रांगण में विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 9 बजे प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवरा चौरी के छात्रों ने बीआरसी अवरा चौरी से और प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने अपने विद्यालय से विज्ञान रैली निकाली, जिसे वरिष्ठ एबीआरसी श्री गिरिश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का औपचारिक प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। मंच संचालन श्री आशुतोष भूषण सिंह ने किया। अतिथियों के बैज अलंकरण के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अथिति गोरखपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग के पूर्व विभागध्यक्ष प्रोफेसर आर सी ओझा ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से पृथ्वी में हो रहे परिवर्तनों से जनजीवन में समस्याएं बढ़ती जा रही हैं ग्लेशियर पिघल रहे हैं। नक्षत्रशाला गोरखपुर के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि वैज्ञानिक समझ विकसित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी विज्ञान क्लब बनाने की आवश्यकता है। विशेष रूप से महिला ग्रामीण विज्ञान क्लब का गठन कर वैज्ञानिक वातावरण तैयार करना जरूरी है,साथ ही प्रत्येक विद्यालयों में विज्ञान और खगोल विज्ञान क्लब बनाकर बच्चों की समझ को बढ़ाने की जरूरत है । प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के शिक्षक आशुतोष नाथ तिवारी ने वैज्ञानिक प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान के सिद्धांतों को सरल रूप से बच्चों को समझाया और बताया कि विज्ञान आप के जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में है। एबीआरसी श्री गिरीश तिवारी ने छात्रों को गणित और विज्ञान के संबंध के बारे में बताते हुए विज्ञान के मूल सिद्धान्तों की स्पष्टता पर विमर्श किया।
    विज्ञान प्रदर्शनी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवरा चौरी को श्रेष्ठ मॉडल के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुरा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीहवा को तृतीय पुरस्कार मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में आंचल विश्वकर्मा, किशन निषाद और अंकित ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वैज्ञानिक निबंध प्रतियोगिता में नंदिनी विश्वकर्मा अमर चौहान और रूबी खातून ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः प्राप्त किया। 
    प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालय अवरा चौरी के छात्रों ने अपनी प्रधानध्यापिका श्रीमती संगीता गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय तिवई के छात्रों ने अपनी प्रधानध्यापिका श्रीमती पूर्णिमा सिंह और प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने अपनी प्रधानध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा के मार्गदर्शन में अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। गुब्बारों की सहायता से बनाया हुआ प्राथमिक विद्यालय अवरा चौरी के छात्रों का सौरमंडल का मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।    खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री वेद प्रकाश पांडेय, श्री अशोक सिंह, श्री गिरीश तिवारी,श्री संजय तिवारी,श्री अजय सिंह, श्री जयप्रकाश मणि त्रिपाठी, श्री संजय मिश्र, श्रीमती हेमा त्रिपाठी,निकिता,जिज्ञासा,प्रियंका, रिजवाना, अंकिता आदि उपस्थित रहें।

विज्ञान मेले के आयोजक क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडेय एवं बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से मेले के संयोजक श्री शिखर शिवम त्रिपाठी,श्री आशुतोष नाथ तिवारी ने सभी प्रतिभागियों, छात्रों,शिक्षकों और औरा चौरी पीएस तथा यूपीएस के समस्त स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। 

आशुतोष बने राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ और आईसीटी प्रतियोगिता के विजेता


प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के सहायक अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी ने राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा आयोजित, राज्यस्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता और शिक्षा में तकनिकी काउपयोग सम्बन्धी आईसीटी प्रतियोगिता दोनों प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर देवरिया जनपद का परचम लहराया है. 28 फरवरी 2019 को कहानी सुनाओ प्रतियोगिता तथा 1 मार्च 2019 को आईसीटी प्रतियोगिता का परिणाम राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्  द्वारा जारी किया गया.  कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में बैतालपुर ब्लाक के आशुतोष नाथ तिवारी और देसही ब्लाक से खुर्शीद आलम विजेता रहें, जबकि आईसीटी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर देवरिया जनपद से आशुतोष नाथ तिवारी  विजेताओं की लिस्ट में शामिल रहे.
श्री आशुतोष नाथ तिवारी ने इस उपलब्धि एवं पुरस्कार को अपने विद्यार्थियों, मित्रों, वरिष्ठ गुरुजनो,अधिकारीगण एवं डाइट रामपुर कारखाना के मार्गदर्शक शिक्षकों को समर्पित किया। इस प्रतियोगिता के एक प्रमुख अवयव कहानी के मॉडल बनाने हेतु उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बड़कागांव 
प्रथम के अध्यापक श्री शिखर शिवम त्रिपाठी के अविस्मरणीय सहयोग हेतु आभार प्रकट किया. श्री आशुतोष नाथ तिवारी देवरिया जनपद में शिक्षा एवं शिक्षण सम्बन्धी अपने नए नए प्रयोगों एवं अनुसंधानों के कारण जाने जाते हैं .
खंड शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल शरण मिश्र , प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने उन्हें इस उपलब्धि हेतु शुभकामनायें प्रेषित करते हुए भविष्य में इसी प्रकार प्रमाणिकता से कर्तव्यों के निर्वहन की बात कही।

Sunday 3 February 2019

सनबीम स्कूल के निदेशक ने किया प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों से संवाद


दिनांक 2/2/2019 शनिवार को, सनबीम स्कूल देवरिया के निदेशक श्री अवनीश मिश्रा एवं श्री रजनीश मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत का भ्रमण  किया. श्री मिश्रा ने छात्रों से संवाद करते हुए उनसे विद्यालय ,खेलकूद , शिक्षण एवं अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. सभी छात्रों ने अपने अपने स्तर के अनुसार अपने विचार व्यक्त किये. छात्रों को श्री अवनीश मिश्रा ने किसी भी परिस्थिति में नियमित विद्यालय आने का प्रयास करने हेतु कहा. छात्रों से संवाद के बीच ही कुछ छात्रों ने गीत,कविता,कहानी आदि सुनाया. विद्यालय में शिक्षण,खेलकूद या अन्य किसी संसाधन की आवश्यकता के प्रश्न पर छात्रों ने बताया की उनके पास विद्यालय में आवश्यकता की लगभग सभी सुविधायें उपलब्ध हैं, सिर्फ उन्हें अतिथियों का आशीर्वाद मार्गदर्शन और पुनः आगमन की आकांक्षा रहेगी. अंत में छात्र छात्राओं ने मोटिवेशनल सांग we shall overcome तथा डम्बवेल ड्रिल की प्रस्तुति करके सबका मन मोह लिया. थोड़े ही समय में छात्र और एक दूसरे से घुल मिल गए .
       प्रधानाध्यापिका श्रीमती  मृदुला मिश्रा और सहायक अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी से वार्ता करते हुए श्री अवनीश मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों के सर्वांगिण विकास हेतु हर प्रकार के सहयोग की बात कही . श्री मिश्रा ने सरकारी और निजी स्कूलों को एक साथ मिलकर साझा कार्ययोजना विकसित करने की बात कही जिससे छात्र छात्राओं के मानसिक विकास का दायरा बढ़ाने के साथ निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के विभेद को कम करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया जाये. इसकी शुरुवात करते हुए उन्होंने सनबीम विद्यालय के एक स्टाफ को ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने का उतरदायित्व भी दे दिया. श्री आशुतोष नाथ  तिवारी ने सनबीम देवरिया से अपने पूर्व के अनुभवों को साझा करते हुए  बताया की प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर  सनबीम ग्रुप के करिकुलम के विभिन्न गतिविधियों  को लागू करने से छात्रों की उपस्थिति और अधिगम स्तर में सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए हैं. उन्होंने शिक्षण सम्बन्धी विभिन्न विधाओं और सामग्रियों के स्तर पर मिलने वाले सहयोग के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद  ज्ञापित किया ..
            लगभग 
डेढ़ घंटे का समय छात्रों के साथ बिताने के  अतिथियों ने छात्रों के साथ फोटो सेशन के बाद पुनः आने के वादे  साथ छात्र छात्राओं से विदा ली . प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने समस्त अतिथियों  का धन्यवाद ज्ञापित किया ...

Friday 1 February 2019

कायाकल्प माड्यूल द्वितीय बैच ट्रेनिंग के क्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर अध्यापको ने किया बेसलाइन टेस्टिंग


दिनांक 01/02/2019 को बेसिक शिक्षा परिषद  और प्रथम संस्था के सहयोग से चलाये जा रहेकायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग माड्यूल के टूल टेस्टिंग प्रेक्टिस के क्रम में बीआरसी औरा चौरी पर प्रशिक्षण ले रहे द्वितीय बैच के अध्यापक अध्यापिकाओं ने  प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत का भ्रमण किया और सम्बंधित कक्षाओं में जा कर बेसलाइन टेस्टिंग का अभ्यास किया. साथ ही साथ प्रशिक्षुओं ने छात्रों के साथ माड्यूल से सम्बंधित्त विभिन्न गतिविधियाँ की . सत्र के उपरांत अध्यापको ने विद्यालय के परिवेश एवं गुणवत्ता से सम्बन्धी अपने विचार  साझा किया और आवश्यक सुझाव दिए. प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने सभी अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की बच्चों के शैक्षिक स्तर एवं गुणवत्ता  में उन्नयन का प्रयास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. यदि  हमारे परिवेश का छात्र आज गिनती नहीं जानता है तो कल का लक्ष्य यही होना चाहिए की बच्चा गिनती सीखने की शुरुवात करे. छात्र अध्यापको के साथ बहुत प्रसन्न नजर आये .कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी  बीआरपी श्री आशुतोष भूषण सिंह  एवं  बीआरपी श्री बृजेश सिंह उपस्थित रहे..

श्रीमती मृदुला मिश्रा के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर 15 दिवसीय संस्कृत कार्यशाला का प्रारंभ.


दिनांक 01/02/2019 को राज्य  संस्कृत संस्थान  लखनऊ और राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, 0प्र0 के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त में कक्षा 3से 5 के छात्रों हेतु  15 दिवसीय संस्कृत कार्यशाला का प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक श्री कृष्ण मुरारी तिवारी ने छात्रों से विमर्श करते हुए उन्हें संस्कृत की वैज्ञानिकता के बारे में बताया तथा उन्हें अन्य भाषाओँ के साथ साथ अनिवार्य रूप से संस्कृत का ज्ञानार्जन करने हेतु प्रेरित किया . कार्यक्रम की संयोजिका तथा  प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने संस्कृत भाषा में वंदना सुनाते के बाद छात्रों को सम्बोधित  करते हुए कहा की संस्कृत सभी भाषाओँ की जननी है और नवीन वैज्ञानिक खोजों ने भी संस्कृत की प्रमाणिकता का समर्थन किया है . श्रीमती मृदुला मिश्रा ने छात्रों को पूरे मनोयोग  से इस प्रशिक्षण को लेने की बात कही.  कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी , श्री आशुतोष भूषण सिंह एवं श्रीमती प्रियंका यादव उपस्थित रहीं . 



Saturday 26 January 2019

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर गणतंत्र दिवस समारोह

आज प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया . सुबह सुबह छात्रों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली .विद्यालय पर कार्यक्रम के प्रारंभ में  ग्राम प्रधान श्री संजय राव एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने झंडा  झंडारोहण के बाद महापुरुषों को पुष्प अर्पित किया इसके पश्चात विद्या की देवी  माता सरस्वती की प्रार्थना के बाद छात्र छात्राओं के द्वारा तैयार किये गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए . कक्षा एक और दो के छात्रों ने लुंगी डांस पर नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया. कक्षा 5 के छात्रों ने संदेशे आते हैं गीत पर नृत्य किया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वृद्धि चंद विश्वकर्मा (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों को गणतंत्र के महत्त्व को बताया.  ग्राम प्रधान श्री संजय राव ने कार्यक्रम में बोलते हुए छात्रों को अपनी ऐतिहासिक विरासत,स्वाधीनता तथा गणतंत्र का महत्त्व बताया .इसके पश्चात् पुरस्कार वितरण तथा मिष्ठान्न वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया . कार्क्रम में  समेत प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा,सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह,श्रीमती प्रियंका यादव समेत ग्राम के समस्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Friday 25 January 2019

कायाकल्प माड्यूल के तहत प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर अध्यापको ने किया भ्रमण

दिनांक 25/01/2019 को बेसिक शिक्षा परिषद  और प्रथम संस्था के सहयोग से चलाये जा रहे कायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग माड्यूल के टूल टेस्टिंग प्रेक्स्तिस के क्रम में बीआरसी औरा चौरी पर प्रशिक्षण ले रहे अध्यापक अध्यापिकाओं ने  प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत का भ्रमण किया और सम्बंधित कक्षाओं में जा कर बेसलाइन टेस्टिंग का अभ्यास किया. साथ ही साथ प्रशिक्षुओं ने छात्रों के साथ माड्यूल से सम्बंधित्त विभिन्न गतिविधियाँ की . सत्र के उपरांत अध्यापको ने विद्यालय के परिवेश एवं गुणवत्ता से सम्बन्धी अपने विचार प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा के साथ साझा किया और आवश्यक सुझाव दिए. प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने अध्यापको को समर्पण एवं निष्ठा  के साथ अपने कर्तव्यपालन का सुझाव दिया. विद्यालय के छात्र अध्यापको के साथ बहुत प्रसन्न नजर आये .कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर सहायक अध्यापिका श्रीमती प्रियंका यादव तथा बीआरपी आशुतोष भूषण सिंह उपस्थित रहे .