Monday, 4 March 2019

आशुतोष बने राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ और आईसीटी प्रतियोगिता के विजेता


प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के सहायक अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी ने राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा आयोजित, राज्यस्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता और शिक्षा में तकनिकी काउपयोग सम्बन्धी आईसीटी प्रतियोगिता दोनों प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर देवरिया जनपद का परचम लहराया है. 28 फरवरी 2019 को कहानी सुनाओ प्रतियोगिता तथा 1 मार्च 2019 को आईसीटी प्रतियोगिता का परिणाम राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्  द्वारा जारी किया गया.  कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में बैतालपुर ब्लाक के आशुतोष नाथ तिवारी और देसही ब्लाक से खुर्शीद आलम विजेता रहें, जबकि आईसीटी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर देवरिया जनपद से आशुतोष नाथ तिवारी  विजेताओं की लिस्ट में शामिल रहे.
श्री आशुतोष नाथ तिवारी ने इस उपलब्धि एवं पुरस्कार को अपने विद्यार्थियों, मित्रों, वरिष्ठ गुरुजनो,अधिकारीगण एवं डाइट रामपुर कारखाना के मार्गदर्शक शिक्षकों को समर्पित किया। इस प्रतियोगिता के एक प्रमुख अवयव कहानी के मॉडल बनाने हेतु उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बड़कागांव 
प्रथम के अध्यापक श्री शिखर शिवम त्रिपाठी के अविस्मरणीय सहयोग हेतु आभार प्रकट किया. श्री आशुतोष नाथ तिवारी देवरिया जनपद में शिक्षा एवं शिक्षण सम्बन्धी अपने नए नए प्रयोगों एवं अनुसंधानों के कारण जाने जाते हैं .
खंड शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल शरण मिश्र , प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने उन्हें इस उपलब्धि हेतु शुभकामनायें प्रेषित करते हुए भविष्य में इसी प्रकार प्रमाणिकता से कर्तव्यों के निर्वहन की बात कही।

No comments:

Post a Comment