Saturday 9 March 2019

वैज्ञानिक भ्रमण पर निकले परिषद के छात्र..श्री संजय राव ने हरी झड़ी दिखाकर किया बस को रवाना


तकनीकी ज्ञान व विज्ञान की नवीन खोज से विकास की पहल के लिए विज्ञान की प्रयोगशालाओं तथा औद्योगिक इकाइयों के भ्रमण पर परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी. आज दिनाँक 9 मार्च 2019 को जिला विज्ञान क्लब देवरिया और क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र,नक्षत्रशाला गोरखपुर के तत्वावधान में जनपद देवरिया से प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने नक्षत्रशाला गोरखपुर और बौद्ध संग्रहालय,सांइस गैलरी का भ्रमण किया। इससे पूर्व बीआरसी औरा चौरी से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और बोडिया अनंत के ग्राम प्रधान श्री संजय राववरिष्ठ सह समन्वय श्री गिरीश तिवारी की उपस्थिति में छात्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से कार्यक्रम के संयोजक के रूप में श्री आशुतोष नाथ तिवारी एवं श्री शिखर शिवम् त्रिपाठी थे। छात्रों ने नक्षत्रशाला गोरखपुर में विज्ञान गैलरी एवं नक्षत्रशाला का भ्रमण किया। नक्षत्रशाला में चलने वाले दैनिक शो के माध्यम से छात्रों ने खगोलीय घटनाओं को और बेहतर तरीके से समझा। साइंस गैलरी के भ्रमण के बाद छात्रों का कहना था कि वे अब ग्रहों के बारे में स्पष्टता से समझ सकते हैं। विज्ञान गैलरी में उनको नए मॉडलों को देखने समझने का अवसर प्राप्त हुआ।इस अवसर पर नक्षत्रशाला गोरखपुर के वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडे ने छात्रों में विज्ञान के प्रति जागरुकता तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को नियमित
आयोजन की बात कही ।नक्षत्रशाला में छात्रों की विज्ञान प्रश्नोतरी  प्रतियोगिता हुई औरपुरस्कार वितरण किया गया। भ्रमण करने वाले प्रत्येक छात्र को क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा प्रतिभागिता का प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ श्री जयप्रकाश मणि त्रिपाठी, श्रीमती हेमा त्रिपाठी, श्रीमती संगीता गुप्ता,श्रीमती संदल मणि,श्रीमती चंद्रप्रभा सिंह,श्रीमती नीलम त्रिपाठी,श्रीमती नूर फातिमा,श्री संजय दुबे,श्रीमती मृदुला मिश्रा,श्री देवेंद्र कुमार दुबे,श्री वेद प्रकाश पांडे, श्री सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे। भ्रमण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय औराचौरी,प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत,प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर,पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोपरी बुजुर्ग,प्राथमिक विद्यालय सोपरी बुजुर्ग,प्राथमिक विद्यालय औरा चौरी,प्राथमिक विद्यालय महुअवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरवा मेहडॉ के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडेय एवं संयोजक आशुतोष नाथ तिवारी,शिखर शिवम त्रिपाठी ने समस्त अध्यापको एवं छात्रों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।





Monday 4 March 2019

विज्ञान मेले में विजेता बना पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवरा चौरी


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में दिनाँक 2 मार्च 2019 को बैतालपुरब्लाक में यूपीएस औराचौरी बीआरसी अवरा चौरी के प्रांगण में विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 9 बजे प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवरा चौरी के छात्रों ने बीआरसी अवरा चौरी से और प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने अपने विद्यालय से विज्ञान रैली निकाली, जिसे वरिष्ठ एबीआरसी श्री गिरिश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का औपचारिक प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। मंच संचालन श्री आशुतोष भूषण सिंह ने किया। अतिथियों के बैज अलंकरण के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अथिति गोरखपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग के पूर्व विभागध्यक्ष प्रोफेसर आर सी ओझा ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से पृथ्वी में हो रहे परिवर्तनों से जनजीवन में समस्याएं बढ़ती जा रही हैं ग्लेशियर पिघल रहे हैं। नक्षत्रशाला गोरखपुर के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि वैज्ञानिक समझ विकसित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी विज्ञान क्लब बनाने की आवश्यकता है। विशेष रूप से महिला ग्रामीण विज्ञान क्लब का गठन कर वैज्ञानिक वातावरण तैयार करना जरूरी है,साथ ही प्रत्येक विद्यालयों में विज्ञान और खगोल विज्ञान क्लब बनाकर बच्चों की समझ को बढ़ाने की जरूरत है । प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के शिक्षक आशुतोष नाथ तिवारी ने वैज्ञानिक प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान के सिद्धांतों को सरल रूप से बच्चों को समझाया और बताया कि विज्ञान आप के जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में है। एबीआरसी श्री गिरीश तिवारी ने छात्रों को गणित और विज्ञान के संबंध के बारे में बताते हुए विज्ञान के मूल सिद्धान्तों की स्पष्टता पर विमर्श किया।
    विज्ञान प्रदर्शनी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवरा चौरी को श्रेष्ठ मॉडल के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुरा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीहवा को तृतीय पुरस्कार मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में आंचल विश्वकर्मा, किशन निषाद और अंकित ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वैज्ञानिक निबंध प्रतियोगिता में नंदिनी विश्वकर्मा अमर चौहान और रूबी खातून ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः प्राप्त किया। 
    प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालय अवरा चौरी के छात्रों ने अपनी प्रधानध्यापिका श्रीमती संगीता गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय तिवई के छात्रों ने अपनी प्रधानध्यापिका श्रीमती पूर्णिमा सिंह और प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने अपनी प्रधानध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा के मार्गदर्शन में अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। गुब्बारों की सहायता से बनाया हुआ प्राथमिक विद्यालय अवरा चौरी के छात्रों का सौरमंडल का मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।    खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री वेद प्रकाश पांडेय, श्री अशोक सिंह, श्री गिरीश तिवारी,श्री संजय तिवारी,श्री अजय सिंह, श्री जयप्रकाश मणि त्रिपाठी, श्री संजय मिश्र, श्रीमती हेमा त्रिपाठी,निकिता,जिज्ञासा,प्रियंका, रिजवाना, अंकिता आदि उपस्थित रहें।

विज्ञान मेले के आयोजक क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडेय एवं बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से मेले के संयोजक श्री शिखर शिवम त्रिपाठी,श्री आशुतोष नाथ तिवारी ने सभी प्रतिभागियों, छात्रों,शिक्षकों और औरा चौरी पीएस तथा यूपीएस के समस्त स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। 

आशुतोष बने राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ और आईसीटी प्रतियोगिता के विजेता


प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के सहायक अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी ने राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा आयोजित, राज्यस्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता और शिक्षा में तकनिकी काउपयोग सम्बन्धी आईसीटी प्रतियोगिता दोनों प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर देवरिया जनपद का परचम लहराया है. 28 फरवरी 2019 को कहानी सुनाओ प्रतियोगिता तथा 1 मार्च 2019 को आईसीटी प्रतियोगिता का परिणाम राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्  द्वारा जारी किया गया.  कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में बैतालपुर ब्लाक के आशुतोष नाथ तिवारी और देसही ब्लाक से खुर्शीद आलम विजेता रहें, जबकि आईसीटी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर देवरिया जनपद से आशुतोष नाथ तिवारी  विजेताओं की लिस्ट में शामिल रहे.
श्री आशुतोष नाथ तिवारी ने इस उपलब्धि एवं पुरस्कार को अपने विद्यार्थियों, मित्रों, वरिष्ठ गुरुजनो,अधिकारीगण एवं डाइट रामपुर कारखाना के मार्गदर्शक शिक्षकों को समर्पित किया। इस प्रतियोगिता के एक प्रमुख अवयव कहानी के मॉडल बनाने हेतु उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बड़कागांव 
प्रथम के अध्यापक श्री शिखर शिवम त्रिपाठी के अविस्मरणीय सहयोग हेतु आभार प्रकट किया. श्री आशुतोष नाथ तिवारी देवरिया जनपद में शिक्षा एवं शिक्षण सम्बन्धी अपने नए नए प्रयोगों एवं अनुसंधानों के कारण जाने जाते हैं .
खंड शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल शरण मिश्र , प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने उन्हें इस उपलब्धि हेतु शुभकामनायें प्रेषित करते हुए भविष्य में इसी प्रकार प्रमाणिकता से कर्तव्यों के निर्वहन की बात कही।