Friday 23 June 2017

पास पड़ोस

कक्षा दो/कलरव/पाठ 2 /पास पड़ोस

कक्षा दो के कलरव पुस्तक का दूसरा पाठ है, पास पड़ोस. इस पाठ को पढ़ाते समय सबसे पहले तो पाठ्य पुस्तक में बनाए गए चित्र का संदर्भ अध्यापक,अध्यापिका ले सकते हैं .. जिन अध्यापक-अध्यापिकाओं की ड्राइंग स्किल अच्छी हो,वह पुस्तक में बनाए गए चित्र के अनुसार ब्लैक बोर्ड पर एक चित्र बना सकते हैं अन्यथा पुस्तक पर बनाए गए चित्र का बच्चों को अवलोकन करने के लिए कहेंगे

जैसा की पाठ के नाम, पास पड़ोस से स्पष्ट है कि इस पाठ के माध्यम से बच्चों को अपने आस पड़ोस में क्या-क्या घटनाक्रम होते हैं क्या क्या वस्तुएं होती हैं,उनके बारे में ज्ञान देना है..जब बच्चे चित्र का भली-भांति अवलोकन कर लें तब बच्चों से चित्र के बारे में कुछ प्रश्न पूछे जैसे कि...

प्रश्न: ग्वाला क्या कर रहा है?
उत्तर: ग्वाला दूध निकाल रहा है।

प्रश्न: मुर्गी और चूजे क्या खा रहे हैं?
उत्तर: मुर्गी और चूजे जमीन पर गिरे दाने को खा रहे हैं।

प्रश्न: नल के पास बैठी स्त्री क्या कर रही है?
उत्तर: नल के पास बैठी स्त्री कपड़े धो रही है।

प्रश्न: पीपल के पेड़ के चबूतरे पर कौन बैठा है?
उत्तर: पीपल के पेड़ के चबूतरे पर दो दोस्त बैठे हुए हैं।

प्रश्न: घर के छत पर कौन सा जानवर बैठा हुआ है?
उत्तर: घर के छत पर बिल्ली बैठी हुई है।

प्रश्न: तार पर क्या सुखाते हैं?
उत्तर : तार पर कपड़े सुखाते हैं।

प्रश्न:चित्र में कपड़े कौन हो रहा है?
उत्तर: चित्र में आदमी कपड़े धो रहा है।

प्रश्न: सड़क पर क्या-क्या दिखाई दे रहा है?
उत्तर: सड़क पर बस बैलगाड़ी साइकल और जीप दिख रही है।

अभ्यास प्रश्न 
(क) बताओ तुम्हारा घर गांव में है या शहर में ?
उत्तर:  गांव में ।

(ख) तुम्हारे गांव का क्या नाम है ?
उत्तर: अध्यापक बच्चों को उनके गांव का नाम बताएगा।

(ग)  तुम्हारे पड़ोस में कौन कौन रहते हैं ?
उत्तर: मेरे पड़ोस में सूरज दीपक पिंकी अमन और निलू रहती है।

(घ) तुम्हारे पड़ोसी क्या क्या काम करते हैं ?
उत्तर: हमारे पड़ोसी खेती करना हल चलाना ट्रैक्टर चलाना दुकान दारी और हलवाई का काम करते हैं ।

(च) तुम्हारे पास पड़ोस में कौन-कौन से जानवर पाले जाते हैं ?
उत्तर:  हमारे पास पड़ोस में गाय आज मुर्गी मुर्गी बकरी बेल वाले कुत्ता पाले जाते हैं ।
प्रश्न 2 : तारे के अंदर किए हुए कार्यों में से छांटकर लिखो:
 (क) रोज किए जाने वाले कार्य :   चाय पीना,बर्तन मांजना, मंजन करना, पढ़ाई करना, खाना पकाना, मुर्गी को दाना डालना, झाड़ू लगाना, कपड़े धोना, बाजार जाना
(ख) कभी-कभी किए जाने वाले कार्य: खेत जोतना, पकवान बनाना, जमीन में खाद देना
(ग) घर में होने वाले कार्य: चाय पीना,बर्तन मांजना, मंजन करना, पढ़ाई करना, खाना पकाना, झाड़ू लगाना, कपड़े धोना, पकवान बनाना
(घ) घर के बाहर होने वाले कार्य :खेत जोतना,बाजार जाना, जमीन में खाद देना, मछली पकड़ना, मुर्गी को दाना डालना

प्रश्न 3:  इस पाठ में कौन-कौन से पशु पक्षी दिखाई दे रहे हैं ? उनके नाम लिखो..
उत्तर: गाय, बकरी, बैल, कुत्ता, मुर्गा, चिड़िया, बिल्ली, मुर्गी
प्रश्न 4:लिखो कौन शहर में पाया जाता है ,कौन गांव में? कौन दोनों में ?
बैल,  गाय,घोड़ा, मोटर, गेहूं के खेत, कारख़ाना दुकानें चक्की सिनेमाघर हल रिक्शा तांगा टेलीविजन

उत्तर: गांव में:  गेहूं के खेत, बैल, गाय, घोड़ा, चक्की, हल, तांगा, दुकाने, टेलीविजन
शहर में : मोटर,कारखाना, दुकाने, सिनेमाघर, रिक्शा, टेलीविजन, तांगा
दोनों में: तांगा, दुकाने, रिक्शा,टेलीविजन

प्रश्न 5 :  पाचवा प्रश्न अधूरे चित्र को पूरा करने का है,पहला चित्र एक बच्चे का है और दूसरा चीज चित्र बगुले का...----------------------------------------




वीडियो:  इस पाठ का क्लासरूम टीचिंग वीडियो जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा 

नोट: यदि इस पाठ से सम्बंधित कोई अन्य सुझाव,लेख,वीडियो आदि आप के पास उपलब्ध हो तो कृपया 8604208968 पर भेजें कमेन्ट बाक्स में अपना सुझाव दें