Saturday 26 January 2019

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर गणतंत्र दिवस समारोह

आज प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया . सुबह सुबह छात्रों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली .विद्यालय पर कार्यक्रम के प्रारंभ में  ग्राम प्रधान श्री संजय राव एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने झंडा  झंडारोहण के बाद महापुरुषों को पुष्प अर्पित किया इसके पश्चात विद्या की देवी  माता सरस्वती की प्रार्थना के बाद छात्र छात्राओं के द्वारा तैयार किये गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए . कक्षा एक और दो के छात्रों ने लुंगी डांस पर नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया. कक्षा 5 के छात्रों ने संदेशे आते हैं गीत पर नृत्य किया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वृद्धि चंद विश्वकर्मा (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों को गणतंत्र के महत्त्व को बताया.  ग्राम प्रधान श्री संजय राव ने कार्यक्रम में बोलते हुए छात्रों को अपनी ऐतिहासिक विरासत,स्वाधीनता तथा गणतंत्र का महत्त्व बताया .इसके पश्चात् पुरस्कार वितरण तथा मिष्ठान्न वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया . कार्क्रम में  समेत प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा,सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह,श्रीमती प्रियंका यादव समेत ग्राम के समस्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Friday 25 January 2019

कायाकल्प माड्यूल के तहत प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर अध्यापको ने किया भ्रमण

दिनांक 25/01/2019 को बेसिक शिक्षा परिषद  और प्रथम संस्था के सहयोग से चलाये जा रहे कायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग माड्यूल के टूल टेस्टिंग प्रेक्स्तिस के क्रम में बीआरसी औरा चौरी पर प्रशिक्षण ले रहे अध्यापक अध्यापिकाओं ने  प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत का भ्रमण किया और सम्बंधित कक्षाओं में जा कर बेसलाइन टेस्टिंग का अभ्यास किया. साथ ही साथ प्रशिक्षुओं ने छात्रों के साथ माड्यूल से सम्बंधित्त विभिन्न गतिविधियाँ की . सत्र के उपरांत अध्यापको ने विद्यालय के परिवेश एवं गुणवत्ता से सम्बन्धी अपने विचार प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा के साथ साझा किया और आवश्यक सुझाव दिए. प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने अध्यापको को समर्पण एवं निष्ठा  के साथ अपने कर्तव्यपालन का सुझाव दिया. विद्यालय के छात्र अध्यापको के साथ बहुत प्रसन्न नजर आये .कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर सहायक अध्यापिका श्रीमती प्रियंका यादव तथा बीआरपी आशुतोष भूषण सिंह उपस्थित रहे .