
Saturday, 26 January 2019
प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर गणतंत्र दिवस समारोह

Friday, 25 January 2019
कायाकल्प माड्यूल के तहत प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर अध्यापको ने किया भ्रमण
दिनांक 25/01/2019 को बेसिक शिक्षा परिषद और प्रथम संस्था के सहयोग से चलाये जा रहे कायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग माड्यूल के टूल टेस्टिंग प्रेक्स्तिस के क्रम में बीआरसी औरा चौरी पर प्रशिक्षण ले रहे अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत का भ्रमण किया और सम्बंधित कक्षाओं में जा कर बेसलाइन टेस्टिंग का अभ्यास किया. साथ ही साथ प्रशिक्षुओं ने छात्रों के साथ माड्यूल से सम्बंधित्त विभिन्न गतिविधियाँ की . सत्र के उपरांत अध्यापको ने विद्यालय के परिवेश एवं गुणवत्ता से सम्बन्धी अपने विचार प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा के साथ साझा किया और आवश्यक सुझाव दिए. प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने अध्यापको को समर्पण एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यपालन का सुझाव दिया. विद्यालय के छात्र अध्यापको के साथ बहुत प्रसन्न नजर आये .कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर सहायक अध्यापिका श्रीमती प्रियंका यादव तथा बीआरपी आशुतोष भूषण सिंह उपस्थित रहे .
Subscribe to:
Posts (Atom)