Friday, 15 September 2017

Lesson 1/CLASS-3/Just Move/ Fun Time


FUN Time

Move right, move left,
Move fast, move slow,
And say "how are you?''

दाए घूमों , बाएं घूमों.
तेज घूमों,धीरे घूमों
और बोलो " आप कैसे हैं ?"

Run Front, run back,
Run right Run Left
and say " I am Fine"
सामने दौड़ो,पीछे दौड़ो
दायें दौड़ो, बाए दौड़ो
और बोलो " मैं ठीक हूँ "

Bend your hip to the right,
Bend your hip to the left,
And say "Do you Like"
अपनी कमर को दायें झुकाओ,

अपनी कमर को बायें झुकाओ,
और बोलो " क्या तुम्हे पसंद आया ?''

Jump High, Jump Low,
Jump Fast, jump Slow,
And say "This is what we like".
ऊँचा कूदो,नीचा कूदो 
तेज कूदो,धीरे कूदो 
और बोलो " हमें ये पसंद है "

अध्यापक/अध्यापिका इस कविता के प्रत्येक पैराग्राफ के अनुसार शरीर के हावभाव को परिवर्तित करते हुए बच्चों को, अंग्रेजी में वार्तालाप के कुछ प्रारम्भिक पंक्तियाँ जैसे "How are you"  " i am fine'' "Do you like" अदि समझा सकते हैं.इसके साथ ही साथ कविता के माध्यम से शरीर को दाहिने बाएं तेज या धीरे  घुमाना,आगे पीछे दायें बाएं दौड़ना ,कूदना आदि बता कर हल्का  फुल्का व्यायाम सिखायेंगे.

शब्द
उच्चारण
अर्थ
Move
मूव
घूमना
Right
राईट
दाहिने
Left
लेफ्ट
बाएं
Fast
फ़ास्ट
तेज
Slow
स्लो
धीमा
Run
रन
दौड़ना
Front
फ्रंट
सामने
Back
बैक
पीछे
Bend
बेंड
मोड़ना
Jump
जम्प
कूदना
High
हाई
ऊँचा
Low
लो
नीचा



...................................
नोट: यदि इस पाठ से सम्बंधित कोई अन्य सुझाव,लेख,वीडियो आदि आप के पास उपलब्ध हो तो कृपया 8604208968 पर भेजें या कमेन्ट बाक्स में अपना सुझाव दें .               
 (आशुतोष नाथ तिवारी )