Sunday 3 February 2019

सनबीम स्कूल के निदेशक ने किया प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों से संवाद


दिनांक 2/2/2019 शनिवार को, सनबीम स्कूल देवरिया के निदेशक श्री अवनीश मिश्रा एवं श्री रजनीश मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत का भ्रमण  किया. श्री मिश्रा ने छात्रों से संवाद करते हुए उनसे विद्यालय ,खेलकूद , शिक्षण एवं अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. सभी छात्रों ने अपने अपने स्तर के अनुसार अपने विचार व्यक्त किये. छात्रों को श्री अवनीश मिश्रा ने किसी भी परिस्थिति में नियमित विद्यालय आने का प्रयास करने हेतु कहा. छात्रों से संवाद के बीच ही कुछ छात्रों ने गीत,कविता,कहानी आदि सुनाया. विद्यालय में शिक्षण,खेलकूद या अन्य किसी संसाधन की आवश्यकता के प्रश्न पर छात्रों ने बताया की उनके पास विद्यालय में आवश्यकता की लगभग सभी सुविधायें उपलब्ध हैं, सिर्फ उन्हें अतिथियों का आशीर्वाद मार्गदर्शन और पुनः आगमन की आकांक्षा रहेगी. अंत में छात्र छात्राओं ने मोटिवेशनल सांग we shall overcome तथा डम्बवेल ड्रिल की प्रस्तुति करके सबका मन मोह लिया. थोड़े ही समय में छात्र और एक दूसरे से घुल मिल गए .
       प्रधानाध्यापिका श्रीमती  मृदुला मिश्रा और सहायक अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी से वार्ता करते हुए श्री अवनीश मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों के सर्वांगिण विकास हेतु हर प्रकार के सहयोग की बात कही . श्री मिश्रा ने सरकारी और निजी स्कूलों को एक साथ मिलकर साझा कार्ययोजना विकसित करने की बात कही जिससे छात्र छात्राओं के मानसिक विकास का दायरा बढ़ाने के साथ निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के विभेद को कम करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया जाये. इसकी शुरुवात करते हुए उन्होंने सनबीम विद्यालय के एक स्टाफ को ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने का उतरदायित्व भी दे दिया. श्री आशुतोष नाथ  तिवारी ने सनबीम देवरिया से अपने पूर्व के अनुभवों को साझा करते हुए  बताया की प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर  सनबीम ग्रुप के करिकुलम के विभिन्न गतिविधियों  को लागू करने से छात्रों की उपस्थिति और अधिगम स्तर में सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए हैं. उन्होंने शिक्षण सम्बन्धी विभिन्न विधाओं और सामग्रियों के स्तर पर मिलने वाले सहयोग के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद  ज्ञापित किया ..
            लगभग 
डेढ़ घंटे का समय छात्रों के साथ बिताने के  अतिथियों ने छात्रों के साथ फोटो सेशन के बाद पुनः आने के वादे  साथ छात्र छात्राओं से विदा ली . प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने समस्त अतिथियों  का धन्यवाद ज्ञापित किया ...