Saturday 3 November 2018

अध्यापको के घर जलाए जायेंगे छात्रों के बनाये दीपक (Skill development at PS Bodiya Ananat)


दीपावली के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने खेत से मिट्टी एकत्रित कर परिसर में 251 मिट्टी के दीपक बनाये। इन दीपको को उन्होंने अध्यापकगण की सहायता से एक अस्थाई आग की भट्ठी बना कर पकाया और फिर पके हुए दीप पर चित्रकारी करके अपने हुनर का प्रदर्शन किया । इन दियों को उस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका,अध्यापको एवं स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में शामिल अन्य विद्यालय के अध्यापकों ने खरीद लिया इस प्रकार 251 दिए अध्यापकों को भेंट करके छात्रों ने लगभग ₹1000 एकत्रित किए जिससे वह अपने पसंद के कुछ खिलौने ले आएंगे।।
इस प्रोफेशनल वातावरण में हर स्किल डेवलपमेंट या एक्टिविटी का अंतिम लक्ष्य बच्चों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना ही है और मुझे खुशी है कि आज मेरे छात्रों ने अपने स्किल को दिखाते हुए स्वावलंबी बनने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।


आशुतोष नाथ तिवारी 
सहायक अध्यापक 
 


Monday 29 October 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के छात्रों ने मंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

आज मंडल स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में प्राथमिकविद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा और सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी के साथ "Your weight in Universe" नाम के विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन नक्षत्रशाला गोरखपुर में किया। प्रतियोगिता 6 से 12 के छात्रों के स्तर की थी परंतु कक्षा 5 के छात्रों ने विशेष अनुमति से अपने माडल का प्रदर्शन किया।