Monday, 4 March 2019

विज्ञान मेले में विजेता बना पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवरा चौरी


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में दिनाँक 2 मार्च 2019 को बैतालपुरब्लाक में यूपीएस औराचौरी बीआरसी अवरा चौरी के प्रांगण में विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 9 बजे प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवरा चौरी के छात्रों ने बीआरसी अवरा चौरी से और प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने अपने विद्यालय से विज्ञान रैली निकाली, जिसे वरिष्ठ एबीआरसी श्री गिरिश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का औपचारिक प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। मंच संचालन श्री आशुतोष भूषण सिंह ने किया। अतिथियों के बैज अलंकरण के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अथिति गोरखपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग के पूर्व विभागध्यक्ष प्रोफेसर आर सी ओझा ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से पृथ्वी में हो रहे परिवर्तनों से जनजीवन में समस्याएं बढ़ती जा रही हैं ग्लेशियर पिघल रहे हैं। नक्षत्रशाला गोरखपुर के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि वैज्ञानिक समझ विकसित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी विज्ञान क्लब बनाने की आवश्यकता है। विशेष रूप से महिला ग्रामीण विज्ञान क्लब का गठन कर वैज्ञानिक वातावरण तैयार करना जरूरी है,साथ ही प्रत्येक विद्यालयों में विज्ञान और खगोल विज्ञान क्लब बनाकर बच्चों की समझ को बढ़ाने की जरूरत है । प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के शिक्षक आशुतोष नाथ तिवारी ने वैज्ञानिक प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान के सिद्धांतों को सरल रूप से बच्चों को समझाया और बताया कि विज्ञान आप के जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में है। एबीआरसी श्री गिरीश तिवारी ने छात्रों को गणित और विज्ञान के संबंध के बारे में बताते हुए विज्ञान के मूल सिद्धान्तों की स्पष्टता पर विमर्श किया।
    विज्ञान प्रदर्शनी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अवरा चौरी को श्रेष्ठ मॉडल के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुरा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीहवा को तृतीय पुरस्कार मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में आंचल विश्वकर्मा, किशन निषाद और अंकित ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वैज्ञानिक निबंध प्रतियोगिता में नंदिनी विश्वकर्मा अमर चौहान और रूबी खातून ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः प्राप्त किया। 
    प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालय अवरा चौरी के छात्रों ने अपनी प्रधानध्यापिका श्रीमती संगीता गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय तिवई के छात्रों ने अपनी प्रधानध्यापिका श्रीमती पूर्णिमा सिंह और प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने अपनी प्रधानध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा के मार्गदर्शन में अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। गुब्बारों की सहायता से बनाया हुआ प्राथमिक विद्यालय अवरा चौरी के छात्रों का सौरमंडल का मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।    खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री वेद प्रकाश पांडेय, श्री अशोक सिंह, श्री गिरीश तिवारी,श्री संजय तिवारी,श्री अजय सिंह, श्री जयप्रकाश मणि त्रिपाठी, श्री संजय मिश्र, श्रीमती हेमा त्रिपाठी,निकिता,जिज्ञासा,प्रियंका, रिजवाना, अंकिता आदि उपस्थित रहें।

विज्ञान मेले के आयोजक क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडेय एवं बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से मेले के संयोजक श्री शिखर शिवम त्रिपाठी,श्री आशुतोष नाथ तिवारी ने सभी प्रतिभागियों, छात्रों,शिक्षकों और औरा चौरी पीएस तथा यूपीएस के समस्त स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। 

No comments:

Post a Comment