तकनीकी ज्ञान व
विज्ञान की नवीन खोज से विकास की पहल के लिए विज्ञान की प्रयोगशालाओं तथा औद्योगिक
इकाइयों के भ्रमण पर परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी. आज दिनाँक 9 मार्च 2019 को
जिला विज्ञान क्लब देवरिया और क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र,नक्षत्रशाला गोरखपुर के तत्वावधान में जनपद देवरिया से प्राथमिक एवं पूर्व
माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने नक्षत्रशाला गोरखपुर और बौद्ध संग्रहालय,सांइस गैलरी का भ्रमण किया। इससे पूर्व बीआरसी औरा चौरी से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और बोडिया
अनंत के ग्राम प्रधान श्री संजय राव, वरिष्ठ सह समन्वय
श्री गिरीश तिवारी की उपस्थिति में छात्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से कार्यक्रम के संयोजक के रूप में श्री आशुतोष नाथ तिवारी एवं श्री शिखर
शिवम् त्रिपाठी थे। छात्रों ने नक्षत्रशाला गोरखपुर में विज्ञान गैलरी एवं
नक्षत्रशाला का भ्रमण किया। नक्षत्रशाला में चलने वाले दैनिक शो के माध्यम से
छात्रों ने खगोलीय घटनाओं को और बेहतर तरीके से समझा। साइंस गैलरी के भ्रमण के बाद
छात्रों का कहना था कि वे अब ग्रहों के बारे में स्पष्टता से समझ सकते हैं।
विज्ञान गैलरी में उनको नए मॉडलों को देखने समझने का अवसर प्राप्त हुआ।इस अवसर पर
नक्षत्रशाला गोरखपुर के वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडे ने छात्रों में
विज्ञान के प्रति जागरुकता तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों
को नियमित
आयोजन की बात कही ।नक्षत्रशाला में छात्रों की विज्ञान प्रश्नोतरी
प्रतियोगिता हुई औरपुरस्कार वितरण किया गया। भ्रमण करने वाले
प्रत्येक छात्र को क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा प्रतिभागिता
का प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ श्री जयप्रकाश मणि त्रिपाठी,
श्रीमती हेमा त्रिपाठी, श्रीमती संगीता गुप्ता,श्रीमती संदल मणि,श्रीमती चंद्रप्रभा सिंह,श्रीमती नीलम त्रिपाठी,श्रीमती नूर फातिमा,श्री संजय दुबे,श्रीमती मृदुला
मिश्रा,श्री देवेंद्र कुमार दुबे,श्री
वेद प्रकाश पांडे, श्री सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे। भ्रमण
में पूर्व माध्यमिक विद्यालय औराचौरी,प्राथमिक विद्यालय
बोडिया अनंत,प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर,पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोपरी बुजुर्ग,प्राथमिक
विद्यालय सोपरी बुजुर्ग,प्राथमिक विद्यालय औरा चौरी,प्राथमिक विद्यालय महुअवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय
पुरवा मेहडॉ के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के
वैज्ञानिक अधिकारी श्री महादेव पांडेय एवं संयोजक आशुतोष नाथ तिवारी,शिखर शिवम त्रिपाठी ने समस्त अध्यापको एवं छात्रों को कार्यक्रम को सफल
बनाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।
No comments:
Post a Comment