दिनांक
01/02/2019 को राज्य संस्कृत संस्थान लखनऊ और राज्य शैक्षिक
अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0
के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त में कक्षा 3से 5 के छात्रों हेतु 15 दिवसीय संस्कृत कार्यशाला का प्रारंभ
हुआ. कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक श्री कृष्ण मुरारी तिवारी ने छात्रों से
विमर्श करते हुए उन्हें संस्कृत की वैज्ञानिकता के बारे में बताया तथा उन्हें अन्य
भाषाओँ के साथ साथ अनिवार्य रूप से संस्कृत का ज्ञानार्जन करने हेतु प्रेरित किया
. कार्यक्रम की संयोजिका तथा प्राथमिक विद्यालय बोडिया
अनन्त की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने संस्कृत भाषा में वंदना सुनाते के बाद
छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की संस्कृत सभी
भाषाओँ की जननी है और नवीन वैज्ञानिक खोजों ने भी संस्कृत की प्रमाणिकता का समर्थन
किया है . श्रीमती मृदुला मिश्रा ने छात्रों को पूरे मनोयोग से इस प्रशिक्षण को लेने की बात कही. कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी ,
श्री आशुतोष भूषण सिंह एवं श्रीमती प्रियंका यादव उपस्थित रहीं .
No comments:
Post a Comment