Friday 1 February 2019

कायाकल्प माड्यूल द्वितीय बैच ट्रेनिंग के क्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर अध्यापको ने किया बेसलाइन टेस्टिंग


दिनांक 01/02/2019 को बेसिक शिक्षा परिषद  और प्रथम संस्था के सहयोग से चलाये जा रहेकायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग माड्यूल के टूल टेस्टिंग प्रेक्टिस के क्रम में बीआरसी औरा चौरी पर प्रशिक्षण ले रहे द्वितीय बैच के अध्यापक अध्यापिकाओं ने  प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत का भ्रमण किया और सम्बंधित कक्षाओं में जा कर बेसलाइन टेस्टिंग का अभ्यास किया. साथ ही साथ प्रशिक्षुओं ने छात्रों के साथ माड्यूल से सम्बंधित्त विभिन्न गतिविधियाँ की . सत्र के उपरांत अध्यापको ने विद्यालय के परिवेश एवं गुणवत्ता से सम्बन्धी अपने विचार  साझा किया और आवश्यक सुझाव दिए. प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने सभी अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की बच्चों के शैक्षिक स्तर एवं गुणवत्ता  में उन्नयन का प्रयास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. यदि  हमारे परिवेश का छात्र आज गिनती नहीं जानता है तो कल का लक्ष्य यही होना चाहिए की बच्चा गिनती सीखने की शुरुवात करे. छात्र अध्यापको के साथ बहुत प्रसन्न नजर आये .कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी  बीआरपी श्री आशुतोष भूषण सिंह  एवं  बीआरपी श्री बृजेश सिंह उपस्थित रहे..

No comments:

Post a Comment