Friday 2 April 2021

ए की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य

 ए की मात्रा वाले शब्द-

आगे काले केला खाते खेत खेल घेर ढेर चेत्र चेला छेद जेठ जेब जेल ठेला ताले तेज तेरा
तेल देख देर देवी देश देश नये नारे नीचे नेता नेत्र नेहा पीछे पेट पेड़ प्रेम बड़े बेच बेटा बेटी बेर बेल भेज भेड़ भेद भेष मेज मेघ मेरा मेरा मेल मेला मेवा रेखा रेत रेल रोने लेख लेट वाले शेर शेष सेठ सेना सेब सेल सेवा सोने होने अपने कपड़े कलेश करेला  केवल केसर गड्ढ़े गहने गहने चेहरा चमेली चेतक चेहरा जलेबी ठठेरा तेईस दिनेश देवर पहले पहेली बेलन बेसन बसेरा भेजना महेश मेवाड़ मेहनत रमेश रहने राजेश रूपये रेशम विवेक विशेष वेतन सफेद संकेत सपने सपेरा सवेरा सहने सहेली सुरेश हथेली हवेली हमेशा कमलेश कूड़ेदान जेवरात परदेश बहेलिया बेरहम भेलपुरी मलेरिया महादेव मेहनत मेहमान रेलगाड़ी लालटेन सहदेव

ए की मात्रा वाले अनुच्छेद-

आओ खेलें रेल का खेल । तेज चलेगी हमारी गाडी ।
रेनू महेश करते सवारी । सुरेश बनेगा इंजन इसका ।
पहले स्टेशन आया किसका
?

सुरेश नेहा के साथ मेला जा । मेले में जलेबी खा ।
झूले पर खेल खेल । सुरेश जलेबी खा ।
खा के ठेले से केले ले आ । रेलगाड़ी से वापस आ ।

महेश नाम का एक बहेलिया था। वह अनेकों जानवरों का शिकार करता था । एक बार उसने बेर के पेड़ के नीचे जाल लगाया । कबूतर का समूह गेंहूँ के दाने देख जाल में फंस गया । बूढ़े कबूतर ने उपाय बताया । वे एक साथ जाल लेकर उड़े । अपने मित्र चूहे के पास गये । चूहे ने जाल काट दिया । सारे के सारे कबूतर उड़ते हुए चले गए ।


पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.


दो अक्षर के अमात्रिक शब्द, तीन अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ की मात्रा, इ की मात्रा, ई की मात्रा, उ की मात्रा , ऊ की मात्रा, ऋ की मात्रा,
ए की मात्रा, ऐ की मात्रा, ओ की मात्रा,  औ की मात्रा, अं की मात्रा, अः की मात्रा

1 comment: