Friday 2 April 2021

औ की मात्रा वाले शब्द (au ki matra wale shabd)

 औ की मात्रा वाले शब्द

और कौआ कौन गौरी चौक चौका दौड़ दौर नौका पौधा फौज फौजी बौना मौका मौजमौजी मौसा मौसी लौकी लौटा शौक सौदा सौर हौज हौले कचौड़ी कौरव कौशल खिलौना गौरव चौकठ चौपाल चौधरी चौराहा जौहर तौलिया दौड़ना दौलत नौकर पकौड़ी फौरन बिछौना भगौना मौसाजी हथौड़ी कचौड़ीवाला  गौरीनाथ जौनपुर दौलतबेग बैठकर  शौचालय सौदागर  खिलौनाघर

औ की मात्रा वाले अनुच्छेद

कौशल और सौरभ भाई हैं । मौसा जी जौनपुर से खिलौना ले आये । सौरभ खिलौने से खेल रहा था । कौशल खिलौना ले कर भागा । मौसी ने कहा बिछौने पर बैठ कर खिलौने से खेल ।

गौरीनाथ गौतम चौधरी का नौकर था । गौरीनाथ बाजार से सौदा खरीदता था । उसने ठेले से पकौड़ी और बरतन की दुकान से भगौना खरीदा । लोहार से हथौड़ा लेकर गौरीनाथ घर लौट आया ।


पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.

दो अक्षर के अमात्रिक शब्द, तीन अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ की मात्रा, इ की मात्रा, ई की मात्रा, उ की मात्रा , ऊ की मात्रा, ऋ की मात्रा,
ए की मात्रा, ऐ की मात्रा, ओ की मात्रा,  औ की मात्रा, अं की मात्रा, अः की मात्रा

No comments:

Post a Comment