चार अक्षर वाले अमात्रिक शब्द-
अचकन अचरज अजगर अटकल अड़चन अदरक अरहर अवसर अवतल उपवन उबटन उलझन एकदम कटहल कतरन करतबकरवट कहकर करवट खटपट खटमल खसखस गड़बड़ गदगद गनपत गपशप गरदन चटपट चमचम छमछम जनमत जबरन जमकर जमघट जलभर झटपट टमटम तरकश थरमस दमकल दमदम दशरथ दहशत धड़कन धनपत नटखट नभचर नवरस पचपन परवल पलटन पलपल फलरस बचपन बरगद बरतन बलगम भरकम भरकर मखमल मरहम लगभग लटकन लटपटलथपथ शबनम शरबत शलजम सजकर समतल सरकस सरगम सरपट सहचर सहजन सहमत हटकर हरदम हरपल हलचलचार अक्षर वाले अमात्रिक शब्द से बनने वाले वाक्य-
कसरत कर । शरबत चख ।
बरतन भर । करतब कर ।
सरकस चल । झटपट चढ़ ।
उपवन चल । नटवर पढ़ ।
बरतन इधर रख । झटपट घर चल । अचरज मत कर । कमल शरबत चख ।बरतन मत रख । खटपट मत कर ।बरगद पर मत चढ़ । दशरथ घर चल परवल उधर रख ।हरदम गड़बड़ मत कर । गरम गरम कटहल चख । सड़क पर मत निकल ।दलदल पर मत चल । सरपट बस पर चढ़। पनघट पर जल भर ।नटवर बरतन मत रगड़ ।झटपट टमटम पर चढ़ कर चल ।नटखट अजय शरबत इधर रख ।तखत पर बरतन रख कर इधर आ ।अमन सड़क पर सरपट मत चल । पनघट पर करतब मत कर ।
पीडीऍफ़(pdf) डाउनलोड करनें हेतु यहाँ क्लिक करें
आ की मात्र वाले शब्द हेतु यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment