अं मात्रा
वाले शब्द-
अंक अंग अंडा
अंडा अंत अंबा कंघी कंठ कंधा
कंधा कांति कुंभ खंड
खंभा खूंटी गंगा गंजा
गंदा गंदी गंध गांठ गांव गांव गूंगा घंटा घंटा घंटी चंडी
चंद चंदा चंपा चिंता छंद जंग झंडा
टंकी ठंड ठंडा डंका डंडा तंग तंत्र
तंबू दंग ढंग नंदी पंख
पंखा पंखी पंच पंजा पंत पंथ पंथी प्रांत फंदा
बंता बंद बंदा भंग
मंच मंच मंजू मंत्र मंत्री मंद मांग
मांजा रंग रांझा रांझा लंका
लंबा लंबू वंश शंका
शंख संग संघ संजू संज्ञा संत
सांप सांस हंस
अंकुर अंगूर अंजना
बसंत संकट अंजलि अंतिम अंदर अनंत आंकड़ा आनंद इंजन इंडिया उमंग कंगन कंचन कंपन कंपनी
कलंक खूंखार गंदगी चंचल चंदन चंपक चांदनी
चिंतन जंगल जयंती तरंग नारंगी पंचांग पंजाब पतंग पलंग पांडव प्रचंड बंगाल
बंजर बंदर बंधन भंडार मंगल मंचन मंजन मंजर
मंदिर मलंग महंगा मोसंबी
रंजन लंगूर लंदन लहंगा वंदन शंकर
शिकंजी संकट संतरा संदेश संबंध संसार संहार
शिकंजा सुंदर सुरंग अंधकार अलंकार अहंकार
इंटरनेट इंतजार
कंप्यूटर गंगाधर
गंगाराम चंपारण
घंटाघर भयंकर
मंगलवार संस्कार
सरपंच
अं मात्रा
वाले वाक्य-
चंचल मंगलवार
को आया। आज बसंत पंचमी है। चंचल और चन्दन गंगा किनारे पतंग उड़ा रहे हैं। गंगा किनारे एक मंदिर है। चंचल ने मंदिर में शंख
बजाया। चन्दन ने घंटी बजाया। मंदिर के पास मोर बैठा था। मोर के पंख सुंदर थे। पेड़
पर बन्दर बैठा था । बन्दर अंगूर खा रहा था । चंचल और चन्दन घंटाघर गए ।
पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.
दो अक्षर
के अमात्रिक शब्द, तीन
अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार
अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ
की मात्रा, इ की
मात्रा, ई की
मात्रा, उ की
मात्रा , ऊ
की मात्रा, ऋ
की मात्रा,
ए
की मात्रा, ऐ
की मात्रा, ओ की
मात्रा, औ की
मात्रा, अं
की मात्रा, अः
की मात्रा
No comments:
Post a Comment