Friday 2 April 2021

ऐ की मात्रा वाले शब्द(ae ki matra wale shabd)

 ऐ की मात्रा वाले शब्द

कैदी कैसा कैंची गैया गैर गैस चैन छैला जैसा थैला नैनी नैया पैदा पैर पैसा फैला बैठी बैठो
बैल भैया भैसा मैदा मैना मैया मैला रैना वैसा शैली हैजा सैर कैमरा कैलाश डकैत गवैया शैतान डकैती तैयार तैराक दैनिक पैदल फैलाव ततैया फैसला बैटरी बैठक तैयार बैठक बैठाया बैसाख बैसाखी भैरव मैदान लठैत वैशाली शैतान शैतानी शैलजा सैनिक हैरान कैदखाना खपरैल नैनीताल पैदावार पैराशूट बैजनाथ बैलगाड़ी मटमैला मैनपुरी सैरगाह नैनादेवी


ऐ की मात्रा वाले अनुच्छेद
शैतानी मत कर । सैर के लिए निकल । पैदल चल । तैराक तैरता है । शैलजा नैनीताल से आई है । थैला बनकर तैयार है ।बैलगाड़ी से कैलाश आता है । कैलाश सैर कराता है ।
शैला एक तैराक है । वह सैर करके तैरने गई थी । मैदान में शैतान लडका बैठा था । वह भी तैरने गया । वह तैर नही पाया । उसका पैर लडखडाया ।  शैला ने उसे बचाया ।
बैजू एक गवैया है । बैठक में वह गाता है । कैलाश उसका गाना सुनने, सैरगाह से आता है ।

पीडीएफ़(PDF) डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें.

दो अक्षर के अमात्रिक शब्द, तीन अक्षर के अमात्रिक शब्द, चार अक्षर के अमात्रिक शब्द
आ की मात्रा, इ की मात्रा, ई की मात्रा, उ की मात्रा , ऊ की मात्रा, ऋ की मात्रा,
ए की मात्रा, ऐ की मात्रा, ओ की मात्रा,  औ की मात्रा, अं की मात्रा, अः की मात्रा

No comments:

Post a Comment