परमात्मा सेवा संस्थान गोरखपुर के तत्वावधान में चलाये जा रहे मिशन मुस्कान भिखारी मुक्त भारत आन्दोलन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के छात्र छात्राओं को बाल भिक्षावृत्ति और बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूक किया गया. संस्थान की प्रतिनिधि एवं संचालिका चेतना पाण्डेय/ कंचन ने बच्चों से वार्तालाप करते हुए उन्हें गुड टच एवं बैड टच के बारे में जागरूक किया. दो घंटे के संवाद सत्र को संस्थान के दो प्रतिनिधियों चेतना पाण्डेय एवं पिंकी पाण्डेय ने संबोधित किया. संस्थान प्रतिनिधियों ने छात्र छात्राओं को उनके लक्ष्य से भटकाने वाले विभिन्न नकारात्मक स्थितियों एवं तत्वों के बारे में अवगत कराया तथा बच्चों को इनसे सावधान रहने के लिए बताया. वर्तमान परिवेश में तकनीकी एवं संचार के साधनों जैसे मोबाइल आदि का सही एवं सकारात्मक उपयोग करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया.. भिक्षावृत्ति पर बच्चों को जागरूक करते हुए यह बताया गया की आज से बच्चे किसी को भी भीख देने की जगह उन्हें पेंसिल, कापी,किताब,खाने का सामान देंगे एवं अपने आस पास के लोगो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे. बच्चों ने यह शपथ ली की आगे से भीख मांगते बच्चों,कबाड़ बीनते बच्चों को इससे बाहर निकालेंगे एवं उनके कटोरे में भीख देना बंद करेंगे तथा उसकी जगह कापी किताब पेन्सिल अदि देंगे . प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की प्रधानाध्यापिका ने मिशन मुस्कान की समस्त टीम को शुभकामनायें देते हुए कहा की भिक्षावृत्ति समाज का एक कोढ़ है एवं सरकार के साथ साथ समाज के स्तर पर भी सहभागिता की आवश्यकता है .एक शिक्षित समाज के माध्यम से एवं शिक्षित बच्चों के माध्यम से हम समाज की इस बुराई से मुक्ति पा सकते हैं.कार्यक्रम के अंत में छात्रों से एक प्रश्नावली के माध्यम से उनके जीवन के लक्ष्य तथा किसी भी प्रकार से होने वाली समस्या के बारे में जानने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के सहायक अध्यापक श्री आशुतोष भूषण सिंह, श्रीमती प्रियंका यादव,श्री आशुतोष नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे..
Friday, 13 December 2019
मिशन मुस्कान के अंतर्गत भिक्षावृत्ति और बाल यौन शोषण के खिलाफ प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के छात्रों को किया गया जागरूक
परमात्मा सेवा संस्थान गोरखपुर के तत्वावधान में चलाये जा रहे मिशन मुस्कान भिखारी मुक्त भारत आन्दोलन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के छात्र छात्राओं को बाल भिक्षावृत्ति और बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूक किया गया. संस्थान की प्रतिनिधि एवं संचालिका चेतना पाण्डेय/ कंचन ने बच्चों से वार्तालाप करते हुए उन्हें गुड टच एवं बैड टच के बारे में जागरूक किया. दो घंटे के संवाद सत्र को संस्थान के दो प्रतिनिधियों चेतना पाण्डेय एवं पिंकी पाण्डेय ने संबोधित किया. संस्थान प्रतिनिधियों ने छात्र छात्राओं को उनके लक्ष्य से भटकाने वाले विभिन्न नकारात्मक स्थितियों एवं तत्वों के बारे में अवगत कराया तथा बच्चों को इनसे सावधान रहने के लिए बताया. वर्तमान परिवेश में तकनीकी एवं संचार के साधनों जैसे मोबाइल आदि का सही एवं सकारात्मक उपयोग करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया.. भिक्षावृत्ति पर बच्चों को जागरूक करते हुए यह बताया गया की आज से बच्चे किसी को भी भीख देने की जगह उन्हें पेंसिल, कापी,किताब,खाने का सामान देंगे एवं अपने आस पास के लोगो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे. बच्चों ने यह शपथ ली की आगे से भीख मांगते बच्चों,कबाड़ बीनते बच्चों को इससे बाहर निकालेंगे एवं उनके कटोरे में भीख देना बंद करेंगे तथा उसकी जगह कापी किताब पेन्सिल अदि देंगे . प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की प्रधानाध्यापिका ने मिशन मुस्कान की समस्त टीम को शुभकामनायें देते हुए कहा की भिक्षावृत्ति समाज का एक कोढ़ है एवं सरकार के साथ साथ समाज के स्तर पर भी सहभागिता की आवश्यकता है .एक शिक्षित समाज के माध्यम से एवं शिक्षित बच्चों के माध्यम से हम समाज की इस बुराई से मुक्ति पा सकते हैं.कार्यक्रम के अंत में छात्रों से एक प्रश्नावली के माध्यम से उनके जीवन के लक्ष्य तथा किसी भी प्रकार से होने वाली समस्या के बारे में जानने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के सहायक अध्यापक श्री आशुतोष भूषण सिंह, श्रीमती प्रियंका यादव,श्री आशुतोष नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment