प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर मिजेल्स रूबेला टीकाकरण अभियान संपन्न
आज प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर मिजेल्स
रुबैला टीकाकरण का कार्यक्रम प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । टीकाकरण से संबंधित
भ्रान्तियों के निवारण हेतु सबसे पहले सहयक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी ने अपने पुत्र वेदांश तिवारी का टीकाकरण उसी
बूथ पर कराया । छात्रोँ का उत्साह देख गांव के अन्य बच्चे भी टीकाकरण में सम्मलित
हुए। इस अवसर पर सहायक अध्यापक श्री आशुतोष भूषण सिंह, श्रीमती
प्रियंका यादव समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे ।आप सभी अपने नजदीकी बूथ पर
अपने बच्चों का मिजेल्स और रुबैला का टीका जरूर लगवाएं ।
No comments:
Post a Comment