Sunday 23 September 2018

जनतांत्रिक पद्धति से हुआ प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में छात्र प्रतिनिधियों का चुनाव.

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत ,ब्लाक बैतालपुर, जनपद देवरिया में दिनांक 20 सितंबर 2018 को जनतांत्रिक पद्धति से विद्यालय एवं कक्षा के विभिन्न पदों  ( पाँचो कक्षाओं के मॉनिटर, मानिट्रेस,विभिन्न खेलो हेतु स्पोर्ट्स हेडस,सैनिटेशन हेड, हेड ब्वाय और हेडगर्ल)  हेतु छात्रों का चुनाव सम्पन्न हुआ। कक्षा एक से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों ने विभिन्न पदों पर, मतपत्र पर अपने पसंद के उम्मीदवार का नाम लिखकर मतपेटिका में डाले।जिन छात्रों को लिखने में समस्या थी उनका सहयोग सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह ने किया। 
    मतदान के बाद ग्रामसभा बोडिया अनंत के ग्रामप्रधान श्री संजय राव, शिक्षक प्रतिनिधि श्री संजय मिश्रा,श्री जय प्रकाशमणि त्रिपाठी ,के उपस्थिति में छात्रों के मतों की गणना हुई,और निर्वाचित छात्रों के नाम की घोषणा हुई। इसके पश्चात छात्रों का बैज अलंकरण समारोह हुआ जिसमें तीनो अतिथिगण,प्रधानाध्यापिका श्री मृदुला मिश्रा और ब्लाक व्यायाम शिक्षक श्री श्रीराम यादव ने छात्रों को बैज पहनाकर उन्हें  उनके कर्तव्यों को बताते हुए विद्यालय में नियमित रहकर ,विद्यालय की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने मे अपना योगदान देने की बात कही।बैज अलंकरण समारोह के बाद विज्ञान प्रतियोगिता में सम्मानित छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।इसके बाद तीनों प्रतिनिधियों ने छात्रों को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित कर और मेहनत करके नायें कीर्तिमान स्थापित करने का आशीर्वाद दिया..निर्वाचित छात्रों के नाम हैं।

हेड़ गर्ल और हेड ब्वाय -  शिवांगी विश्वकर्मा और प्रियांशु
मॉनिटर कक्षा 1 से 5 तक क्रमश-  नितिन, रेहान, कृष्णा,अभय,दीपक
मॉनिट्रेस कक्षा 1 से 5 तक क्रमशः  निधि,नफीसा,निभी,अलीशा,नाजिश
गेम्स हेड- सूमा,आदित्य,नरगिस, आरुही
सैनिटेशन हेड-फरहान और शमीम
जूनियर हेड ब्वाय-सागर और रणबीर
जूनियर हेड गर्ल- आरुषि

आशुतोष नाथ तिवारी
प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत
बैतालपुर, देवरिया 

1 comment: