Thursday 20 September 2018

नवोदय विद्यालय देवरिया के प्रधानाचार्य ने किया प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों से संवाद

आज दिनांक 20/09/2018 को नवोदय विद्यालय देवरिया के प्रधानाचार्य श्री बीपी मिश्रा जी एवं विकास खंड बैतालपुर के सह समन्वयक श्री संजय तिवारी जी ने प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त,बैतालपुर देवरिया का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से संवाद किया। श्री संजय तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा एवं अन्य अध्यापको की उपस्थिति में छात्रों से संवाद कर उनके अधिगम स्तर को और उत्कृष्ट बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। प्रधानाचार्य श्री बीपी मिश्रा ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित विज्ञान मेले में पुरस्कृत छात्र छात्रों के मॉडल को देखा और उसका डेमो छात्रों से लिया। छात्रों के डेमो से संतुष्ट श्री मिश्रा ने छात्रों को अन्य विज्ञान संबंधी नवान्वेषण एवं विज्ञान मॉडल में हर प्रकार का सहयोग एवं मार्गदर्शन की बात कही और आशीर्वाद दिया। छात्रों के सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी ज्ञान की परख के लिए श्री मिश्रा ने राज्यों के नाम,राजधानी,जनप्रतिनिधियों के नाम समेत छात्र छात्राओं से  आंग्लभाषा में परिचय एवं अन्य प्रश्न पूछे। छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी गीत समेत अन्य गीत,कविता,कहानी आदि विधाओं में अपना प्रदर्शन दिखाया। तत्पश्चात श्री मिश्रा ने छात्रों से संवाद में उनको माता पिता के सम्मान करने,अनुशासित रहने एवं मन लगाकर पढाने की बात कही। छात्रों के निवेदन पर प्रधानाचार्य महोदय ने छात्रों को एक प्रेरणादायक कविता  "लहरों से डरकर नौका पार नही होती" सुनाई जिसे छात्रों ने बहुत पसंद किया। इसके पश्चात छात्रों को जूते का वितरण किया। विद्यालय के संरक्षक श्री महेंद्र मल्ल ने प्रधानाचार्य और सह समन्वयक महोदय को विद्यालय आने एवं एवं छात्रों तथा अध्यापको को मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य महोदय छात्रों के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे और  छात्रों एवं अध्यापको को भविष्य में किसी भी प्रकार के शिक्षण संबंधी सहयोग के लिए सर्वदा उपलब्ध रहने की बात कही।

आशुतोष नाथ तिवारी
प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत

विकास खंड -बैतालपुर
जनपद- देवरिया 

No comments:

Post a Comment