Thursday 7 January 2021

प्रशिक्षण प्रश्नोतरी UP_कोविड-19 परिदृश्य: विद्यालयी शिक्षा में चुनौतियों का समाधान (उत्तर प्रदेश)

निष्ठा  कार्यक्रम के अंतर्गत दिए जा रहे "UP_कोविड-19 परिदृश्य: विद्यालयी शिक्षा में चुनौतियों का समाधान (उत्तर प्रदेश)" के अंत में निम्नलिखित प्रश्न पूछे जायेंगे. अध्यापकगण को सुझाव है की सर्वप्रथम स्वयं से उत्तर देने का प्रयास करें  उसके उसके पश्चात इस पोस्ट से उत्तर का मिलान कर लें. सही उत्तर के विकल्प को लाल रंग में  लिखा गया है.प्रश्न और विकल्प का क्रम बदल सकता है.

(1) दुनिया भर में हाल ही में खोजी गई संक्रामक बीमारी कौन सी महामारी बन गई है
(i)  टाइफाइड
(ii)  इबोला
(iii)  कोविड-19
(iv)  स्वाइन फ्लू

(2) महामारी की अवधि के दौरान छात्रों के मानसिक कल्याण के मुद्दों को संभालने के लिए सबसे प्रभावी उपाय कौन सा है?
(i) निजी शिक्षक (ट्यूटर)
(ii) शिक्षक
(iii) डाक्टर
(iv) शिक्षक परामर्शदाता


(3) कोरोनावायरस के कारण होने वाला कोविड-19 रोग किस प्रकार का है?
(
i) संक्रामक
(
ii)प्रजातिगत (जेनेरिक)
(
iii) विटामिन की कमी
(
iv) वंशानुगत

(4) कोविड-19 एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैसे संचालित होता है?
(
i)  व्यायाम से
(
ii) हंसने से
(
iii) खर्राटे से
(
iv) खांसने और छिकने से

(5) विद्यालय में सामाजिक दूरी को बनाए रखने का प्रभावी तरीका है?
(
i) आय समूह के अनुसार वैकल्पिक दिवसीय विद्यालयी शिक्षा
(
ii) बोली जाने वाली भाषा के अनुसार वैकल्पिक दिवसीय विद्यालयी शिक्षा
(
iii) सामाजिक पृष्ठभूमि के अनुसार वैकल्पिक दिवसीय विद्यालयी शिक्षा
(
iv) छात्रों के क्रमांक के अनुसार वैकल्पिक दिवसीय विद्यालयी शिक्षा


(6) वैकल्पिक दिवसीय विद्यालय मॉडल को कारगर बनाने में कौन सी प्रमुख चुनौती नहीं है?
(
i) जागरूकता पैदा करना
(
ii) स्वाध्याय
(
iii) लचीलापन
(
iv) अध्ययन सामग्री

(7) छात्रवासियों (हॉस्टलर्स) के लिए सुरक्षित संगरोध (क्वारंटाइन) सुविधा की व्यवस्था शुरू करने का सही समय क्या है? 
(i) विद्यालय में प्रवेश लेने के दौरान 
(ii) विद्यालय को पुनः खोलने से पहले 
(iii)  विद्यालय शुरू होने के बाद 
(iv) आवश्यकता पड़ने पर

(8) छात्रों के अधिगम के परिणाम का समय समय पर मूल्यांकन...............और शिक्षण विधियों में मदद करता है.

(i) छात्रों की योग्यता के बारे में जानने
(
ii) छात्रों को ग्रेड देने
(
iii) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में सुधार करने
(iv) छात्रों की बुद्धि की पहचान करने


(9) छात्रों को कोरोनावायरस से बचने के संबंध में विद्यालय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कौन जिम्मेदार है?
(
i) एक प्रधानाचार्य
(
ii) शिक्षक
(
iii) माता-पिता
(
iv) सभी हित धारक

(10) किसी व्यक्ति को कोविड-19 महामारी से संक्रमित होने से बचाने की सबसे उपयुक्त विधि कौन सी है?
(
i) जागिंग  
(
ii) सामाजिक दूरी
(
iii) हाथ मिलाना
(
iv) दोस्तों के साथ गपशप करना

No comments:

Post a Comment