निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत दिए जा रहे "UP_अधिकारों की समझ, यौन शोषण और पाॅक्सो अधिनियम 2012 (उत्तर प्रदेश)" के अंत में निम्नलिखित प्रश्न पूछे जायेंगे. अध्यापकगण को सुझाव है की सर्वप्रथम स्वयं से उत्तर देने का प्रयास करें उसके उसके पश्चात इस पोस्ट से उत्तर का मिलान कर लें. सही उत्तर के विकल्प को लाल रंग में लिखा गया है.प्रश्न और विकल्प का क्रम बदल सकता है .
(1) उत्तरजीविता अधिकार में
शामिल है-
(i) मनोरंजक गतिविधियां
(ii) भोजन,कपड़ा
आश्रय
(iii माता-पिता के साथ पिकनिक
(iv) खिलौने
(2) बाल
लैंगिक शोषण की रिपोर्ट की जानी चाहिए जब.....
(i) मामला दुर्व्यवहार का हो
(ii) सभी परिस्थितियों में जैसे ही इसके बारे
में पता चले
(iii) परिवार रिपोर्ट करने के लिए सहमत हो
(iv) बाल यौन शोषण का मामला गंभीर हो
(3) किसी बच्चे को नग्न चित्र
दिखाना
(i) शारीरिक शोषण
(ii) लैंगिक शोषण
(iii) भावनात्मक दुरुपयोग
(iv) उपेक्षा
(4) बाल
लैंगिक शोषण.............. से होता है
(i) केवल लड़कों से
(ii) लड़कियों से
(iii) लड़के और लड़कियों दोनों
(iv) लड़कियों के साथ ज्यादा और लड़कों के साथ कम
(5) बच्चा कौन है कोई भी व्यक्ति ...........
(i) 6 वर्ष की आयु से कम 18 वर्ष की आयु से कम
(ii) 16 वर्ष की आयु से कम
(iii) 14 वर्ष की आयु से कम
(iv) 18 वर्ष की आयु से कम
(6) कृत्य कब एक “गुरुतर” अपराध बन जाता है
(i) जब महिलाओं द्वारा कृत्य किया गया हो
(ii) जो
व्यक्ति विश्वास या अधिकार की स्थिति में हो उसके द्वारा किया गया हो
(iii) बच्चे की वित्तीय स्थिति का लाभ उठाने के लिए कृत्य
किया गया हो
(iv) जब कृत्य एक बार किया गया हो
(7) कौन सा अधिनियम बाल शोषण
अपराधी को दंडित करने के लिए विशेष कानून है-
(i) पाक्सो अधिनियम 2012
(ii) निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
(iii) भारतीय दंड संहिता 1860
(iv किशोर
न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015
(8) अगर आपके
बच्चे के साथ हुए किसी भी लैंगिक अपराध के बारे में पता चलता है तो आप किसे
रिपोर्ट करेंगे जिला
(i) माता-पिता
(ii) जिला बाल संरक्षण इकाई
(iii) पुलिस/एस.जे.पी.यू
(iv) चाइल्ड लाइन 1098 सेवा
(9) बाल लैंगिक शोषण हो सकता है क्योंकि:
(i) बच्चे अनुशासित नहीं है
(ii) प्यार और रोमानी रिश्ते की उलझन
(iii) वित्तीय संकट
(iv) कारणों का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है
(10)एक शिक्षक बच्चे कासमर्थन कैसे कर सकता है जो अपने लैंगिक शोषण
के बारे में बात साझा कर रहा है-
(i) दुराचारी को डांटना/चेतावनी देना
(ii) बच्चे को दोष देना
(iii) सहानुभूति के साथ बच्चे की बात सुने और बात करें
(iv) दूसरों के साथ घटना पर चर्चा करना
No comments:
Post a Comment