Saturday, 17 September 2022

यदि घर के फ्रीज यानी रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाए और कमरे के दरवाजे बंद कर दिए जाएं तो क्या कमरा ठंडा हो जाएगा या और गर्म होगा(Does an open fridge cool a room?)

 थर्मोडाइनामिक्स के नियमों के हिसाब से ऊष्मा हमेशा अधिक तापमान से कम तापमान की ओर बहती है। जब

आप फ्रिज में बाहर की वस्तु रखते हैं तो उसका तापमान अधिक होता है। फ्रिज का कूलैंट यह गर्मी अवशोषित करके फ्रिज के बाहर छोड़ देता है। इस कूलैंट (एक तरह का द्रव्य) को कंप्रेस करने का काम, उसे फ्रिज में पाइपों द्वारा अंदर-बाहर घुमाने का काम कम्प्रेसर करता है।चूंकि यह कंप्रेसर बिजली से चलता है तो यह स्वयं भी गर्म हो जाता है और बाहर ही अपनी ऊर्जा उत्सर्जित करता है। फ्रिज में तापमान मापने वाले सेंसर्स भी होते हैं। अब अगर अंदर का तापमान बढ़ जाता है तो यह सेंसर्स सूचना भेजकर कम्प्रेसर को और काम करने का सिग्नल देते हैं।

         अब प्रश्न पर आते हैं। जब हम फ्रिज का दरवाजा खुला रखेंगे तो वे सेंसर्स जब तापमान मापेंगे तो वो काफी अधिक होगा क्योंकि अब कमरा भी फ्रिज के अंदर का एक भाग हो गया है। तो सेंसर कंप्रेसर को बताएगा कि अंदर गर्मी बहुत बढ़ गयी है, ज़्यादा तेज़ी से कूलैंट को चलाओ। इस कारण कंप्रेसर अधिक पावर लेगा और कूलैंट और कंप्रेसर दोनों मिलकर कमरे में ही पहले से अधिक गर्मी फेकेंगे। इसीलिए एसी में गर्मी फैंकने वाली यूनिट घर के बाहर ठंडी हवा गिराने वाली यूनिट कमरे में लगाई जाती है। इसका मतलब यह हुआ कि जो कंप्रेसर फ्रिज के भीतर का तापमान कम करता है, वही कमरे का तापमान बढ़ा देगा। एक ही मशीन एक तरफ तापमान कम करेगी दूसरी तरफ बढ़ाएगी। कोई भी मशीन 100 प्रतिशत आउटपुट नही दे सकती दुसरे शब्दों में कोई भी मशीन आदर्श नही हो सकती अतः कम्प्रेसर जितना गर्म होगा फ्रिज उससे थोड़ा कम ठंढा करेगा अर्थात गर्मी की मात्रा ज्यादा रहेगी. फ्रिज  में  में पहले से ही गर्मी है अत: दरारों से गर्म हवा आती रहेगी और इस तरह फ्रिज को खुला छोड़ देने पर धीरे-धीरे कमरे का तापमान बढ़ जाएगा।





क्या होता है बादल का फटना

यदि घर के फ्रीज यानी रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाए और कमरे के दरवाजे बंद कर दिए जाएं तो क्या कमरा ठंडा हो जाएगा या और गर्म होगा

कैसे हुआ पृथ्वी का निर्माण
चन्द्रग्रहण क्या है और कितने प्रकार का होता है

सूर्यग्रहण क्या है और कितने प्रकार का होता है


Friday, 6 May 2022

मुर्गा और लोमड़ी-पंखुड़ी पाठ दो कक्षा 3

मुर्ग़ा और लोमड़ी 

1 - उत्तर लिखो -
(क) पेड़ की डाल पर बैठे मुर्गे  से लोमड़ी ने क्या कहा ?

उत्तर- पेड़ की डाल पर बैठे मुर्गे  से लोमड़ी कहा कि- “तुम डाल पर क्या कर रहे हो ? मुर्गे तो जमीन 
पर चलते फिरते रहना चाहिए. नीचे उतर आओ.

(ख) लोमड़ी की बात सुनकर मुर्गे ने -
क्या कहा ? ----------- उत्तर- यह तो दुनिया का सबसे अच्छा समाचार है ।

क्या किया ? ............. उत्तर- मुर्गे ने अपनी गर्दन उठाकर ऐसे देखा जैसे दूर की कोई चीज देख रहा हो

2 - किसने, किससे क्या कहा ?
(
क) सभी पशु - पक्षियों में समझौता हो गया है - लोमड़ी ने मुर्गे से कहा
(
ख) कुछ शिकारी कुत्ते तेजी से इस ओर दौड़े चले जा रहे हैं - मुर्गे ने लोमड़ी से कहा
(
ग) लगता है शिकारी कुत्तों ने अभी यह समाचार नहीं सुना - लोमड़ी से मुर्गे से कहा

3 - लोमड़ी के जाने के बाद मुर्गा पेड़ से नीचे उतरा । उसने पूरी घटना अपने मित्रों को बताई । सोचों और लिखो - मित्रों ने मुर्गे से क्या-क्या सवाल किए होंगे -

उत्तर – बच्चों की सृजनशीलता ,कल्पनाशीलता को बढाने के लिए बच्चों से  बात करें की मुर्गे के दोस्तों ने क्या क्या बात की होगी?

4 - कहानी का नाम मुर्गा और लोमड़ी है तुम इस कहानी क्या नाम दोगे ?
उत्तर -
इस कहानी के कई  नाम हो सकते हैं – जैसे-  समझदार मुर्गा , धूर्त लोमड़ी,  जैसे को तैसा

5 - हमें किन किन माध्यमों से समाचार प्राप्त होते हैं ?
उत्तर - हमें समाचार अखबार (समाचार पत्र),टेलीविजन, रेडियो एवं मोबाइल के माध्यम से से प्राप्त होते हैं ।

6-
कहानी पर कक्षा में अभिनय करो -
उत्तर -बच्चों के समूह बनाकर मुर्गा और लोमड़ी कहानी का अभिनय कराया जायेगा


7 -
लोमड़ी और मुर्गे का चित्र बनाओ -
उत्तर - अध्यापक छात्रों से मुर्गे और लोमड़ी का चित्र बनाने को कहेंगे

8-
बनाओ अपना अख़बार - अपने गाँव, स्कूल और आस-पास की खबरें साफ़-साफ़ काग़ज़ पर लिख लो । खबरें चार्ट पेपर पर चिपका दो । कुछ चित्र भी बनाओ । अपने अख़बार का एक नाम भी रखो । अख़बार को कक्षा की दीवार पर चिपका दो ।
उत्तर - शिक्षक अपने निर्देशन में एक चार्ट पेपर पर यह गतिविधि करायेंगे.

Monday, 2 May 2022

क्या होता है बादल का फटना

बादल का फटना

जब किसी एक स्थान पर अचानक भारी बारिश होने लगे तो उसे बदल का फटना कहते हैं.सामान्यत: बादल फटने के कारण सिर्फ कुछ मिनट तक मूसलाधार बारिश होती है लेकिन इस दौरान इतना पानी बरसता है कि क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बदल फटने का ये मतलब नही की बदल फट गया और उसके कई टुकड़े हो गए . यदि आप एक गुबारे में पानी भरकर उसे अचानक फोड़ दें तो तो क्या होगा ? सारा पाई एक साथ अचानक एक ही स्थान पर गिर जायेगा ठीक इसी प्रकार बदल फटने की प्रक्रिया होती है  बादल फटने से पानी से भरे बादल की बूंदें तेजी से अचानक जमीन पर गिरती है. इसे फ्लैश फ्लड या क्लाउड बर्स्ट भी कहते हैं. 

बदल क्यूँ फटते हैं?

मौसम विज्ञान के अनुसार जब बादल भारी मात्रा में आद्रता यानि पानी लेकर आसमान में चलते हैं और उनकी राह में कोई बाधा आ जाती है तो काफी ज्यादा नमी वाले बादल एक जगह पर रुक जाते हैं. वहां मौजूद पानी की बूंदें आपस में मिल जाती हैं. बूंदों के भार से बादल का घनत्व बढ़ जाता है तब वो अचानक फट पड़ते हैं, यानि संघनन बहुत तेजी से होता है। इस स्थिति में एक सीमित इलाके में कई लाख लीटर पानी एक साथ पृथ्वी पर गिरता है, जिसके कारण उस क्षेत्र में तेज बहाव वाली बाढ़ आ जाती है। बादल फटने पर 100 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश हो सकती है.

क्यों ज्यादातर बादल पहाड़ों पर ही फटते हैं?

बादल फटने की घटना अक्सर धरती से करीब 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर देखने को मिलती है. पानी से भरे बादल जब हवा के साथ आगे बढ़ते हैं तो पहाड़ों के बीच फंस जाते हैं. पहाड़ों की ऊंचाई इसे आगे नहीं बढ़ने देती है. पहाड़ों के बीच फंसते ही बादल पानी के रूप में परिवर्तित होकर बरसने लगते हैं. बादलों का घनत्व  बहुत ज्यादा होने से बहुत तेज बारिश होती है. कुछ ही मिनट में 2 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो जाती है. 

क्या होता है बादल का फटना

यदि घर के फ्रीज यानी रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाए और कमरे के दरवाजे बंद कर दिए जाएं तो क्या कमरा ठंडा हो जाएगा या और गर्म होगा

कैसे हुआ पृथ्वी का निर्माण

चन्द्रग्रहण क्या है और कितने प्रकार का होता है

सूर्यग्रहण क्या है और कितने प्रकार का होता है


Friday, 15 April 2022

वंदना,प्रार्थना एवं अभियान गीत

वंदना,प्रार्थना एवं अभियान गीत 

1  हे शारदे माँ 
2  
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला
3
जयति जय जय माँ सरस्वती
4
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी
5
हमको  नवल उत्थान दो
6
वहशक्ति हमें दो दयानिधे
7
तू ही राम हैतू रहीम है
8
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
9
इतनी शक्तिहमें देना दाता
10
चन्दन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है
11
हम होंगेकामयाब एक दिन
12
हिन्द देश केनिवासी सभी जन एक हैं
13
दया कर दानभक्ति का
14
हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये
15
न हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम

हमारा राष्ट्रगीत - वन्दे मातरम् 

हमारा राष्ट्रगान - जन गण मन


भारत का राष्ट्रगान- जन-गण-मन अधिनायक(Jan gan man adhinayak jay he )

 

जन-गण-मन अधिनायक, जय हे
भारत-भाग्य विधाता ।

पंजाब-सिंध-गुजरात-मराठा-
द्राविड़-उत्कल-बंग
विंध्य-हिमाचल-यमुना-गंगा
उच्छल-जलधि-तरंग
तव शुभ नामे जागे,
तव शुभ आशिष मांगे,
गाहे तव जय गाथा
जन-गण-मंगल दायक जय हे
भारत-भाग्य विधाता।
जय हे,जय हे,जय हे,
जय जय जय जय हे!

  अन्य  प्रार्थना, वंदना और अभियान गीत हेतु यहाँ क्लिक करें.  

भारत का राष्ट्र गीत वन्दे मातरम्(vande matram)


वन्दे मातरम्वन्दे मातरम्
सुजलां सुफलाम्
मलयजशीतलाम्
शस्यश्यामलाम्
मातरम्।
वन्दे मातरम्,
वन्दे मातरम्,

शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीम्
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीम्
सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीम्
सुखदां वरदां मातरम्
वन्दे मातरम्
, वन्दे मातरम्

अन्य  प्रार्थना, वंदना और अभियान गीत हेतु यहाँ क्लिक करें.  

Thursday, 14 April 2022

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये (Hey Prabhu Aanand-Daata Gyaan Hamko Dijiye)

 हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये,

शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए ।

लीजिये हमको शरण में, हम सदाचारी बनें,

ब्रह्मचारी धर्म-रक्षक वीर व्रत धारी बनें ।

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये,

शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए ।

 

निंदा किसी की हम किसी से भूल कर भी न करें,

ईर्ष्या कभी भी हम किसी से भूल कर भी न करें ।

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये,

शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए ।

 

सत्य बोलें, झूठ त्यागें, मेल आपस में करें,

दिव्या जीवन हो हमारा, यश तेरा गाया करें ।

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये,

शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए ।

 

जाये हमारी आयु हे प्रभु लोक के उपकार में,

हाथ डालें हम कभी न भूल कर अपकार में ।

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये,

शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए ।

 

कीजिए हम पर कृपा ऐसी हे परमात्मा,

मोह मद मत्सर रहित होवे हमारी आत्मा ।

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये,

शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए ।

 

प्रेम से हम गुरु जनों की नित्य ही सेवा करें,

प्रेम से हम संस्कृति की नित्य ही सेवा करें ।

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये,

शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए ।

 

योग विद्या ब्रह्म विद्या हो अधिक प्यारी हमें,

ब्रह्म निष्ठा प्राप्त कर के सर्व हितकारी बनें ।

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये,

शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए ।

 

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये,

शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए ।

  अन्य  प्रार्थना, वंदना और अभियान गीत हेतु यहाँ क्लिक करें.  

 

दया कर दान भक्ति का (daya kar daan bhakti ka)

 भारत स्काउट एवं गाइड प्रार्थना 

दया कर दान भक्ति का,
हमें परमात्मा देना,
दया करना हमारी आत्मा को,शुद्धता देना ।

हमारे ध्यान में आओ,
प्रभु आँखों में बस जाओ,
अँधेरे दिल में आकर के,
परम ज्योति जगा देना ।

दया कर दान भक्ति का
,
हमें परमात्मा देना ।

बहा दो प्रेम की गंगा,
दिलों में प्रेम का सागर,
हमें आपस में मिल-जुल के,
प्रभु रहना सीखा देना ।

दया कर दान भक्ति का,
हमें परमात्मा देना ।

हमारा धर्म हो सेवा,
हमारा कर्म हो सेवा,
सदा ईमान हो सेवा,
व सेवक जन बना देना ।

दया कर दान भक्ति का,
हमें परमात्मा देना ।
वतन के वास्ते जीना
,
वतन के वास्ते मरना,
वतन पर जाँ फिदा करना,
प्रभु हमको सीखा देना ।

दया कर दान भक्ति का,
हमें परमात्मा देना,
दया करना हमारी आत्मा को,शुद्धता देना ।

  अन्य  प्रार्थना, वंदना और अभियान गीत हेतु यहाँ क्लिक करें.  

हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं (Hind Desh Ke Niwasi sabhi jan ek hain)

हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं,
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं ।
हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं
,
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं ।
बेला गुलाब जूही चम्पा चमेली
,
बेला गुलाब जूही चम्पा चमेली
,
प्यारे-प्यारे फूल गूंथे माला में एक हैं ।

हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं
,
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं ।

कोयल की कूक न्यारी पपीहे की टेर प्यारी,
कोयल की कूक न्यारी पपीहे की टेर प्यारी
,
गा रही तराना बुलबुल राग मगर एक है ।
गा रही तराना बुलबुल राग मगर एक है ।

हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं
,
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं ।

गंगा यमुना ब्रह्मपुत्र कृष्णा कावेरी
,
गंगा यमुना ब्रह्मपुत्र कृष्णा कावेरी
,
जाके मिल गयी सागर में हुई सब एक हैं ।
जाके मिल गयी सागर में हुई सब एक हैं ।

हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं
,
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं ।
 

  अन्य  प्रार्थना, वंदना और अभियान गीत हेतु यहाँ क्लिक करें.  

हम होंगे कामयाब एक दिन (Hum Honge Kamyab Ek Din)

हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन
हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन


हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन
हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन

होगी शान्ति चारों
होगी शान्ति चारों ओर
होगी शान्ति चारों ओर एक दिन
हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
होगी शान्ति चारों ओर एक दिन

हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन
हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन

हम चलेंगे साथ साथ
डाले हाथों में हाथ
हम चलेंगे साथ साथ एक दिन
हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम चलेंगे साथ साथ एक दिन

हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन
हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन

नहीं डर किसी का आज
नहीं भय किसी का आज
नहीं डर किसी का आज के दिन
हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
नहीं डर किसी का आज के दिन

हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन
हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन

हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन

हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन

 

अनुवाद -गिरिजा कुमार माथुर 

  अन्य  प्रार्थना, वंदना और अभियान गीत हेतु यहाँ क्लिक करें.