Saturday, 17 June 2017

टपका का डर

कक्षा दो/कलरव/पाठ 5 /टपका का डर 

बरसात का दिन था । चारों ओर पानी बरस रहा था। दादी मां का घर भींग रहा था । जल्दी ही छप्पर से पानी टपकने लगा। दादी मां परेशान हो उठी,परंतु करती भी क्या? छप्पर पुराना था। 
थोड़ी देर में ओले भी पड़ने लगे।बेर बराबर ओले। उधर एक बाघ ओलों की मार से परेशान हो उठा । कूदते- फांदते वह दादी मां के घर के पास पहुंचा।
दादी मां अंदर भात बना रही थी। चूल्हे पर पानी टपक रहा था,टप-टप ।
वह झुंझला उठी और बोलीं- "मुझे टपका से जितना डर लगता है उतना बाग से भी नहीं।"
बाघ ने सोचा- दादी माँ मुझसे तो नहीं डरती मगर टपका से डरती है। टपका  जरूर मुझसे भी बड़ा कोई जानवर होगा ! बस इतना सोचते ही बाघ घबराया और सिर पर पैर रख कर भागा ।

उपरोक्त पाठ को पढाते समय अध्यापक कहानी के अलावा,
  • बच्चों को वर्षा ऋतु के बारे में जानकारी देंगे। 
  • जंगली जानवरों के बारे में जानकारी देंगे। 
  • बरसात के मौसम में कैसा पर्यावरण रहता है इसकी जानकारी देंगे। 
  • बरसात के हानि लाभ एवं बरसात से बचाव की जानकारी देंगे। 

अभ्यास

1 इस पाठ में कौन से शब्द के अक्षरों से बने हैं लिखो
जैसे ब से बस

    बरस बोली बोली भाग बड़ा बस
म     मां मगर मुझसे प पानी पुराना परंतु पैर
    टपकने टपक टप टपका

.----------------------------------------
2 उत्तर लिखो 
प्रश्न: दादी मां क्यों परेशान थी?
उत्तर:  दादी मां बरसात में छप्पर से पानी टपकने के कारण परेशान थी।

प्रश्न: बाघ क्यों भाग गया?
उत्तर:  बाघ  इसलिए भाग गया क्योंकि उसने सोचा कि दादी मां टपका से डरती हैं। मुझ से नहीं डरती अतः टपका कोई मुझसे भी बड़ा जानवर होगा।
.----------------------------------------
3 बताओ 

(क) छप्पर टपकने पर कैसी आवाज होती है?
उत्तर: छप्पर टपकने पर टप टप की आवाज आती है।
(ख) छप्पर कौन-कौन सी चीजों से बनता है?
उत्तर: छप्पर लकड़ी,बांस, पतवार, घास, फूस आदि से बनता है।

(ग) बरसात के मौसम में क्या क्या होता है ?
उत्तर: बरसात के मौसम में, काले काले बादल आते हैं,बारिश होती है,बिजली कडकती है,ओले पड़ते हैं ।
(घ) ओले पड़ने पर तुम क्या करते हो?
उत्तर:ओले पड़ने पर हम घर में छुप जाते हैं।

(ङ) तुम्हारे घर में चूल्हे पर क्या-क्या पकाया जाता है?
उत्तर: घर में चूल्हे पर, दाल चावल रोटी सब्जी पकाई जाती है।

(च) पिताजी की मां को दादी कहते हैं। तुम अपने पिताजी की मां को क्या कहते हो ?
उत्तर: हम अपने पिताजी की मां को दादी कहते हैं । 

.----------------------------------------
4  जंगल में और क्या-क्या भीग रहा होगा? सूची बनाओ-
उत्तर: जंगल में शेर,बंदर,लोमड़ी,सियार,हाथी सभी भीग रहे होंगे


.----------------------------------------

वीडियो:  इस पाठ का क्लासरूम टीचिंग वीडियो जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा 

नोट: यदि इस पाठ से सम्बंधित कोई अन्य सुझाव,लेख,वीडियो आदि आप के पास उपलब्ध हो तो कृपया 8604208968 पर भेजें कमेन्ट बाक्स में अपना सुझाव दें


No comments:

Post a Comment