Friday, 16 June 2017

देखभाल

कक्षा दो/कलरव/पाठ चार  /देखभाल 

अध्याय चार  का नाम है देखभाल। यदि इसका ध्यान का अध्ययन करें तो इस अध्याय के माध्यम से बच्चों को ज्ञानेंद्रिया सेंस आर्गन्स की पहचान और उनके काम बताए गए हैं..आध्यापक बच्चों को इनके बारे में बता कर इन अंगों की देखभाल के बारे में बतायेंगे..

1 कौन  करे??
नीचे कुछ काम लिखे हैं जो हम करते हैं बताओ जिन्हें करने में शरीर के कौन से अंग काम आते हैं?

कूदना   ➧➧➧➧➧➨ पैर 
देखना   ➧➧➧➧➧➨ आँख 
सुनना   ➧➧➧➧➧➨  कान 
खाना    ➧➧➧➧➧➨  मुंह 
सूंघना   ➧➧➧➧➧➨  नाक 
लिखना ➧➧➧➧➧➨  हाथ 
बोलना  ➧➧➧➧➧➨ मुंह 
हंसना   ➧➧➧➧➧➨  मुँह
.----------------------------------------

2 कैसे पहचाने
यह बताओ कि इन्हें कैसे जानते और पहचानते हैं?

गर्म ठंडा     ➧➧➧➧➧➨ छूकर 
पास दूर      ➧➧➧➧➧➨ देखकर 
मोटा पतला ➧➧➧➧➧➨ देखकर 
नीला काला ➧➧➧➧➧➨ देखकर 
गंध            ➧➧➧➧➧➨ सूंघकर 
मिठास       ➧➧➧➧➧➨ खाकर 
घंटी की      ➧➧➧➧➧➨आवाज सुनकर 
गीत           ➧➧➧➧➧➨सुनकर
.----------------------------------------

3 अहा स्वाद
(क) खाने की उन चीजों के नाम लिखो जिन का स्वाद हो

मीठा      ➧➧➧➧➧➨खीर हलवा 
खट्टा       ➧➧➧➧➧➨ चटनी नींबू 
नमकीन  ➧➧➧➧➧➨नमक सब्जी 
कड़वा    ➧➧➧➧➧➨
(ख)रसोई की ऐसी चीजों की सूची बनाओ जिनसे तेज महक आती है
 
मसाला
तेल 
धनिया

.----------------------------------------
(क) हम कैसे देखभाल करते हैं अपने 

दांतो की    दातून अथवा मंजन से साफ करके
नाखूनों की सफाई करके एवं नेल कटर से काटकर
बालों की    कंघी से आंखों की पानी से धुलकर अथवा चश्मे से

(ख) हमें क्या नहीं करना चाहिए
कान में लकड़ी नहीं डालनी चाहिए 
नाक में उंगली नहीं डालनी चाहिए
आंख में
बार बार मसलना नहीं चाहिए
मुंह में बिना साफ-सफाई के खाना नहीं चाहिए


.----------------------------------------


5       अपनी सहेली या  मित्र का चेहरा अपनी कॉपी पर बनाओ
उत्तर:  यह प्रश्न कला से संबंधित है अध्यापक बंधु बच्चों को कला बनाने का प्रयास करेंगे
.----------------------------------------

वीडियो:  इस पाठ का क्लासरूम टीचिंग वीडियो जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा 

नोट: यदि इस पाठ से सम्बंधित कोई अन्य सुझाव,लेख,वीडियो आदि आप के पास उपलब्ध हो तो कृपया 8604208968 पर भेजें कमेन्ट बाक्स में अपना सुझाव दें


No comments:

Post a Comment