कक्षा दो/कलरव/पाठ3/चिड़िया रानी
चिड़िया रानी ! चिड़िया रानी!
आओ बैठो,सुनो कहानी।
मेरे आंगन में आ जाओ,
बिखरे दाने चुन-चुन खाओ,
फुदक फुदक तुम नाचो-कूदो,
प्यास लगे तो पी लो पानी ।
सखी-सहेली तुम बन जाओ,
साथ रहो तुम गीत सुनाओ,
मुझको भी उड़ना सीखलाओ,
तुम तो हो जानी-पहचानी ।
श्यामला कांत वर्मा
अर्थ: कविता में बालिका चिड़िया से कहती है कि,चिड़िया रानी इधर आओ,मेरे
पास बैठो और एक कहानी सुनो।
चिड़िया तुम मेरे आंगन में आओ और आंगन में
बिखरे हुए दाने को चुन-चुन कर खाओ। आंगन में ही तुम उधर फुदक फुदक कर नाचो और उसके बाद जब
तुम्हे प्यास लगे तो आंगन में पानी पी लो।अंतिम चार पंक्तियों में बालिका चिड़िया
से कहती है कि, तुम मेरी सहेली बन जाओ। तुम मेरे साथ ही रहो और कुछ गीत सुनाओ। बालिका
चिड़िया से कहती है कि तुम मुझे जानी-पहचानी लगती हो तुम मुझको उड़ना भी सिखाओ।
अध्यापक छात्रों को सबसे पहले कविता को उचित हाव भाव के साथ सुनाएंगे और छात्रों से उनका अनुकरण करने को कहेंगे।
कविता का अर्थ बताने के बाद अध्यापक बच्चों
से उनके घर तथा आस पास पाए जाने वाले पक्षियों के बारे में बातचीत करेंगे।
अध्यापक कक्षा में दो समूह बनाकर एक समूह से
पालतू पक्षियों के नाम पूछेंगे एवं दूसरे समूह से ना पाले जा सकने वाले पक्षियों
के नाम पूछेंगे। पाठ के अंत में अध्यापक
बच्चों को यह भी बताएंगे कि उन्हें पक्षियों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए..
जैसे कि उन्हें पक्षियों को मारना नहीं चाहिए, गर्मी के मौसम
में उनके लिए किसी बर्तन में पानी रखना चाहिए इत्यादि इत्यादि
अभ्यास 1 बताओ
(क) तुमने किस किस रंग की चिड़िया देखी है.
उत्तर: हरी चिड़िया भूरी चिड़िया नीली चिड़िया
(क) तुमने किस किस रंग की चिड़िया देखी है.
उत्तर: हरी चिड़िया भूरी चिड़िया नीली चिड़िया
(ख) चिड़िया क्या क्या खाती है?
उत्तर: चिड़िया अनाज के दाने और छोटे-मोटे कीड़े
मकोड़ों को खाती है.
(ग) चिड़िया ऐसा क्या करती है जो हम नहीं कर सकते
उत्तर : चिड़िया उड़ सकती है परंतु हम उड़ नहीं सकते
(ग) चिड़िया ऐसा क्या करती है जो हम नहीं कर सकते
उत्तर : चिड़िया उड़ सकती है परंतु हम उड़ नहीं सकते
.----------------------------------------
2: छांटकर लिखो चिड़िया
से कौन बड़ा है कौन छोटा बिल्ली,चिंटी,बकरी,मच्छर.चूहा,मक्खी,गाय,भैंस,तितली,लोमड़ी,मधुमक्खी, कुत्ता|
उत्तर:
उत्तर:
छोटा: चींटी मच्छर चूहा मक्खी तितली मधुमक्खी
बड़ा : दिल्ली बकरी गाय भैंस लोमड़ी कुत्ता
.----------------------------------------
3: पाठ में "ई" तथा
"ओ" की मात्रा वाले जो शब्द आए हैं उन्हें लिखो,जैसे;
रानी ।
उत्तर
"ई" की मात्रा वाले
शब्द: रानी,कहानी,पानी,पी,सखी,सहेली,गीत,जानी,पहचानी
ओ की मात्रा वाले शब्द: सुनो,जाओ,खाओ,नाचो,कूदो,तो, सुनाओ,रहो,मुझको,दिखलाओ.
----------------------------------------
----------------------------------------
वीडियो: इस पाठ का क्लासरूम टीचिंग वीडियो जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा
नोट: यदि इस पाठ से सम्बंधित कोई अन्य सुझाव,लेख,वीडियो आदि आप के पास उपलब्ध हो तो कृपया 8604208968 पर भेजें कमेन्ट बाक्स में अपना सुझाव दें
No comments:
Post a Comment