Thursday 26 August 2021

चुनाव पाठशाला के उद्देश्य (Objective of Chunaw Pathshala)

 चुनाव पाठशाला के उद्देश्य इस प्रकार हैं-   

1 व्यवहारिक अनुभवों के जरिये लक्ष्य समूह को मतदाता पंजीकरण, चुनावी प्रक्रिया और इससे जुड़े दूसरे विषयों के बारे में जानकारी देना;

2 प्रतिभागियों को ई.वी.एम. और वी.पी.पैट, से परिचित कराना । उन्हें यह बताना कि ई.वी.एम. मजबूत व्यवस्था है और इसके जरिये चुनावी प्रक्रिया पूरी ईमानदारी से निभाई जाती है,

3. लक्ष्य समूह को उनके वोट की कीमत बताना, और वे अपने मत देने के अधिकार का बिना किसी दबाव के. पूरे भरोसे से और पूरी नैतिकता के साथ प्रयोग कर सकें, इसमें उनकी मदद करना;

4  चुनावी साक्षरता क्लब के सदस्यों की क्षमता का समाज में चुनावी साक्षरता का प्रसार करने के लिए इस्तेमाल करना;

5 उन सभी सदस्यों का मतदाता के रूप में पंजीकरण कराना, जो उपयुक्त होते हुए भी अभी तक पंजीकृत नहीं हो पाए हैं; और

6 ऐसी सोच व समझ विकसित करना कि ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी निभाएँ और नैतिक तरीके से मतदान करें। साथ ही, इस सिद्धान्त का पालन करें कि 'हर वोट महत्त्वपूर्ण और 'कोई मतदाता न छूटे |


चुनाव पाठशाला बनाने का तरीका, सदस्य और प्रतिभागी
चुनाव पाठशाला का परिचय

No comments:

Post a Comment