Thursday 26 August 2021

चुनाव पाठशाला बनाने का तरीका, सदस्य और प्रतिभागी (Members of Chunaw Pathshala)

चुनाव पाठशाला का नाम चुनाव केन्द्र के नाम पर रखा जा सकता है। इसे बूथ लेवल ऑफिसर (बी.एल.ओ.) सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के सहयोग से बनाएँगे और वे ही इस चलाएँगे भी। बी.एल.ओ. एवं सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की यह जिम्मेदारी होगी कि वे चुनाव पाठशाला के बारे में लोगों को जागरूक करें,लोगों को इसमें शामिल होने के लिए तैयार करें और एक ऐसी निश्चित जगह का इन्तजाम करेंजहाँ पर चुनाव पाठशाला चलाई जा सके।चुनाव पाठशाला सबके लिए खुली होगी। पर इसमें नीचे लिखे समूह शामिल होंगे -

1 भविष्य के वे मतदाताजो 14 से 17 साल की उम्र के हैं और बीच में ही स्कूल छोड़ चुके हैं

18-19 साल की उम्र के नए मतदाता

3  महिलाएँ (युवा और प्रौढ़)

वरिष्ठ नागरिक

दिव्यांग जन (अगर कोई हों)

14 साल से कम उम्र के वे बच्चेजो स्कूल नहीं जाते

क्षेत्र विशेष के अन्य समूह (उदाहरण के लिए- जनजाति के लोग)

सदस्यों का नामांकन चुनाव पाठशाला सदस्यों और सम्बंधित सरकारी कर्मचारियों के अलावा गैर राजनीतिक सी.एस. ओ. और स्वयंसेवकों की मदद से किया जाएगा। नामांकन के लिए अध्यापकोंराष्ट्रीय साक्षरता मिशन (एन.एल.एम.) के कार्यकर्ताओंक्षेत्र के मतदान केन्द्र की पंचायत या नगर निकाय के कार्यकर्ताओं (जो निर्वाचित न हों) की स्वैच्छिक मदद ली जा सकती है।

बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.), संयोजक/प्रधानाध्यापक  सदस्यता का रजिस्टर तैयार करेंगे। यह रजिस्टर तैयार करना जरूरी होगा। वे हर तिमाही में जिला चुनाव अधिकारी को सदस्यता के सम्बन्ध में रिपोर्ट भेजें. रजिस्टर को अद्यतन (जिसमें अब तक की सारी जानकारियाँ दी गई हों) बनाए रखा जाना चाहिए और हर तिमाही  के अन्त में इस पर बी.एल.ओ. और संयोजक द्वारा हस्ताक्षर किए जाने चाहिए। नोडल अधिकारी के रूप में बी एल ओ तैयार करना जरूरी होगा। वे हर तिमाही में जिला चुनाव अधिकारी को सदस्यता के सम्बन्ध में रिपोर्ट भेजेंगे।

5. नोडल अधिकारी के रूप में बी.एल. ओ. अपने-अपने क्षेत्र के निर्वाचन साक्षरता क्लबों के नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे। चुनाव पाठशाला सदस्य निर्वाचन साक्षरता क्लब का सहयोग करेगा और उनका मार्गदर्शन करेगा। यह सदस्य निर्वाचन साक्षरता क्लब को क्रियाशील बनाने और सदस्यों का नामांकन कराने में बी.एल.ओ. की मदद भी करेगा।

6. संयोजक

बी.एल.ओ. समुदाय में से ही निर्वाचन साक्षरता क्लब के लिए संयोजक की पहचान करेंगे। राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के स्वयंसेवक शिक्षकों और प्रेरकों को इसमें वरीयता दी जा सकती है। चुनाव पाठशाला सदस्यों राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.)नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एन.वाई के एस) के युवा सदस्यों को इसमें बारी-बारी से संयोजक बनाया जा सकता है। इन्हें एक मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्वाचन साक्षरता समूह बनाने से पहले एक काम किया जाना जरूरी हैवह है-संयोजकों की पहचान और उनका प्रशिक्षण ।

बी.एल.ओ. खुद भी पाठशाला के संयोजक के रूप में काम कर सकते हैं। यह राज्य सरकार को तय करना है कि संयोजक कोई स्वयंसेवक होगा अथवा बी.एल.ओ. स्वयं ।संयोजक को मतदाता प्रशिक्षक कहा जाएगा। मतदाता प्रशिक्षक का काम होगा-सारी गतिविधियों का अध्ययन करके उन्हें पूरी दक्षता के साथ चुनाव पाठशाला में आयोजित करना। इसके लिए प्रशिक्षक को विशेष प्रयास व तैयारी करनी होगी। प्रशिक्षक. बी.एल.ओ. की मदद से लोगों की समस्याओं और मुद्दों की पहचान करेंगे और उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे। साथ हीप्रतिभागियों से मिलने वाले फीडबैक और सुझावों पर विचार करके उस विषय पर अपना सुझाव देंगे। मतदाता प्रशिक्षक को पंजीकरणमतदाता सूची और मतदान प्रक्रिया का अच्छा ज्ञान/जानकारी होनी चाहिए।

 

उपरोक्त चुनाव पाठशाला के दिए गए फार्मेट में जिस प्रकार के सदस्य/मतदाता  मिलते जाएँ उनके नाम रजिस्टर में जोड़ते रहें. 


चुनाव पाठशाला का परिचय
चुनाव पाठशालाऒं के उद्देश्य 

No comments:

Post a Comment