Thursday, 26 August 2021
चुनाव पाठशाला का परिचय (Introduction to Chunaw Pathshala)
हमारे देश में
निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब बनाए जा रहे हैं।
वे क्लब हर उम्र के लोगों को चुनावी साक्षरता देने के लिए काम करेंगे। खासतौर से
भविष्य के मतदाता और युवा मतदाता इसके दायरे में आएँगे। ये क्लब ऐसी गतिविधियों के
जरिये निर्वाचन साक्षरता देंगे, जो रोचक और मनोरंजक होंगी। इनका निर्वाचन साक्षरता देने का
तरीका व्यवहारिक अनुभवों पर आधारित होगा। यह सारा काम निष्पक्ष तरीके से तटस्थ
रहकर किया जाएगा। तटस्थ यानी किसी भी पक्ष में शामिल हुए बिना । उन लोगों के लिए,
जो औपचारिक शिक्षा से नहीं जुड़े हैं,
मतदान केन्द्र के स्तर पर निर्वाचन साक्षरता क्लब बनाए
जाएँगे। ये क्लब चुनाव पाठशाला' के रूप में बनाए जाएंगे। चुनाव पाठशाला मतदान केन्द्र के
स्तर पर बनेगी, और गाँव/समुदाय के सभी सदस्यों के लिए होगी। इसमें उन युवाओं पर खास ध्यान
दिया जाएगा, जिन्होंने बीच में ही स्कूली पढ़ाई छोड़ दी है। इसके साथ-साथ गाँव के दूसरे
सभी वर्गों की भी इसमें भागीदारी होगी। चूंकि इसमें सभी उम्र के लोग शामिल होंगे,
इसलिए यह जरूरी है कि जो भी गतिविधियों की जाएँ,
आसान हों और सभी सदस्य इसमें भागीदारी निभाएँ। शहरी
क्षेत्रों में भी इसका संचालन इसी तरह किया जाएगा।
चुनाव पाठशाला बनाने का तरीका, सदस्य और प्रतिभागी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment