बीआरसी अवरा चवरी पर मिशन प्रेरणा के तत्वावधान में बेसिक शिक्षा अधिकारी कि उपस्थिति में प्रधानाध्यापकों का उन्न्मुखिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा डॉक्टर आलोक पांडेय ने प्रधानाध्यापकों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(DBT) योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के बारे में बताया। डाक्टर पाण्डेय ने अल्पसंख्यक मंत्रालय कि योजनाओं ,आधार केवाईसी अपडेशन,शारदा(स्कूल हर दिन आयें) योजना के बारे में बताया. जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री स्वप्नेश मंगलम ने दीक्षा ऐप पर होने वाले प्रशिक्षण एवं दीक्षा ऐप का कक्षा में उपयोग के बारे में बताते हुए शनिवार को होने वाली क्विज में सहभागिता बढ़ाने की बात कही। एसआरजी आदित्य नारायण गुप्ता ने प्रधानाध्यापकों को कोरोना के बाद चुनौतीपूर्ण सत्र में कैसे शिक्षण किया जाए इस ओर विमर्श किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष राय ने प्रधानाध्यापकों से कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स,आधार नामांकन,उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची,पुस्तक वितरण,पेंडिंग लीव,बाल गणना आदि पर विस्तार पूर्वक विमर्श करते हुए समस्त प्रधानाध्यापकों को इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इससे पूर्व कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नवनीत चौबे, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के के अध्यक्ष श्री संजय मिश्र, ब्लाक मंत्री एवं जनपदीय कोषाध्यक्ष जी प्रकाश मणि त्रिपाठी,जूनियर शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमा त्रिपाठी, जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, ब्लाक अध्यक्ष श्री के०एन० सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री संजय मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नवनीत चौबे ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बीआरसी अवरा चौरी के समस्त स्टाफ, कंप्यूटर आपरेटर श्री विजय प्रताप एवं सहायक लेखाकार श्री बृजेश मणि त्रिपाठी, अभय मणि ,अमित,सतीश एवं प्रदीप को सक्रिय सहयोग हेतु धन्यवाद देते हुए भविष्य की ब्लाकस्तरीय कार्ययोजना के ससमय क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।।
No comments:
Post a Comment