Saturday 31 October 2020

अध्यापकों हेतु निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल का लिंक (1-15 November )

बेसिक शिक्षा परिषद के समस्त गुरुजन निष्ठा सम्बन्धी प्रशिक्षण के तीनो माड्यूल निम्लिखित लिंक के माध्यम से दीक्षा एप पर प्राप्त कर सकते हैं. एक प्रशिक्षण हेतु 5 दिन का समय विभाग ने निश्चित किया है अतः प्रशिक्षण में जल्दबाजी न करें ,एक प्रशिक्षण 3 से 5 दिन में पूर्ण करें. 

कोर्स की अवधि-  1-15 नवम्बर

प्रथम तीन कोर्स को समझने हेतु यहाँ क्लिक करें जो 16 से  30 अक्तूबर के मध्य पूर्ण कर लिया गया है.

___________________________________________
4 चौथा  प्रशिक्षण-
  शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में जेंडर आयामों का समाकलन   
दीक्षा एप पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

प्रशिक्षण के अंत में पूछे जाने वाले उत्तरों का मिलान करने के लिए यहाँ क्लिक करें-
____________________________________________

5 पांचवा  प्रशिक्षण-
  
 शिक्षण अधिगम और मूल्याङ्कन  में  आई०सी०टी० का समन्वय 
दीक्षा एप पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

प्रशिक्षण के अंत में पूछे जाने वाले उत्तरों का मिलान करने के लिए यहाँ क्लिक करें-
____________________________________________


Telegram एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

छठा  प्रशिक्षण- 
कला समेकित शिक्षा (उत्तर प्रदेश)

दीक्षा एप पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

प्रशिक्षण के अंत में पूछे जाने वाले उत्तरों का मिलान करने के लिए यहाँ क्लिक करें-


5 comments:

  1. shudh Hindi k shabdo k saath Nishtha ka h mail milaap good and thanks

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thnks a Lot..
      हार्दिक धन्यवाद

      Delete
    2. This comment has been removed by the author.

      Delete
  2. बहुत ही सुन्दर

    ReplyDelete