MS Word के शॉर्टकट की
1. बेसिक शॉर्टकट कीज़ (Basic Shortcuts)
1. Ctrl + N – नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए
2. Ctrl + O – कोई डॉक्यूमेंट खोलने के लिए
3. Ctrl + S – डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए
4. Ctrl + P – डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए
5. Ctrl + Z – पिछले किए गए कार्य को Undo करने के लिए
6. Ctrl + Y – Redo करने के लिए (Undo हटाने के लिए)
2. टेक्स्ट फॉर्मेटिंग (Text Formatting)
7. Ctrl + B – टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए
8. Ctrl + I – टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए
9. Ctrl + U – टेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए
10. Ctrl + Shift + W – केवल शब्दों को अंडरलाइन करने के लिए
11. Ctrl + Shift + D – डबल अंडरलाइन करने के लिए
12. Ctrl + Shift + K – टेक्स्ट को Small Caps में बदलने के लिए
13. Ctrl + Shift + A – सभी अक्षरों को Capital Letters में बदलने के लिए
3. एडिटिंग से जुड़ी शॉर्टकट कीज़ (Editing Shortcuts)
14. Ctrl + C – टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए
15. Ctrl + X – टेक्स्ट को कट करने के लिए
16. Ctrl + V – कॉपी या कट किए गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए
17. Ctrl + A – पूरे डॉक्यूमेंट को Select All करने के लिए
18. Ctrl + F – किसी शब्द को डॉक्यूमेंट में खोजने के लिए
19. Ctrl + H – किसी शब्द को बदलने के लिए Find & Replace
4. पैराग्राफ फॉर्मेटिंग (Paragraph Formatting)
20. Ctrl + E – टेक्स्ट को Center Align करने के लिए
21. Ctrl + L – टेक्स्ट को Left Align करने के लिए
22. Ctrl + R – टेक्स्ट को Right Align करने के लिए
23. Ctrl + J – टेक्स्ट को Justify करने के लिए
24. Ctrl + M – पैराग्राफ को Increase Indent करने के लिए
25. Ctrl + Shift + M – पैराग्राफ को Decrease Indent करने के लिए
26. Ctrl + 1 – सिंगल लाइन स्पेसिंग के लिए
27. Ctrl + 2 – डबल लाइन स्पेसिंग के लिए
28. Ctrl + 5 – 1.5 लाइन स्पेसिंग के लिए
5. नेविगेशन (Navigation)
29. Ctrl + → – अगला शब्द जाने के लिए
30. Ctrl + ← – पिछला शब्द जाने के लिए
31. Ctrl + ↓ – अगले पैराग्राफ में जाने के लिए
32. Ctrl + ↑ – पिछले पैराग्राफ में जाने के लिए
33. Ctrl + Home – डॉक्यूमेंट की शुरुआत में जाने के लिए
34. Ctrl + End – डॉक्यूमेंट के अंत में जाने के लिए
6. टेबल से जुड़ी शॉर्टकट कीज़ (Table Shortcuts)
35. Tab – अगली सेल में जाने के लिए
36. Shift + Tab – पिछली सेल में जाने के लिए
37. Alt + Shift + ↑ – पंक्ति (Row) को ऊपर ले जाने के लिए
38. Alt + Shift + ↓ – पंक्ति (Row) को नीचे ले जाने के लिए
7. अन्य महत्वपूर्ण शॉर्टकट कीज़ (Other Useful Shortcuts)
39. Ctrl + Shift + C – टेक्स्ट की Formatting Copy करने के लिए
40. Ctrl + Shift + V – टेक्स्ट की Formatting Paste करने के लिए
41. Ctrl + Shift + N – Normal स्टाइल लागू करने के लिए
42. Ctrl + Shift + L – बुलेट पॉइंट लगाने के लिए
43. F7 – स्पेलिंग और ग्रामर चेक करने के लिए
44. Shift + F3 – टेक्स्ट को लोअरकेस, अपरकेस या टाइटल केस में बदलने के लिए
8. विंडो और डॉक्यूमेंट से जुड़ी शॉर्टकट कीज़ (Window & Document Shortcuts)
45. Ctrl + W – डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए
46. Ctrl + F4 – वर्तमान विंडो को बंद करने के लिए
47. Alt + F4 – MS Word को बंद करने के लिए
No comments:
Post a Comment