Thursday 26 November 2020

न्याय पंचायत जंगल सहजौली के प्रधानाध्यापकों एवं संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन

दिनांक 26/11/2020 को देवरिया जनपद के बैतालपुर विकास क्षेत्र के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय अवराचौरी के प्रांगण में मिशन प्रेरणा के तत्वावधान में न्याय पंचायत जंगल सहजौली के प्रधानाध्यापकों एवं संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ . इसके पश्चात संकुल  शिक्षिका श्रीमती संगीता गुप्ता ने प्रार्थना कराने के बाद प्रार्थना सभा में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए क्या क्या गतिविधियाँ कराई जा सकती है इसके बारे में अध्यापकों को बताया।बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल शरण मिश्र ने मिशन प्रेरणा से संबंधित गतिविधियों एवं प्रेरणा लक्ष्य निर्धारित समय में प्राप्त करने हेतु बनाई गई कार्ययोजना पर प्रधानाध्यापक एवं संकुल शिक्षकों के साथ विमर्श किया एवं उसने आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए। 

        विकास क्षेत्र बैतालपुर के एआरपी श्री अशोक सिंह ने प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा सूची प्रेरणा तालिका एवं शिक्षकों हेतु सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह पुस्तिकाओं एवं उनके विषय वस्तु पर विस्तार से चर्चा की एवं उसके उपयोग महत्ता के बारे में बताया।  कार्यक्रम का प्रबंधन एवं संचालन प्राथमिक विद्यालय अवरा चौरी की संकुल शिक्षिका श्रीमती संगीता गुप्ता ने किया। उन्होंने प्रेरणा लक्ष्य संबंधी पुस्तिका एवं विभिन्न वर्कशीट प्रधानाध्यापकों से साझा कियाजिससे कि प्रत्येक विद्यालय पर उसी प्रकार की पुस्तिका एवं वर्कशीट अगली बैठक तक बनाई जा सके। कार्यक्रम में निम्न बिन्दुओं पर विमर्श एवं चर्चा कर कार्ययोजना बनाई गई-


1-शिक्षण संकुल में जितने भी विद्यालय हैं उनका विभाजन सभी शिक्षण संकुल के सदस्यों के मध्य कर दिया जाए।

2-शिक्षण संकुल के सदस्य सुनिश्चित करेंगे कि उनको जो विद्यालय मिले हैं उनमें सभी लोगों ने दीक्षा एप डाउनलोड कर लिया है उस पर मर्ज हो गए हैं।

3-सभी अध्यापक मानव संपदा के द्वारा अवकाश प्राप्त कर रहे हैं।

4-सभी अध्यापकों द्वारा आधारशिला ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह का अध्ययन किया जा रहा है तथा विद्यालय में उस पर चर्चा की जा रही हैम

5-प्राथमिक एवं जूनियर के सभी अध्यापकों को प्रेरणा लक्ष्य याद होना चाहिए।

6-सभी विद्यालयों में समय सारणी बनी होनी चाहिए जिसमें पहला घंटा ध्यानाकर्षण के लिए हो जिसकी अवधि 40 मिनट की होगी।

7-प्रेरणा सूची व तालिका कक्षावार सभी कक्षाओं में चस्पा होना चाहिए।

8-सभी विद्यालय अतिशीघ्र रंगाई पुताई का कार्य पूरा करा ले।

9-सभी प्रधानाध्यापक दीक्षा एप पर जो प्रशिक्षण चल रहा है उसकी समीक्षा कर ले।

कार्यक्रम में जंगल सहजौली न्याय पंचायत के संकुल शिक्षक श्री उत्तम कुमार सिंह
श्री ब्रजेश रायश्री अमिन  तथा आशुतोष नाथ तिवारी समेत न्यायपंचायत जंगल सहजौली के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। संकुल समूह की अगली बैठक का स्थल प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार निर्धारित किया गया।

 Home                   Whats App               Telegram