Saturday, 11 April 2020

लाकड़ाउन के दौरान ईपाठशाला एवं व्हाट्स एप समूह का पठन पाठन हेतु उपयोग के सन्दर्भ में सूचना


प्रिय अभिभावक/छात्र,
कोरोना
  महामारी के दृष्टिगत सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय एवं अन्य संस्थान बंद हैं. किसी भी परिस्थिति
में सरकार के निर्देशों का पालन एवं समाज के सभी लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता होंती है अथ आप सभी घरों में रहे एवं सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें..
ऐसी स्थिति में बच्चों के पठन पाठन को जारी रखने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने  #Epathshala कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को आनलाइन एवं व्हाट्स एप के माध्यम से पठन पाठन का सुझाव दिया है .प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के  सभी छात्र/अभिभावक निम्न बिन्दुओं के अनुसार कार्य करें.


1-  विद्यालय के व्हाट्स एप समूह से जुड़ जाएँ. इसके लिए मोबाइल नंबर 8604208968 या 9453161125 पर संपर्क करें
2-  जो अभिभावक/छात्र  जुड़ चुके हैं वो अन्य छात्रों को इसके लिए प्रेरित करें . जिनके पास व्हाट्स एप की सुविधा नहीं है अन्य छात्र/अभिभावक सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए यथा संभव सहयोग करें.
3-  प्रत्येक दिवस सुबह 10 बजे सम्बंधित विषय का आडियो,वीडियो,वर्कशीट और रिकार्डेड सन्देश समूह में भेज दिया जायेगा. उसी के अनुसार आप सभी को पठन पाठन करना है.
4-  बालक बालिका या अभिभावक किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु संस्था की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा से कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं.
5-  जिन अभिभावकों /छात्रों के पास  व्हाट्स एप की अनुपलब्धता है वो सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कभी 8604208968 पर काल करके घर किये जाना वाला कार्य समझ सकते हैं.

 शिक्षा का अधिकार प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है,अतः कोई ऐसा बच्चा जो हमारे प्राथमिक विद्यालय का हिस्सा न होकर किसी अन्य विद्यालय /पब्लिक स्कूल / शिशुमंदिर/संस्थान  में पढ़ता है, वो भी किसी भी प्रकार की पठन पाठन सम्बन्धी सहायता हेतु मोबाइल नंबर 8604208968 पर हमसे संपर्क/व्हाट्स एप कर सकता है.

घरों में रहें सुरक्षित रहें
धन्यवाद
आशुतोष  नाथ तिवारी 

No comments:

Post a Comment