Friday, 1 September 2017

Read for fun /CLASS-3/RAINBOW

कक्षा 3 में RAINBOW पुस्तक का प्रथम अध्याय शुरू करने से पहले का, पुनरावृति अध्याय है Read for fun ..इसमें एक सफ़ेद मुर्गी और उसके लाल एवं पीले रंग के चूजों की बच्चों हेतु कहानी है..


Read For Fun: 

A White Hen had two chicks. 

One yellow chick and one Red chick.
The red chick loved red thins.

The yellow chick loved yellow things.

One day,the red chick saw a chilly. 

it was red. he ate it up.
it was very hot. he cried, "it is hot!"


The yellow 
chick ran.
H
e got a yellow laddu for the red chick.The Red chick ate the laddu.

He was happy now.                       

अर्थ:
एक सफेद मुर्गी के दो चूजे थे.
पहला चूजा पीले रंग का था और दूसरा लाल रंग का था.
लाल रंग वाला चूजा, लाल चीजों को पसंद करता था.
पीले रंग वाला चूजा,पीली चीजों को पसंद करता था.

एक दिन लाल रंग वाले चूजे ने एक मिर्च देखी.
यह लाल थी. वह इसे  खा गया.
मिर्च बहुत तीखी (गर्म) थी.
वह चिल्लाया यह बहुत तीखी(गर्म) थी..
दूसरा चूजा दौड़ा,
वह लाल चूहे के लिए एक पीला लड्डू लेकर आया .
लाल चूजे ने लड्डू खाया.
वह अब खुश था.

.................................................
अध्यापकगण इस पाठ को पढाते समय निम्न बिन्दुओं का ध्यान रखेंगे.
1 बच्चों को ये पाठ कहानी के अलावा पहले पाठ को पढाने की तैयारी पूर्व पुनरावृत्ति का अंतिम सोपान है .
2 इस पाठ में बच्चों को कहानी का अर्थ बताने के साथ साथ लाल,पीला सफेद रंगों का ज्ञान
मुर्गी  एवं चूजे के रंग के माध्यम से बता सकते हैं..
3 साथ ही साथ तीखा मीठे स्वाद ,तीखे स्वाद आदि के बारे में भी मिर्च और लड्डू के उदाहरण से बता सकते हैं..

शब्द अर्थ:

शब्द
उच्चारण
अर्थ
white
व्हाइट
सफ़ेद
Hen
हेन
मुर्गी
Two
टू
दो
Chick
चिक
चूजा
Red
रेड
हरा
Yellow
येलो
पीला
Day
डे
दिन
Chilly
चिली
मिर्ची
happy
हैप्पी
खुश

...................................
नोट: यदि इस पाठ से सम्बंधित कोई अन्य सुझाव,लेख,वीडियो आदि आप के पास उपलब्ध हो तो कृपया 8604208968 पर भेजें या कमेन्ट बाक्स में अपना सुझाव दें .               
 (आशुतोष नाथ तिवारी )

1 comment: