Friday 8 September 2017

Early to bed /Lesson 1/CLASS-3/RAINBOW

Early to bed: कक्षा तीन के रेनबो पुस्तक का पहला पाठ एक फ्रेज है जिसे हम बच्चों को राइम के रुप में पढ़ाएंगे..

Early to bed

And early to rise,

Makes and man healthy,

Wealthy and wise..



अर्थ: जल्दी सोना और जल्दी उठना इंसान को स्वस्थ ,समृद्ध और बुद्धिमान बनाता है.


अध्यापक बच्चों को इस राइम के माध्यम से अच्छी आदतों के बारे में बतायेंगे जिसमें जल्दी सोना अर्थात देर रात तक न जागना एवं सुबह जल्दी जागना अर्थात देर सुबह तक नहीं सोना चाहिए यह बतायेंगे ..



 कविता को पढाने के लिए निचे दिए गए वीडियो का उपयोग कर सकते हैं ...


कविता बच्चों को समझाने और याद कराने के बाद अध्यापक बच्चों को निचे दिए गए चित्र के अनुसार व्यायाम(PT) के चार स्टेप (चरण) बता सकते हैं..


...................................
नोट: यदि इस पाठ से सम्बंधित कोई अन्य सुझाव,लेख,वीडियो आदि आप के पास उपलब्ध हो तो कृपया 8604208968 पर भेजें या कमेन्ट बाक्स में अपना सुझाव दें .               
 (आशुतोष नाथ तिवारी )

No comments:

Post a Comment