Friday, 22 December 2017

श्री आशुतोष नाथ तिवारी और खुर्शीद अहमद राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के लिए जिला देवरिया से चयनित

श्री आशुतोष नाथ तिवारी और खुर्शीद अहमद राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के लिए जिला देवरिया से चयनित-
डाईट रामपुर कारखाना द्वारा आयोजित कहानी सुनाओ प्रतियोगिता 2017-18 के लिए विजेता की घोषणा करते हुए श्री आशुतोष नाथ तिवारी और श्री खुर्शीद अहमद को चयनित किया गया .
दोनों शिक्षक प्रतियोगिता के अगले चरण में  लखनऊ में राज्य स्तर पर
प्रतियोगिता में देवरिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे . डाईट देवरिया के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री धर्मेन्द्र पाण्डेय ने दोनों प्रतिभागियों को बढियाँ प्रेषित करते हुए राज्य स्तर पर सफलता हेतु शुभकामनायें प्रेषित की.

Saturday, 25 November 2017

Tea Pot / RAINBOW/Lesson 2/CLASS-3

इस कविता को बच्चों को अर्थ सहित सस्वर वाचन कराने के साथ साथ अध्यापक छात्रों को चाय की केतली कैसी होती है एवं चाय कैसे बनाई जाती है,इसके बारे में बताएँगे.
अर्थ:-
 I am a little tea pot,
(मैं एक छोटी केतली हूँ) 
Short and stout,
नाटी और मजबूत )
This is my handle,
(यह मेरा हैंडल(हत्था) है,
And this is my spout,

When the water boiling,
(
जब पानी उबलने लगता  है,)
Hear me shout,
(तो मेरा शोर सुनाई देता है )
Just Lift me up   
(मुझे ऊपर उठाओ )    
And pour me out.

(और बाहर उड़ेल लो )
कठिन और नए शब्द 
शब्द
उच्चारण
अर्थ
Little
लिटिल
छोटा
Teapot
टी पाट
केतली /चायदानी
Short
शोर्ट
नाटी
stout
स्टाउट
मजबूत
My
माई
मेरा
Handle
हैंडल
हत्था
Spout
स्पाउट
टोंटी
When
व्हेन
जब
Boil
ब्वायल
उबलना
Hear
हियर
सुनना
Shout
शाउट
शोर
Lift
लिफ्ट
उठाना
Up
अप
ऊपर
Pour
पोवर
उडेलना
Out
आउट
बाहर

Fill in the blanks:
(1)  I am a little tea pot.       
(2)  This is my handle.
(3)  This is my spout.     
(4)  Hear me shout

Wednesday, 1 November 2017

LETS'S GO TO SCHOOL/RAINBOW/CLASS-4/Lesson 1


School,school ,go to school
Rise early and go to school
School is a place,where we learn
School is a temple where we pray,
Enjoy our lives every day
We learn moral values in the school,
Filled with Treasures,the school is cool.


v  
इस कविता के माध्यम से अध्यापक बच्चों को सुबह जल्दी उठने एवं रोज स्कूल जाने की शिक्षा
    
देंगे.
  v  अध्यापक छात्र को स्कूल के लाभ एवं स्कूल में बच्चे क्या क्या सीखते हैं इसका वर्णन इस
   
कविता के माध्यम से करेंगे.
अर्थ:
स्कूल,स्कूल,चलो स्कूल
.
जल्दी उठो और चलो स्कूल.
स्कूल एक जगह है,जहाँ हम सीखते हैं.
स्कूल एक मंदिर  है,जहाँ हम प्रार्थना करते हैं,
अपने  प्रत्येक दिन का आनंद लेते हैं.
हम स्कूल में नैतिकता सीखते हैं,
खजानों  से भरा, स्कूल अच्छा है .

शब्द
उच्चारण
अर्थ
Rise early
राइज अर्ली
जल्दी उठाना
Place
प्लेस
स्थान
Temple
टेम्पल
मंदिर
Learn
लर्न
सीखना
Pray
प्रे
प्रार्थना करना
Enjoy
एंजॉय
आनंद
Moral Value
मोरल वैल्यू
नैतिकता
Treasures
ट्रीजर
खजाना

Answer the Following Questions:
Ques: Should we be late to school?
Ans: No we should not late to school.
Ques: Why do we go to school?
Ans: We go to school for learning ?
Ques: What do we learn in school?
Ans:  we learn moral values in the school.
Ques: Do you like your school? Why?
Ans: Yes I like my school because,I meet my friends in the school and play.


Fill in the Blanks:
1 We should rise early and go to school.
2 School is a place where we learn
3 School is a temple where we pray
4 We learn moral values from the school

Sunday, 22 October 2017

SOUND 1/ RAINBOW/Lesson 1/CLASS-3


इस अध्याय में अध्यापक छात्रों को विभिन्न ध्वनियों (SOUNDS) के बारे में बतायेंगे. ध्वनियों से सम्बंधित यह पहला अध्याय है अतः इसमें ऐसी ध्वनियों के बारे में बताया जायेगा जिसके मध्य “a” आया हो अर्थात शब्द के हिंदी उच्चारण में “ऐ” आएगा जैसे मैन,कैट,रैट...आदि



 
शब्द
उच्चारण
अर्थ
Mat
मैट
चटाई
Cap
कैप
टोपी
Van
वैन
गाडी /वैन
Tap
टैप
नल
Man
मैन
आदमी
Cat
कैट
बिल्ली

Read aloud : (अध्यापक  छात्रों  को निम्न शब्दों का उच्चारण उचे आवाज में करने के लिए कहेंगे)
an
Fan (फैन)
Van(वैन)
Man(मैन)
Pan(पैन)
ap
Cap(कैप)
Tap(टैप)
Map(मैप)
Lap(लैप)
at
Bat(बैट)
Cat(कैट)
Hat(हैट)
Rat(रैट)

Now we sing: (अध्यापक  छात्रों  को निम्न पंक्तियों  को  उचे आवाज में गाने के लिए  उच्चारण  सहित  बतायेंगे  तथा बच्चे  उसे  दोहराएंगे )
Sam is a man
He has a van
The van has a fan
सैम इज अ मैन
ही हैज अ वैन
द वैन हैज अ फैन
I am a rat
I have a hat
I sat on a mat
आई एम  अ रैट
आई हैव अ हैट
आई सैट आन अ मैट
Look and read: (अध्यापक  पुस्तक में लिखी निम्न पंक्तियों को पढ़ेंगे एवं छात्रों कोअपने साथ दोहराने के लिए कहेंगे .यह बच्चों को ध्वनियों (SOUND) के अभ्यास में सहायक होगा .)

1
A Cat sat on the mat
अ कैट सैट आन द मैट
2
The man is in the van
द मैन इज इन द वैन
3
A rat in on the bat
अ रैट इज आन द बैट

Match the words of list “A” with the same sounding word of list “B” (अध्यापक कालम A और कालम B के एक जैसे ध्वनियों वाले आवाजों को मिलाएं)                           
FAN
VAN
TAP 
CAP
BAG
TAG
BAT 
RAT

Fill in the blanks (man,fan,rat,sat)
(अध्यापक   दिए हुए  4  शब्दों में सही शब्द खाली स्थान में भर कर  सही वाक्य बनायेंगे और छात्रों को बतायेंगे)
1  sam  is  a   man
2 The van has a fan           
3  I am a  rat              
4  I sat on a mat                              

Make a correct word from the jumbled letters given below:
(अध्यापक पुस्तक में दिए हुए शब्दों को सही क्रम में लगाकर निम्न के अनुसार सही शब्द बनायेंगे और छात्रों को बतायेंगे )

Jumbled letters
Correct word
nav
van
atm
mat
nma
Man
nfa
fan
sta
Sat
pat
tap